Hello Friends दोस्तों इस संसार में बाहर जो कुछ भी दिखता है केवल एक दिखावा है , महंगे से महंगा शौक भी आप कर रहे है तो आप ये नहीं कह सकते है आपकी ज़िन्दगी अच्छी है क्यूंकि ज़िन्दगी हमारे अंदर है न कि बाहर। हमारे ऊपर ज़िन्दगी के सभी रंग-ढंग का असर पड़ता है और उसी हिसाब से हम अपनी ज़िन्दगी जीते है, ज़िन्दगी को अच्छा बनाने के लिए प्यार-दुलार ये सबसे पहले महत्व रखता है। आज आप हमारे इस आर्टिकल में ज़िन्दगी के ऊपर शायरियाँ पढ़ेंगे - ज़िन्दगी कोट्स इन हिंदी ,ज़िन्दगी स्टेटस इन हिंदी।
Zindagi shayari in Hindi
"पल फुर्सतों के ज़िंदगी से छाँट लेते हैं
चलो ना थोडी खुशियाँ ,थोडे आँसू बाँट लेते हैं"
---
हद ए शहर से निकली तो गाँव गाँव चली
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली
"वो जिसकी याद मे हमने
खर्च दी जिन्दगी अपनी
वो शख्श आज मुझको
गरीब कह के चला गया"
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
Zindagi shayari in Hindi
"पल फुर्सतों के ज़िंदगी से छाँट लेते हैं
चलो ना थोडी खुशियाँ ,थोडे आँसू बाँट लेते हैं"
zindagi gulzar hai
---
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली
---
"वो जिसकी याद मे हमने
खर्च दी जिन्दगी अपनी
वो शख्श आज मुझको
गरीब कह के चला गया"
"मोहब्बत की शतरंज में वो बड़ा चालाक निकला
दिल को मोहरा बना कर हमारी जिन्दगी छीन ली"
दिल को मोहरा बना कर हमारी जिन्दगी छीन ली"
---
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
---
"तेरी आँखों के जादू से
तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़
उसे भी जीना सिखा देती हैं
जिसे मरने का शौक़ हो"
तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़
उसे भी जीना सिखा देती हैं
जिसे मरने का शौक़ हो"
---
अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है
---
ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुस्कुराहटें उधार दे दे
अपने आ रहे है मिलने की रश्म निभानी है
"मन ख्वाहिशों मे अटका रहा
और ज़िन्दगी हमें जी कर चली गई"
और ज़िन्दगी हमें जी कर चली गई"
---
अपने आ रहे है मिलने की रश्म निभानी है
---
शुक्रिया ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया
Best shayari on Zindagi
"जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है जिन्दगी
मिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्र नहीं होती"
मिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्र नहीं होती"
---
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया
---
"यूँ ना छोड़ जिंदगी की किताब को खुला
बेवक्त की हवा ना जाने कौन सा पन्ना पलट दे"
बेवक्त की हवा ना जाने कौन सा पन्ना पलट दे"
---
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे दिली से हम
लो आज हमने छोड़ दिया रिश्ता ए उमीद
लो अब कभी किसी से गिला ना करेगे हम
---
"किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी कैसी है
मैने मुसकूरा कर कहा पता नही अब कोइ खास तालूख नही रखती"
मैने मुसकूरा कर कहा पता नही अब कोइ खास तालूख नही रखती"
---
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल
अगर ज़िन्दगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा
---
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी
"तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर
मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ"
मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ"
---
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी
---
"मेरी ज़िन्दगी में खुशिया तेरे बहाने से
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से"
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से"
---
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना
---
"Zamaane Ka Bhaar Zara Dil Se Utaar Le
Nanhi Si To zindagi Hai Yaar, Hans Ke Gujaar Le"
Nanhi Si To zindagi Hai Yaar, Hans Ke Gujaar Le"
---
"उजड़े हुए ज़माने की याद दिला कर
मुझे उदास न कर ऐ ज़िन्दगी
अब नईं मंज़िलों का पता बता
जो गुजर गया सो गुजर गया"
मुझे उदास न कर ऐ ज़िन्दगी
अब नईं मंज़िलों का पता बता
जो गुजर गया सो गुजर गया"
shayari zindagi
"ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला है मुझे"
तू बहुत देर से मिला है मुझे
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला है मुझे"
---
"मैं, मेरी तन्हाई, मेरे ये गम और मेरे ये हालत
बहुत कुछ बदल गया मेरी ज़िन्दगी में, एक तेरे जाने के बाद"
बहुत कुछ बदल गया मेरी ज़िन्दगी में, एक तेरे जाने के बाद"
---
"जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो"
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो"
---
Best Quotes on Zindagi
"उस जीवन से प्रेम करो जिसे तुम जी रहे हो
उस जीवन को जियो जिससे तुम प्रेम करते हो"
उस जीवन को जियो जिससे तुम प्रेम करते हो"
---
"जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है
सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं"
सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं"
---
"दुसरा मौका सिर्फ कहानियां देती है
जिंदगी नहीं"
जिंदगी नहीं"
---
"Kya kabhi khatm bhi honge ye dard ke lamhe
jindagi kab tak bartegi ye berukhi humse"
jindagi kab tak bartegi ye berukhi humse"
---
"Himat Nhi Hai K Dastaan-E-Zindagi Apni Suna Saken
Mukhtasar Suno, Jis Ne Bhi Dil Tora Jee Bhar K Tora"
Mukhtasar Suno, Jis Ne Bhi Dil Tora Jee Bhar K Tora"
---
"Karna hai haal-e-dil bayan tujhse
Meri zindgi badal dega tera ikrar bhi tera inkar bhi"
Meri zindgi badal dega tera ikrar bhi tera inkar bhi"
---
Zindagi sad shayari
"किसी रोज़ होगी रोशन, मेरी भी ज़िंदगी
इंतज़ार सुबह का नही, किसी के लौट आने का है"
इंतज़ार सुबह का नही, किसी के लौट आने का है"
---
"आनंद लूट ले बन्दे,प्रभु की बन्दगी का
ना जाने कब छूट जाये,साथ जिन्दगी का"
ना जाने कब छूट जाये,साथ जिन्दगी का"
---
"मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का सलीका
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना"
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना"
---
"Yade aati hain
Yaden jaati hain
Kabhi khushiya to kabhi gum lati hain
Shikwa na karo jindgi se kabhi
Aaj jo zindgi hai
Wahi to kal yaden kahlati hain"
Yaden jaati hain
Kabhi khushiya to kabhi gum lati hain
Shikwa na karo jindgi se kabhi
Aaj jo zindgi hai
Wahi to kal yaden kahlati hain"
---
"Zindagi Ko Maine Thukra Diya Hota
Khud Ko Bhi Ab Tak Mita Diya Hota
Is Dil Mein Basi Hain Yaadein Aapki
Warna Is Dil Ko Bhi Jala Diya Hota
Khud Ko Bhi Ab Tak Mita Diya Hota
Is Dil Mein Basi Hain Yaadein Aapki
Warna Is Dil Ko Bhi Jala Diya Hota
---
"Khubsurat Sa Ek Pal Kissa Ban Jata Hai
Jane Kab Kaun Zindagi Ka Hissa Ban Jata Hai
Kuchh Log Zindagi Mein Milte Hai Aise
Jinse Kabhi Na Tutne wala Rishta Ban Jata Hai
Jane Kab Kaun Zindagi Ka Hissa Ban Jata Hai
Kuchh Log Zindagi Mein Milte Hai Aise
Jinse Kabhi Na Tutne wala Rishta Ban Jata Hai
---
"mat kaho ise char line ki shayri
likhte likhte khatam ho jayegi daiyri
ye shayri ni umr ka takaja hai
khatam ho jayegi zindagi lekin phir v rh jayegi shayari"
likhte likhte khatam ho jayegi daiyri
ye shayri ni umr ka takaja hai
khatam ho jayegi zindagi lekin phir v rh jayegi shayari"
---
Two Line Best Zindagi Shayari
"रुलाया ना कर हर बात पर ऐ जिन्दगी
जरुरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हों"
जरुरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हों"
---
Zindagi love shayari
"नज़रों से दूर सही दिल के बहुत पास है तू..
बिखरी हुई इस ज़िन्दगी में मेरे जीने की आस है तू"
बिखरी हुई इस ज़िन्दगी में मेरे जीने की आस है तू"
---
"और कितने इम्तेहान लेगा वक़्त तू
ज़िन्दगी मेरी है फिर मर्ज़ी तेरी क्यो"
ज़िन्दगी मेरी है फिर मर्ज़ी तेरी क्यो"
---
"अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है
राज किया दिलों पे और तरसे मोहब्बत को"
राज किया दिलों पे और तरसे मोहब्बत को"
---
"कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी
अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता"
अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता"
---
Two line zindagi shayari
"सुबह होती रही शाम होती रही
उम्र यूँ ही तमाम होती रही"
उम्र यूँ ही तमाम होती रही"
---
"Najane kyu rait ki tarah hatho se nikal jate hai log
Jinhe hum Zindagi samaj kar kabhi khona nai chahte"
Jinhe hum Zindagi samaj kar kabhi khona nai chahte"
---
"दुखो के बोझ में ज़िन्दगी कुछ इस तरह डूबे जा रही हैं
की मेरी हर एक चाहत, हर एक आस टूटे जा रही हैं"
की मेरी हर एक चाहत, हर एक आस टूटे जा रही हैं"
---
"ज़िंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है
जो आपके प्यार में हम’पर चढ़ता है"
जो आपके प्यार में हम’पर चढ़ता है"
---
"आनंद लूट ले बन्दे,प्रभु की बन्दगी का
ना जाने कब छूट जाये,साथ जिन्दगी का"
ना जाने कब छूट जाये,साथ जिन्दगी का"
---
"Chalo Bikharne Dete Hain Zindgi Ko Ab
Sabhaalne Ki Bhi To Ek Hadd Hoti Hai"
Sabhaalne Ki Bhi To Ek Hadd Hoti Hai"
---
Zindagi status in hindi
Zindagi status in hindi
"बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में
जिंदगी लम्बी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए"
जिंदगी लम्बी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए"
---
"कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें
जब से फर्क समझा जिंदगी आसान हो गई"
जब से फर्क समझा जिंदगी आसान हो गई"
---
Zindagi shayari on urdu
"चला जाता हूँ हँसता-खेलता मौजे-हवादिस से
अगर आसानियाँ हों जिन्दगी दुश्वार हो जाये"
अगर आसानियाँ हों जिन्दगी दुश्वार हो जाये"
---
"Aye dost teri dosti uss ghadi tadpaayegi
Jab zindagi kahegi alvida, Aur maut bhi naa aayegi "
Jab zindagi kahegi alvida, Aur maut bhi naa aayegi "
---
"जीत किसके लिए हार किसके लिए
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए "
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए "
---
"हाथ थाम कर आज तुजसे ये वादा करते हैं सनम
की ये साँसे ये ज़िंदगानी अब सिर्फ तेरे नाम हो गयी"
की ये साँसे ये ज़िंदगानी अब सिर्फ तेरे नाम हो गयी"
---
"कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में दोस्त
Do हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं"
Do हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं"
---
"Bachche fareb kha kar chattaayi par so gaye
Ek maan ubaalti rahi paththar tamaam raat"
Ek maan ubaalti rahi paththar tamaam raat"
---
Zindagi five line shayari
Zindagi five line shayari
"जिंदगी उसी को आजमाती है
जो हर मोडपर चलना जानता है
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है
जिंदगी उसी की है
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है"
जो हर मोडपर चलना जानता है
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है
जिंदगी उसी की है
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है"
---
"शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ"
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ"
---
"खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है"
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है"
---
"करनी है खुदा से गुजारिश कि
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले"
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले"
---
"कैद था दिल में तेरा ही दर्द ता-उम्र के लिए
मर रही थी हर आरज़ू दर्द के इस सफर में"
मर रही थी हर आरज़ू दर्द के इस सफर में"
---
"इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है"
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है"
---
ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर"
---
"ज़िन्दगी तुझसे हर एक साँस पे समझौता करूँ,
शौक़ जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं,
रूह को दर्द मिला... दर्द को आँखें न मिली,
तुझको महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं"
शौक़ जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं,
रूह को दर्द मिला... दर्द को आँखें न मिली,
तुझको महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं"
---
"फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं"
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं"
---
"वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई"
"कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया"
"पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में...
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है"
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया"
---
आज इस ज़माने में...
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है"
---
"आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं"
कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं
कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं"
---
न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई"
---
"इतनी बदसलूकी ना कर... ऐ ज़िंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं"
"ख़्वाबों पर इख़्तियार न यादों पे ज़ोर है,
कब ज़िंदगी गुज़ारी है अपने हिसाब में"
"ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में"
कब ज़िंदगी गुज़ारी है अपने हिसाब में"
---
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में"
---
"ऐ ज़िन्दगी इतने भी दर्द न दे कि मैं बिखर जाऊं,
ऐ ज़िन्दगी इतने भी ग़म न दे कि ख़ुशी भूल जाऊं,
ऐ ज़िन्दगी इतने भी आँसू न दे कि मैं हँसना भूल जाऊं,
इतने भी इम्तिहान न ले कि मैं हार के जीना भूल जाऊं"
ऐ ज़िन्दगी इतने भी ग़म न दे कि ख़ुशी भूल जाऊं,
ऐ ज़िन्दगी इतने भी आँसू न दे कि मैं हँसना भूल जाऊं,
इतने भी इम्तिहान न ले कि मैं हार के जीना भूल जाऊं"
---
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं"
---
"हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये"
"हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब"
"ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये"
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब"
---
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये"
---
"वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता"
धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता"
---
Zindagi four line shayari
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये"
---
"ग़ैरों से पूछती है तरीका निज़ात का
अपनों की साजिशों से परेशान ज़िंदगी"
"धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो"
"थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे"
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो"
---
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे"
---
"ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं,
ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया"
ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया"
---
अपनों की साजिशों से परेशान ज़िंदगी"
---
"ये ज़िन्दगी दो दिन की है एक दिन तुम्हारे हक में
और दुसरे दिन तुम्हारे मुखालिफ में
जिस दिन हक में हो उस दिन गुरुर मत करना
और जिस दिन तुम्हारे मुखालिफ हो उस दिन सब्र करना"
"जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो"
"मोहब्बत को Jo निभाते है उनको मेरे सलाम
और जो छोड़ जाते है बिच रस्ते में उनको मेरा पैगाम
वादे-ए-वफ़ा करो तो फिर फना करो
वरना खुदा लिए किसी की ज़िन्दगी को बर्बाद मत करो"
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो"
---
और जो छोड़ जाते है बिच रस्ते में उनको मेरा पैगाम
वादे-ए-वफ़ा करो तो फिर फना करो
वरना खुदा लिए किसी की ज़िन्दगी को बर्बाद मत करो"
---
"ज़िन्दगी हर हाल में एक मुकाम माँगती है,
किसी का नाम तो किसी से ईमान माँगती है,
बड़ी हिफाजत से रखना पड़ता है दोस्त इसे,
रूठ जाए तो मौत का सामान माँगती हैं"
किसी का नाम तो किसी से ईमान माँगती है,
बड़ी हिफाजत से रखना पड़ता है दोस्त इसे,
रूठ जाए तो मौत का सामान माँगती हैं"
---
और दुसरे दिन तुम्हारे मुखालिफ में
जिस दिन हक में हो उस दिन गुरुर मत करना
और जिस दिन तुम्हारे मुखालिफ हो उस दिन सब्र करना"
---
"बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता"
"ए ज़िन्दगी तू मुझे उड़ना सिखा दे,
मुझे हालातों से लड़ना सिखा दे,
हर हाल में खुश रहना सिखा दे,
और हर हार से तू मुझे जीतना सिखा दे"
"कभी किसी के सामने इतना मत झुको के वो आप को तोड़ दे
और कभी किसी के सामने इतना मत आकड़ो के खुद टूट जाओ"
मुझे हालातों से लड़ना सिखा दे,
हर हाल में खुश रहना सिखा दे,
और हर हार से तू मुझे जीतना सिखा दे"
---
और कभी किसी के सामने इतना मत आकड़ो के खुद टूट जाओ"
---
"दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं,
पर काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत का वक़्त आता है,
सब के दरवाजे बंद मिलते हैं"
पर काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत का वक़्त आता है,
सब के दरवाजे बंद मिलते हैं"
---
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता"
---
"सब को प्यारी है ज़िन्दगी लेकिन
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे लगते हो"
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है
Logo से सुना है मोहब्बत आँखों Se शुरू होती है
Wo लोग भी दिल तोड़ जाते है जो Plakhe तक नहीं उठाते
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है
---
Wo लोग भी दिल तोड़ जाते है जो Plakhe तक नहीं उठाते
---
"जीत भी मेरी और हार भी मेरी,
तलवार भी मेरी और धार भी मेरी,
ज़िन्दगी ये मेरी कुछ यूं सवार है मुझ पर,
डूबी भी मेरी और पार भी मेरी"
तलवार भी मेरी और धार भी मेरी,
ज़िन्दगी ये मेरी कुछ यूं सवार है मुझ पर,
डूबी भी मेरी और पार भी मेरी"
---
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे लगते हो"
---
"कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है
और यकीन मनो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है"
"जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है,
ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप हैं,
जिंदगी में हालात जो भी हों,
लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं"
"सुलगती ज़िन्दगी से मौत आ जाये तो बहतर है
हम से दिल के अरमानो का अब मातम नहीं होता"
ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप हैं,
जिंदगी में हालात जो भी हों,
लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं"
---
हम से दिल के अरमानो का अब मातम नहीं होता"
---
"कदम-कदम पे नया इम्तिहान रखती है,
ज़िन्दगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है"
ज़िन्दगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है"
---
और यकीन मनो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है"
---
"मैंने ज़िन्दगी में एक ही बात सीखी है
के इंसान को कोई चीज़ हरा नहीं सकती
जब तक वो खुद हार ना मान ले"
"इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है"
"ज़िन्दगी का अपना रंग है
दुःख वाली रात सोया नही जाता
और ख़ुशी वाली रात सुने नहीं देती"
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है"
---
दुःख वाली रात सोया नही जाता
और ख़ुशी वाली रात सुने नहीं देती"
---
"समझ जाता हूँ मीठे लफ़्ज़ों में छुपे फरेब को,
ज़िन्दगी तुझे समझने लगा हूँ आहिस्ता आहिस्ता"
ज़िन्दगी तुझे समझने लगा हूँ आहिस्ता आहिस्ता"
---
के इंसान को कोई चीज़ हरा नहीं सकती
जब तक वो खुद हार ना मान ले"
---
"आप Apni ज़िन्दगी में भले ही खुस ना हो
पर कुछ लोग ऐसे भी है
जो आप जैसी ज़िन्दगी पाने के लिए तरसते है"
"आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं"
"ज़िन्दगी में जो चाहे हासिल करलो बस
इतना ख्याल रखना के आपकी मंजिल का रास्ता
कभी लोगो के दिलों को तोड़ता हुवा न गुज़रे"
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं"
---
इतना ख्याल रखना के आपकी मंजिल का रास्ता
कभी लोगो के दिलों को तोड़ता हुवा न गुज़रे"
---
"शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है"
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है"
---
पर कुछ लोग ऐसे भी है
जो आप जैसी ज़िन्दगी पाने के लिए तरसते है"
---
"ज़िन्दगी की किताब में इतनी गलतियाँ ना करो
के पैन्सील से पहले रबड़ खत्म हो जाये
और तौबा करने से पहले ज़िन्दगी खत्म हो जाये"
"सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है"
"इंसान को बुलना सिखने में २ साल लग जाते है
लेकिन कौन सा लफ्ज़ कहाँ बोलना है
ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है"
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है"
---
लेकिन कौन सा लफ्ज़ कहाँ बोलना है
ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है"
---
"जिस दिन किताब-ए-इश्क की तक्मील हो गई,
रख देंगे ज़िन्दगी तेरा... बस्ता उठा के हम"
रख देंगे ज़िन्दगी तेरा... बस्ता उठा के हम"
---
के पैन्सील से पहले रबड़ खत्म हो जाये
और तौबा करने से पहले ज़िन्दगी खत्म हो जाये"
---
"खेल है जिंदिगी, आँख मिचौली का.. मजबूरियाँ छिपी है,
"मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते"
"जिंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती है, जो मान लेता है वो
हार जाता है, जो ठान लेता है वो जीत जाता है"
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते"
---
हार जाता है, जो ठान लेता है वो जीत जाता है"
---
"ज़िन्दगी जिसको तेरा प्यार मिला वो जाने,
हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरह"
हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरह"
---
हर काम के पीछे।
स्वार्थ छिपा है, हर सलाम के पीछे"
स्वार्थ छिपा है, हर सलाम के पीछे"
---
"ख़्वाबों से मुझको और न बहला सकेगी रहने दे ज़िन्दगी..! तेरा जादू उतर गया"
"ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम प् नही सकते सिर्फ चाह सकते है"
"जिंदगी किसी के लिए नही बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती हैं"
जिन्हें हम प् नही सकते सिर्फ चाह सकते है"
---
बस जीने की वजह बदल जाती हैं"
---
"मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो,
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो"
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो"
---
---
"सफर ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की तालाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं"
"ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके"
"चाहा है तुझको तेरे तगाफुल के बावजूद,
ऐ ज़िन्दगी तू भी याद करेगी कभी हमें"
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके"
---
ऐ ज़िन्दगी तू भी याद करेगी कभी हमें"
---
"मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा"
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा"
---
सभी को किसी न किसी की तालाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं"
---
"जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला"
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला"
---
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है
---
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है
---
"बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में
जिंदगी लम्बी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए"
"उलझन में उलझ कर, सीखता रहा,
सुलझने की कला,
बस यही तजुर्बा साथ है मेरे ज़िन्दगी का"
जिंदगी लम्बी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए"
---
सुलझने की कला,
बस यही तजुर्बा साथ है मेरे ज़िन्दगी का"
---
"बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में
जिंदगी लम्बी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए"
"जबसे उलझ गए ज़िंदगी की उलझनों में,
हमने चैन से राहत की सांस ना ली..
जिंदगी लम्बी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए"
---
हमने चैन से राहत की सांस ना ली..
उलझे रहे अपनी ही उलझनों में,
बस यूँ ही ज़िंदगी गुज़ार दी"
बस यूँ ही ज़िंदगी गुज़ार दी"
---
"जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पे निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष हैं चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना"
कभी किसी बात पे निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष हैं चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना"
---
"ये तूफान आना भी ज़िंदगी में ज़रूरी था
नहीं तो हमें शायद पता भी ना होता
ज़िंदगी में हमारी
कौन अपना और कौन पराया है"
नहीं तो हमें शायद पता भी ना होता
ज़िंदगी में हमारी
कौन अपना और कौन पराया है"
---
"मुस्कुरा कर चलना हमने वक्त से सीखा है
ज़िंदगी जीने का बस यही तरीका है"
"खुद की ज़िंदगी से ज्यादा,
उन्हें लोगों की फिक्र है।
एक दूसरे से जलने की,
बीमारी में आज हर शख्स गिरफ्त है"
ज़िंदगी जीने का बस यही तरीका है"
---
उन्हें लोगों की फिक्र है।
एक दूसरे से जलने की,
बीमारी में आज हर शख्स गिरफ्त है"
---
"हौसलों के तरकश में,
कोशिशों का वह तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ,
फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो"
कोशिशों का वह तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ,
फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो"
---