दोस्तों शायरियाँ पढ़ना किसे पसंद नहीं, सभी को शायरियाँ पढ़ना अच्छा लगता है। आज हमने इस आर्टिकल में बहुत अच्छी लव शायरिओं का हिंदी और अंग्रेजी में संकलन किया हैं। आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और एक अच्छी सी शायरी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
दुनिया की भीड़ में तुझे याद कर सकूँ कुछ पल
अजनबी राहों की तरफ कदम मोड़ता हूँ
Love shayari in hindi,hindi/english shayari
दुनिया की भीड़ में तुझे याद कर सकूँ कुछ पल
अजनबी राहों की तरफ कदम मोड़ता हूँ
---
हमसे पूछो किसीको खोने का ग़म क्या होता है
हँसते हँसते रोने का दर्द क्या होता है
खुदा उसी से क्यों मिला देता है हमें
जिसका साथ किस्मत में नहीं होता है
हँसते हँसते रोने का दर्द क्या होता है
खुदा उसी से क्यों मिला देता है हमें
जिसका साथ किस्मत में नहीं होता है
---
Love is a lot like a backache
it doesn’t show up on X-rays, but you know it’s there
George Burns
---
दिल पे बोझ लेकर तू मुलाकात को न आ
मिलना है इस तरह तो बिछड़ना कबूल है
मिलना है इस तरह तो बिछड़ना कबूल है
---
एक सुकून सा मिलता है तुझे सोचने से भी
फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है
फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है
love shayari in hindi
हाल-ए-दिल अब तो बताना मुश्किल हो गया है
दर्द-ए-दिल भी अब छुपाना मुश्किल हो गया है
दर्द-ए-दिल भी अब छुपाना मुश्किल हो गया है
---
You always know exactly what to say to make me feel better.
---
आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराये
हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये
---
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो
---
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में
नजर अंदाज जितना करो
नज़र उस पे ही पड़ती है
नजर अंदाज जितना करो
नज़र उस पे ही पड़ती है
Romantic shayari
I can't seem to get you out of my head, no matter how hard I try
---
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है
---
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है
क्या बताये ये राज़ कैसा है
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है
क्या बताये ये राज़ कैसा है
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है
---
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि वो
साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं
साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं
---
hope that someday we'll look back on our relationship
and our only regret will be that we wish we had started it sooner.
Love shayari in hindi for girlfriend
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है
---
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो
किस लिए देखती हो आईना
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो
किस लिए देखती हो आईना
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो
---
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी
---
I never imagined I could love you any more
than I already do, but I was wrong
---
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते
Love story shayari
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर
---
I might as well call you Google
because you are everything I'm looking for
---
अधूरी है जिंदगी
अधूरे है है हम
सब ने तो साथ छोड़ दिया
बस रह गया तेरा गम
अधूरे है है हम
सब ने तो साथ छोड़ दिया
बस रह गया तेरा गम
---
Chocolates are incomparable to your sweetness
Roses can’t compete with your beauty and loveliness
I love you for being you.
Roses can’t compete with your beauty and loveliness
I love you for being you.
---
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो
Romantic love shayari in hindi
I've been missing you for the past 24 hours,
1450 minutes, and 87400 seconds
---
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए
---
My heart fell in love with your smile
My mind got attracted towards your eyes
And I am totally mad at you babe
I love you so much!
My mind got attracted towards your eyes
And I am totally mad at you babe
I love you so much!
---
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ
---
The concept of soulmates seemed
so far-fetched to me until I met you
Pyar ki shayari
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया
---
रब से आपकी खुशीयां मांगते है
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
सोचते है आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
सोचते है आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है
---
वो रात दर्द और सितम की रात होगी
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी
---
You aren’t just my moon, stars, and sun
You are my entire universe
---
तू चाँद मे सितारा होता
आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता
आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता
True love shayari
हर दर्द की दवा हो तुम
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जा
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जा
---
I'm counting down the minutes until
I can see you again
---
शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे
---
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
Pyar bhari shayari love
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
है जो पास उसे संभाल के रखना
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
है जो पास उसे संभाल के रखना
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता
---
If my life was a puzzle, you'd be
the final piece that ties it all together
---
Maine tumse hamesha
Pyaar hi kya hai
Chahe kaisa bhi waqt aur
Kaisa bhi mousam raha ho
Pyaar hi kya hai
Chahe kaisa bhi waqt aur
Kaisa bhi mousam raha ho
---
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा
---
Jab main tumhare
Paas hota hu
Tab main bohot
Jyada hota hu
Paas hota hu
Tab main bohot
Jyada hota hu
Love shayari for gf
The thought of being with you is the only thing
that gets me through a rough day
---
हर सुबह की धूल कुछ याद दिलाती है
हर फूल की खुशबू जादू जगाती है
चाहो या न चाहो कितना भी पर
सुबह-सुबह आपकी याद आती है
हर फूल की खुशबू जादू जगाती है
चाहो या न चाहो कितना भी पर
सुबह-सुबह आपकी याद आती है
---
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा
---
जब सुना तुम भी मुझे याद किया करते हो
क्या कहूं हद न रह, कुछ मेरी हैरानी की
क्या कहूं हद न रह, कुछ मेरी हैरानी की
---
Reaching for your hand brings me such joy
and knowing that you are mine forever brings me peace.
Mohabbat shayari
जब भी सतायेगी मुझे मेरे सनम जो तेरी याद
लिख ही डालूंगा कलम से अपने दिल का हाल
लिख ही डालूंगा कलम से अपने दिल का हाल
---
जाने क्यूँ आजकल, तुम्हारी कमी अखरती है बहुत
यादों के बन्द कमरे में, ज़िन्दगी सिसकती है बहुत
यादों के बन्द कमरे में, ज़िन्दगी सिसकती है बहुत
---
देख लेना आयेगी झकझोरने यादों की शाम
तेरी धड़कन भी पुकारेगी जुबा पर मेरा नाम
तेरी धड़कन भी पुकारेगी जुबा पर मेरा नाम
---
It’s funny how someone so many miles
away can make me feel better than everyone around me right now
---
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में जिन्दगी की शाम हो जाए
न जाने किस गली में जिन्दगी की शाम हो जाए
Pyar mohabbat shayari love
है गुज़ारिश नहीं संभालता ये इश्क़ हमसे
अब तो टूट कर बाहो में बिखर जाने दो
अब तो टूट कर बाहो में बिखर जाने दो
---
न करता सिकायत जमाने से कोई
अगर मान जाता मनाने से कोई
किसी को क्यूँ याद करता कोई
अगर भूल जाता भुलाने से कोई
अगर मान जाता मनाने से कोई
किसी को क्यूँ याद करता कोई
अगर भूल जाता भुलाने से कोई
---
I miss gazing into your eyes and telling you
how much I love you. Come back soon
---
जिंदगी के वह लम्हे खास बन जाते हैं
जिंदगी के वह लम्हे खास बन जाते हैं
जब हम आपसे बात कर लेते हैं
---
तेरी दुआओं का असर है, जो अब तक मैं सलामत हूँ
तेरी आँखों की नमी नहीं, हाथों की लकीरों में बस्ता हूँ
मैं जानता हूँ जान-ए-जहाँ, तुझे बस मोहब्बत है मुझ से
तेरी साँसों की राह पकड़…., तेरी रूह में बस्ता हूँ
तेरी आँखों की नमी नहीं, हाथों की लकीरों में बस्ता हूँ
मैं जानता हूँ जान-ए-जहाँ, तुझे बस मोहब्बत है मुझ से
तेरी साँसों की राह पकड़…., तेरी रूह में बस्ता हूँ
---
तेरे प्यार का हर कर्ज अदा करेंगे
मर के भी तुमसे वफा हम करेंगे
ए खुदा रख सलामत मेरे महबूब को
उसके हिस्से की दुआ भी हम करेंगे
तेरे प्यार का हर कर्ज अदा करेंगे
मर के भी तुमसे वफा हम करेंगे
ए खुदा रख सलामत मेरे महबूब को
उसके हिस्से की दुआ भी हम करेंगे
---
There is no girl prettier, smarter, funnier
and that I miss more than you
This is why I desperately want you to come back
---
तेरे प्यार का कैदी हमें बना लो
उम्र कैद की सजा सुना दो
रह लेंगे दिल के एक कोने में
बस तुम हमें अपना बना लो
दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी को आज का ये शायरी वाला कलेक्शन बहुत पसंद आया होगा। आप इस साइट को ऐसे ही अपना प्यार देते रहें जिससे हमें आपके लिए रोज नए लेख लिखने का मोटिवेशन मिलता रहता है। यदि आपके पास भी अच्छी शायरियाँ हैं तो उन्हें हमारे साथ नीचे कमेंट में जरूर शेयर करें जिससे इस साइट पर आने वाले विज़िटर्स भी इसका फायदा ले सकें।
तेरे प्यार का कैदी हमें बना लो
उम्र कैद की सजा सुना दो
रह लेंगे दिल के एक कोने में
बस तुम हमें अपना बना लो
दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी को आज का ये शायरी वाला कलेक्शन बहुत पसंद आया होगा। आप इस साइट को ऐसे ही अपना प्यार देते रहें जिससे हमें आपके लिए रोज नए लेख लिखने का मोटिवेशन मिलता रहता है। यदि आपके पास भी अच्छी शायरियाँ हैं तो उन्हें हमारे साथ नीचे कमेंट में जरूर शेयर करें जिससे इस साइट पर आने वाले विज़िटर्स भी इसका फायदा ले सकें।