" दिल बेहतरीन शायरियाँ "
Hi दोस्तों , दिल एक ऐसी चीज है जिससे दुनिया के सारे अच्छे काम होते है और दोस्तों जितने भी बुरे काम होते है वो हमारे दिमाग के द्वारा होते है , दिल हमेशा साफ होता है और दिमाग में हमेशा खुरापात भरी होती है । दोस्तों प्यार की दुनिया में दिल राजा होता है , इसकी अनुमति के बिना किसी को किसी से प्यार हो ही नहीं सकता ।Best dil shayari ka collection .दिमाग से कभी प्यार नहीं होता उससे हमेशा मतलब निकलता है इसीलिए दोस्तों हमेशा दिल की सुनो और दिल की शायरियाँ हमारी साइट पर पढ़ते रहिये।
Hi दोस्तों , दिल एक ऐसी चीज है जिससे दुनिया के सारे अच्छे काम होते है और दोस्तों जितने भी बुरे काम होते है वो हमारे दिमाग के द्वारा होते है , दिल हमेशा साफ होता है और दिमाग में हमेशा खुरापात भरी होती है । दोस्तों प्यार की दुनिया में दिल राजा होता है , इसकी अनुमति के बिना किसी को किसी से प्यार हो ही नहीं सकता ।Best dil shayari ka collection .दिमाग से कभी प्यार नहीं होता उससे हमेशा मतलब निकलता है इसीलिए दोस्तों हमेशा दिल की सुनो और दिल की शायरियाँ हमारी साइट पर पढ़ते रहिये।
Dil shayari in hindi
"maine tumhe apna dil diya wo theek tha,
mere dil ne bhi tumhare dil ko dil de diya."
---
Zakham dil shayari
न हम रहे दिल लगाने के काबिल
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल
लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल
लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल
---
Patthar dil shayari
Patthar dil shayari
काश उसे चाहने का अरमान न होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता।
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता।
Patthar dil insan shayari
---
Dil ka satana shayari
Dil ka satana shayari
अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का,
याद आता है हमें हाय... ज़माना दिल का,
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह,
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का
याद आता है हमें हाय... ज़माना दिल का,
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह,
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का
---
Jala dil shayari
"अजीब अंधेरा है ऐ इश्क़ तेरी महफ़िल में
किसी ने दिल भी जलाया तो रोशनी ना हुई"
---
Best dil quotes in hindi
अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ,
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ
---
तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओं को,
बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में
बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में
---
Nadan dil shayari
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा।
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा।
---
"अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का
याद आता है हमें हाय... ज़माना दिल का
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का"
"अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का
याद आता है हमें हाय... ज़माना दिल का
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का"
---
Dil aur andhera shayari
मानिंद-ए-शमां यूँ तो जले हैं तमाम उम्र,
लेकिन हमारे दिल के अँधेरे न कम हुए
लेकिन हमारे दिल के अँधेरे न कम हुए
---
Dil ki gujarish shayari
फिर वही दिल की गुज़ारिश
फिर वही उनका ग़ुरूर
फिर वही उनकी शरारत
फिर वही उनकी शरारत
फिर वही मेरा कुसूर
Fir vahi dil ki gujarish
Fir vahi dil ki gujarish
fir vahi unka guroor
fir vahi unki shararat
fir vahi mera kusoor
---
Bekarar dil shayari
ले गया छीन के कौन आज तेरा सब्र-ओ-करार,
बेक़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी
बेक़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी
---
Bekarar dil status
"ना पूछ दिल की हक़ीक़त मगर ये कहता है
कि वो बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया"
"ना पूछ दिल की हक़ीक़त मगर ये कहता है
कि वो बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया"
---
Khali dil shayari
इश्तेहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किरायेदार निकला
वो जो आया था किरायेदार निकला
---
Dil hidden dard shayari
मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया,
जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने
जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने
---
Tadap dil shayari
चलो दिल की अदला-बदली कर लें,
तड़प क्या होती है समझ जाओगे।
तड़प क्या होती है समझ जाओगे।
---
"राज़-ए-हक़ीकत जानने वाले देखिये क्या कहते हैं
दिल को मेरा दिल नहीं उनकी तमन्ना कहते हैं"
"राज़-ए-हक़ीकत जानने वाले देखिये क्या कहते हैं
दिल को मेरा दिल नहीं उनकी तमन्ना कहते हैं"
---
दिल लेके मुफ्त कहते हैं कुछ काम का नहीं,
उल्टी शिकायतें हुईं अहसान तो गया
उल्टी शिकायतें हुईं अहसान तो गया
---
Dil status in hindi
Dil status in hindi
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी,
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।
---
Dil love shayari hatke
Dil love shayari hatke
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में
---
Dil gum shayari
"रूकता भी नहीं ठीक से चलता भी नहीं
यह दिल है कि तेरे बाद सँभलता ही नहीं"
"रूकता भी नहीं ठीक से चलता भी नहीं
यह दिल है कि तेरे बाद सँभलता ही नहीं"
---
Dil par chot shayari
दिल पर चोट पड़ी है तब तो आह लबों तक आई है,
यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं।
यूँ ही छन से बोल उठना तो शीशे का दस्तूर नहीं।
---
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है
बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है
---
Pagal dil shayari
Pagal dil shayari
दिल पागल है रोज़ नई नादानी करता है
आग में आग मिलाता है फिर पानी करता है।
आग में आग मिलाता है फिर पानी करता है।
---
Dil status in hindi
"समझा ना कोई दिल की बात को
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया"
Dil status in hindi
"समझा ना कोई दिल की बात को
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया"
---
Dard dil shayari
Dard dil shayari
दिल से ख़याल-ए-सनम भुलाया न जाएगा,
सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा
सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा
---
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है,
वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया
वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया
---
Dil quotes in hindi
Dil quotes in hindi
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ
Mohabbat nahi hai naam sirf pa lene ka
bichad ke bhi aksar dil dhadkte hai sath-sath
---
Dil ka dard shayari in hindi
"दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया
दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे
शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया"
---
शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज
किया जाता है,
चेहरे का क्या, वो तो किसी भी
हादसे मे बदल सकता है।
किया जाता है,
चेहरे का क्या, वो तो किसी भी
हादसे मे बदल सकता है।
---
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है
---
Toota dil shayari in hindi
रौशनी में कुछ कमी रह गई हो तो बता देना
ऐ सनम दिल आज भी हाजिर है जलने को।
ऐ सनम दिल आज भी हाजिर है जलने को।
---
"तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे
पर नींद न आये तो मैं क्या करू"
"तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे
पर नींद न आये तो मैं क्या करू"
---
ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
---
इश्क़ हारा है तो दिल थाम के क्यों बैठे हो,
तुम तो हर बात पर कहते थे कोई बात नहीं
तुम तो हर बात पर कहते थे कोई बात नहीं
---
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।
---
"मेरी यादो में तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो
मेरे ख्यालो में तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो
दिल मेरा धड़क के पुछे बार बार एक ही बात
मेरी जान में तुम हो या मेरा जान ही तुम हो"
"मेरी यादो में तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो
मेरे ख्यालो में तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो
दिल मेरा धड़क के पुछे बार बार एक ही बात
मेरी जान में तुम हो या मेरा जान ही तुम हो"
---
तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे
---
"अधूरी सी कहानी दिल की और पूरा प्यार तुम
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम
अनछुआ दिल का कोना और रुह मे घुला एहसास तुम"
"अधूरी सी कहानी दिल की और पूरा प्यार तुम
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम
अनछुआ दिल का कोना और रुह मे घुला एहसास तुम"
---
दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं,
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं
---
"उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया
क्या हुआ हम हुए जो उदास
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया"
"उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया
क्या हुआ हम हुए जो उदास
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया"
---
Ujda dil shayari
फिर नही बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते हैं,
कब्रे जितनी भी सजा लो पर जिन्दा कोई नही होता
कब्रे जितनी भी सजा लो पर जिन्दा कोई नही होता
---
"Unhonne Hamen Aajamaakar Dekh Liya
Ik Dhokha Hamane Bhi Kha Kar Dekh Liya
Kya Hua Ham Hue Jo Udaas
Unhonne To Apana Dil Bahala Ke Dekh Liya"
"Unhonne Hamen Aajamaakar Dekh Liya
Ik Dhokha Hamane Bhi Kha Kar Dekh Liya
Kya Hua Ham Hue Jo Udaas
Unhonne To Apana Dil Bahala Ke Dekh Liya"
---
Toota dil shayari
Toota dil shayari
तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया
Tera naam tha aaj ajnabi ki juban par
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया
Tera naam tha aaj ajnabi ki juban par
baat jara si thi par dil ne bura maan liya
---
"कभी किसी के दिल से खिलवाड़ मत करना
कभी किसी के दिल का दर्द मत बनना
जो न दे सको किसी का साथ जिंदगी भर
कभी किसी से झूठा प्यार मत करना"
"कभी किसी के दिल से खिलवाड़ मत करना
कभी किसी के दिल का दर्द मत बनना
जो न दे सको किसी का साथ जिंदगी भर
कभी किसी से झूठा प्यार मत करना"
---
Dil attitude shayari
काश की खुदा ने दिल शीशे के बनाये होते,
तोड़ने वाले के हाथों में जख्म तो आए होते
तोड़ने वाले के हाथों में जख्म तो आए होते
---
"क्यों कभी किसी के काबिल न हो सका
खुशी में खुद अपनी शामिल न हो सका
वो दाखिल होता गया मुझ में हर दफ़ा
मैं अपने ही दिल में दाखिल न हो सका"
खुशी में खुद अपनी शामिल न हो सका
वो दाखिल होता गया मुझ में हर दफ़ा
मैं अपने ही दिल में दाखिल न हो सका"
---
Dil shayari in hindi
Dil shayari in hindi
इजहार-ए-इश्क करूं या पूछ लूं तबियत उनकी,
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का
---
याद करते है तुम्हे तन्हाई मे
दिल डूबा है ग़मों की गहराई मे
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में
दिल डूबा है ग़मों की गहराई मे
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में
---
Love dil shayari
Love dil shayari
यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को
Yun tasalli de rahe hai hum dil-a-beemar ko
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को
Yun tasalli de rahe hai hum dil-a-beemar ko
jis tarah thame koi girti hui deewar ko
---
नर्म रेशमी जुल्फें तुम्हारी
इन जुल्फों को अब सुलझाये कौन
सब कहते हैं दिल तो पागल है
अब पागल को समझाये कौन
---
Kathor dil shayari in hindi
नर्म रेशमी जुल्फें तुम्हारी
इन जुल्फों को अब सुलझाये कौन
सब कहते हैं दिल तो पागल है
अब पागल को समझाये कौन
---
Kathor dil shayari in hindi
तू भी खामख्वाह बढ़ रही है ऐ धूप,
इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं रहे
इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं रहे
---