Friends pyar aur neend ka aisa relation hai ki yadi jisse pyar hai aur usse kisi din baat na ho to us din aankho main neend nahi aati hai ,aur jis din dher saari pyar bhari baaten ho us din bhi khushi ke karan neend nahi ,neend to tabhi aati hai jab wo apne pass baitha ho , doston aaj hum aise hi shayari on neend,neend par shayari,neend quotes,neend sms,neend msg. चलिए दोस्तों शुरू करते हैं नींद के अनुभव कुछ गुमशुदा शायरों के द्वारा रचित हैं आप इन्हें पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया
टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते
---
बिन तुम्हारे कभी नहीं आई
क्या मिरी नींद भी तुम्हारी है
कितने आँसू एक साथ आंखों में आ जाते है
नींद उड़ जाती है
जब भी वो रातो को ख्यालों में
आ जाते है
उदासियाँ मेरे चेहरे पर दिखने लगी है
कलम मेरी वजह तेरा नाम लिखने लगी है
किसी सूरत भी नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ
कोई शय दिल को बहलाती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ
---
अब रात सोके नहीं रोके गुजरती है
तुम्हारी तो अभी भी सोके गुजरती है
नींद
से ज़्यादा प्यारे थे
उनको हम कभी
आंख भी खुली हो अब
तो बात नहीं होती
---
तुम आओगी तभी आएगी
वरना नींद मुझे अब नहीं कभी आएगी
---
नींद से वास्ता टूट गया
जब से तेरा रास्ता छूट गया
सारी रात जागकर गुज़ारता हू
और तेरा नाम पुकारता हू
क्या दिन हुआ करते थे वो
जब हम चैन से सोते थे
अब चैन तो है मगर नींद नहीं
---
ज़रा सी रात ढल जाए
मोहब्बत में रात को नींद नही आती
तो क्या हुआ
हम भी मोहब्बत के खिलाडी हैं
दोपहर को सो जाते हैं
Neend shayari
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया
टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते
---
एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं
एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं
एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं
---
नींद भी
आने से इतराती है आज कल
तुम से
ख्वाबो में मिलना जो है
---
आने से इतराती है आज कल
तुम से
ख्वाबो में मिलना जो है
---
सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में
जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाईयों में
जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाईयों में
---
कोई उम्मीद बर नहीं आती
कोई उम्मीद बर नहीं आती
कोई सूरत नज़र नहीं आती
मौत का एक दिन मुअय्यन है
मौत का एक दिन मुअय्यन है
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती
Neend nahi aati shayari
Neend nahi aati shayari
यह राते भी अजीब होती है
नींद आए या ना आए पर आपकी याद जरूर दिलाती है
नींद आए या ना आए पर आपकी याद जरूर दिलाती है
---
सो कर
सुकून पा लेते, लेकिन
नींद को हुक्म नही है तुम्हारा
---
सो कर
सुकून पा लेते, लेकिन
नींद को हुक्म नही है तुम्हारा
---
नींद आए भी तो कैसे ख़्वाबों
का पहरा है
ख़ुद से टूटी हुई कुछ बातों
ने इसे घेरा है
का पहरा है
ख़ुद से टूटी हुई कुछ बातों
ने इसे घेरा है
---
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क़ तो नहीं
---
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क़ तो नहीं
---
जागना भी कबूल हैं उनकी यादों में रात भर
उनके एहसासों में जो सुकून
है वो नींद में कहाँ
उनके एहसासों में जो सुकून
है वो नींद में कहाँ
Shayari on neend
सुकून
तो न जाने कहाँ खो गया है
अब तो बस नींद के झरोखें आते है
---
तो न जाने कहाँ खो गया है
अब तो बस नींद के झरोखें आते है
---
मूदतों बाद उसे ख़्वाब में आते देखा
नींद में मर गए लेकिन ख़्वाब
से निकले नही
नींद में मर गए लेकिन ख़्वाब
से निकले नही
---
नींद से आँख वो मिल कर जागे
कितने सोए हुए मंज़र जागे
कितने सोए हुए मंज़र जागे
---
यह प्यार का ही तो क़सूर है
जो इन आँखो को नींद
नामंज़ूर है
जो इन आँखो को नींद
नामंज़ूर है
---
Yaad Sataaye Kisi Ki Toh Koi Kya Kare
Dil Milne Ko Chahe Kisi Se Toh Koi Kya Kare
Sapno Mein Hoti Hai Mulaqaat, Log Kehte Hain
Par Pyar Mein Neend Hi Na Aaye Toh Koi Kya Kare
Neend poetry in urdu
Dil Milne Ko Chahe Kisi Se Toh Koi Kya Kare
Sapno Mein Hoti Hai Mulaqaat, Log Kehte Hain
Par Pyar Mein Neend Hi Na Aaye Toh Koi Kya Kare
Neend poetry in urdu
सो कर
सुकून पा लेते, लेकिन
नींद को हुक्म नही है तुम्हारा
सुकून पा लेते, लेकिन
नींद को हुक्म नही है तुम्हारा
---
भरी रहे अभी आँखों में उस के नाम की नींद
वो ख़्वाब है तो यूँ ही देखने से गुज़रेगा
भरी रहे अभी आँखों में उस के नाम की नींद
वो ख़्वाब है तो यूँ ही देखने से गुज़रेगा
---
नींद आएगी जिस दिन तो इस तरह सोयेंगे
मुझे जगाने के लिए लोग रोयेंगे
---
आज
दिल कहता है, जल्दी से तुम्हें
एक नज़र देख कर
लौट आऊँ
नींद में मुस्कुराते हो तो बड़ा
प्यार आता है तुम पर
---
दिल कहता है, जल्दी से तुम्हें
एक नज़र देख कर
लौट आऊँ
नींद में मुस्कुराते हो तो बड़ा
प्यार आता है तुम पर
---
सपना है आँखों में
मगर नींद कहीं
और है
दिल तो हैं जिस्म में
मगर धड़कन कहीं
और है
मगर नींद कहीं
और है
दिल तो हैं जिस्म में
मगर धड़कन कहीं
और है
Neend shayari urdu
बिन तुम्हारे कभी नहीं आई
क्या मिरी नींद भी तुम्हारी है
---
ना नींद है आँखों में, ना ही कोई हसरत
कितना सादा सा रह गया हूँ मैं तेरे बगैर
कितना सादा सा रह गया हूँ मैं तेरे बगैर
---
ना जगाओ
नींद से उस आशिक़ को
आज कई दिनों बाद सोया लगता है
ना जगाओ
नींद से उस आशिक़ को
आज कई दिनों बाद सोया लगता है
---
वो देखकर मुस्कुराते है और मेरे ख़्वाबों में भी आते है
मगर उनके दिल में क्या है? यही नहीं बताते है
मगर उनके दिल में क्या है? यही नहीं बताते है
---
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ
Neend nahi aati shayari 2 lines
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ
Neend nahi aati shayari 2 lines
करवट में कत्ल नींद का इक बार कर के देख
तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार कर के देख
तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार कर के देख
---
ऐ नींद
तू कहाँ खो गई
किस झोपड़ी में
सो गई
दौलत ने बिछाए बिस्तर
तू ज़मीं पर ही
सो गई
---
तू कहाँ खो गई
किस झोपड़ी में
सो गई
दौलत ने बिछाए बिस्तर
तू ज़मीं पर ही
सो गई
---
मैंने इश्क़ किया है या कोई कसूर कर दिया है
इन आँखों ने खुद से नींद को दूर कर दिया है
इन आँखों ने खुद से नींद को दूर कर दिया है
---
रात भी नींद भी कहानी भी
हाए क्या चीज़ है जवानी भी
---
रात भी नींद भी कहानी भी
हाए क्या चीज़ है जवानी भी
---
मेरे कलम से
लफ्ज़ खो गए शायद
आज वो भी बेवफा हो गए
शायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए
शायद
लफ्ज़ खो गए शायद
आज वो भी बेवफा हो गए
शायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए
शायद
Need shayari in hindi
कितने आँसू एक साथ आंखों में आ जाते है
नींद उड़ जाती है
जब भी वो रातो को ख्यालों में
आ जाते है
---
आई होगी किसी को हिज्र में मौत
मुझ को तो नींद भी नहीं आती
मुझ को तो नींद भी नहीं आती
---
नींद आँखों में मुसलसल नहीं होने देता
वो मिरा ख़्वाब मुकम्मल नहीं होने देता
---
नींद आँखों में मुसलसल नहीं होने देता
वो मिरा ख़्वाब मुकम्मल नहीं होने देता
---
गैर मुकम्मल सी
जिन्दगी
वक्त कि बेतहाशा रफ्तार
रात इकाई नींद दुहाई
ख्वाब सैकडा दर्द
हजार
जिन्दगी
वक्त कि बेतहाशा रफ्तार
रात इकाई नींद दुहाई
ख्वाब सैकडा दर्द
हजार
---
जिस रात वो मेरे सपनो में
आ जाते है
उस दिन
हम नींद से उठना नहीं चाहते है
आ जाते है
उस दिन
हम नींद से उठना नहीं चाहते है
Raat ko neend nahi aati shayari
उनकी यादें जिद पर अड़ी है
मेरी आंखों और मेरी नींदों के बीच बनके दीवार खड़ी है
उनकी यादें जिद पर अड़ी है
मेरी आंखों और मेरी नींदों के बीच बनके दीवार खड़ी है
---
नींद रातों की उड़ा देते हैं, हम सितारों को दुआ देते हैं
नींद रातों की उड़ा देते हैं, हम सितारों को दुआ देते हैं
रोज़ अच्छे नहीं लगते आँसू, ख़ास मौक़ों पे मज़ा देते हैं
---
नींद खो जाती है जब मोहब्बत हो जाती है
और फिर आती नहीं कभी जब मोहब्बत खो जाती है
---
नींद खो जाती है जब मोहब्बत हो जाती है
और फिर आती नहीं कभी जब मोहब्बत खो जाती है
---
एक मुक़म्मल रात, थोड़ी सी नींद
और सिर्फ तेरी बात
---
एक मुक़म्मल रात, थोड़ी सी नींद
और सिर्फ तेरी बात
---
उदासियाँ मेरे चेहरे पर दिखने लगी है
कलम मेरी वजह तेरा नाम लिखने लगी है
Shayari on neend and ishq
किसी सूरत भी नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ
कोई शय दिल को बहलाती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ
---
अब रात सोके नहीं रोके गुजरती है
तुम्हारी तो अभी भी सोके गुजरती है
---
चलो नींद
के दफ्तर में हाज़िरी लगा आते हैं
वो सपनो में
आये तो ओवर टाइम भी कर लेंगे
---
कोई बात नहीं नींद ना आए तो चलता है
दिल तो तेरे ना आने पर जलता है
---
सितारे ये ख़बर लाए कि अब वो भी परेशाँ हैं
सुना है उन को नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ
के दफ्तर में हाज़िरी लगा आते हैं
वो सपनो में
आये तो ओवर टाइम भी कर लेंगे
---
कोई बात नहीं नींद ना आए तो चलता है
दिल तो तेरे ना आने पर जलता है
---
सितारे ये ख़बर लाए कि अब वो भी परेशाँ हैं
सुना है उन को नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ
Neend poetry 2 lines
तुम्हारे बिन नींद भी आएगी या नहीं कुछ कह नहीं सकता
बस इतना कहूंगा मैं तुम्हारे बिना एक पल भी रह नहीं सकता
तुम्हारे बिन नींद भी आएगी या नहीं कुछ कह नहीं सकता
बस इतना कहूंगा मैं तुम्हारे बिना एक पल भी रह नहीं सकता
---
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई
---
उनकी यादें जो आई हमारे पास
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई
---
उनकी यादें जो आई हमारे पास
भागी भागी दौड़ कर चली गई
उनके जाने के बाद हमारी
उनके जाने के बाद हमारी
नींद भी हमें छोड़कर चली गई
---
तेरी याद नींदे आने नहीं देती
तेरी फिक्र जान जाने नहीं देती
सब सो रहे होते है इस वक़त
और हम लगाते है बेवजह गश्त
---
मेरी नींदे मुझसे गई जो दूर है
इसमें भी सारा तेरा कसूर है
क्योंकि नींद आती नहीं तब से मुझे
जब से गई मुझसे तू दूर है
तेरी याद नींदे आने नहीं देती
तेरी फिक्र जान जाने नहीं देती
सब सो रहे होते है इस वक़त
और हम लगाते है बेवजह गश्त
---
मेरी नींदे मुझसे गई जो दूर है
इसमें भी सारा तेरा कसूर है
क्योंकि नींद आती नहीं तब से मुझे
जब से गई मुझसे तू दूर है
Neend aur pyar shayari
नींद
से ज़्यादा प्यारे थे
उनको हम कभी
आंख भी खुली हो अब
तो बात नहीं होती
---
तुम आओगी तभी आएगी
वरना नींद मुझे अब नहीं कभी आएगी
---
पलकों पे नींद को आ जाने दो
सपनो को आँखों में सज जाने दो
प्यार भरी गुज़रे आपकी ये रात
ताकि कल हो सके फिर से आप से बात
सपनो को आँखों में सज जाने दो
प्यार भरी गुज़रे आपकी ये रात
ताकि कल हो सके फिर से आप से बात
---
हमने नींदों से भी गुरेज किया
तुम बड़ा ख्वाब थे हमारे लिए
तुम बड़ा ख्वाब थे हमारे लिए
---
आई होगी
किसी को हिज्र में मौत
मुझ को तो नींद भी नहीं आती
Nind par shayari
आई होगी
किसी को हिज्र में मौत
मुझ को तो नींद भी नहीं आती
Nind par shayari
किन नींदों अब तू सोती है ऐ चश्म-ए-गिर्या-नाक
मिज़्गाँ तो खोल शहर को सैलाब ले गया
मिज़्गाँ तो खोल शहर को सैलाब ले गया
---
नींद यु ही नसीब नहीं होती
दिन भर काम करना पड़ता है
रातों को सोने के लिए
नींद यु ही नसीब नहीं होती
दिन भर काम करना पड़ता है
रातों को सोने के लिए
---
आई जब उन की याद तो आती चली गई
हर नक़्श-ए-मा-सिवा को मिटाती चली गई
हर नक़्श-ए-मा-सिवा को मिटाती चली गई
---
लगता है
मेरी नींद का किसी पराये के साथ
चक्कर चल रहा है
सारी सारी रात गायब रहती है
मेरी नींद का किसी पराये के साथ
चक्कर चल रहा है
सारी सारी रात गायब रहती है
---
वो बेवफ़ा चार दिन की मोहब्बत दे गया
और मेरी उम्र भर की रातों की नींद ले गया
और मेरी उम्र भर की रातों की नींद ले गया
Nind hindi shayari
नींद से वास्ता टूट गया
जब से तेरा रास्ता छूट गया
सारी रात जागकर गुज़ारता हू
और तेरा नाम पुकारता हू
---
नींद आँखों को न आयें तो मैं क्या करूँ
ख्याल तेरा दिल से न जायें तो मैं क्या करूँ
ख्याल तेरा दिल से न जायें तो मैं क्या करूँ
---
ता फिर न इंतिज़ार में नींद आए
उम्र भर
आने का अहद कर गए आए जो ख़्वाब में
Read Good Night Shayari
उम्र भर
आने का अहद कर गए आए जो ख़्वाब में
Read Good Night Shayari
रात भी नींद भी कहानी भी
हाय क्या चीज है जवानी भी
हाय क्या चीज है जवानी भी
---
बस एक बार सुला ले अपनी बाहों में
ये रोज़-रोज़ नींद का ना आनाहमसे सेहन नहीं होता
ये रोज़-रोज़ नींद का ना आनाहमसे सेहन नहीं होता
Romantic neend poetry in urdu
जरूरतों को दरकिनार कर ख्वाहिशों के पीछे भागते है
दिन का सुकून तो गंवाया था अब रातों में भी जागते है
दिन का सुकून तो गंवाया था अब रातों में भी जागते है
---
सोते वही लोग है
जिनके पास किसी की याद नहीं होती
---
जिनके पास किसी की याद नहीं होती
---
लंबी_बातो से मुझे कोई मतलब नहीं हैं मुझे
तो उनका जी कहना भी कमाल लगता हैं
तो उनका जी कहना भी कमाल लगता हैं
---
नींद आँखों में आने लगी है
रात की घटा छाने लगी है
हर तरफ बह रही हवा
कोई प्यारा-सा गीत गाने लगी है
---
रात की घटा छाने लगी है
हर तरफ बह रही हवा
कोई प्यारा-सा गीत गाने लगी है
---
दिल के ''सागर'' में लहरे उठाया ना करो_ख्वाब
बनकर ''नींद'' चुराया ना करों बहुत_चोट लगती हैं
मेरे दिल को तुम_ख्वाबों में आकर यूँ #तडपाया ना करों
बनकर ''नींद'' चुराया ना करों बहुत_चोट लगती हैं
मेरे दिल को तुम_ख्वाबों में आकर यूँ #तडपाया ना करों
Nind pe shayari
अब आओ मिल के सो रहें
तकरार हो चुकी
आँखों में नींद भी है बहुत रात कम भी है
---
तकरार हो चुकी
आँखों में नींद भी है बहुत रात कम भी है
---
लो नींद के दफ्तर में हाज़िरी लगा आते हैं
वो सपनो में आये तो ओवर टाइम भी कर लेंगे
वो सपनो में आये तो ओवर टाइम भी कर लेंगे
---
कब तक कैद करके रखोगे
हमारी नींदों को
वो रिहा होने के लिए
तड़प रही है
---
हमारी नींदों को
वो रिहा होने के लिए
तड़प रही है
---
जाने कितनी रातो की नींदे ले गया वो
जो पल भर मोहब्बत जताने आया था
जो पल भर मोहब्बत जताने आया था
---
यह प्यार का ही तो क़सूर है
जो इन आँखो को नींद
नामंज़ूर है
Poetry on neend
यह प्यार का ही तो क़सूर है
जो इन आँखो को नींद
नामंज़ूर है
Poetry on neend
तुम्हारे ख्वाबों को गिरवी रखके
तकिये से रोज़ रात थोड़ी नींद उधार लेता हूँ
तकिये से रोज़ रात थोड़ी नींद उधार लेता हूँ
---
जबसे तुमने इकरार किया
अपनी बाहों का प्यार दिया
नींद मेरी उड़ने लगी है
मोहब्बत परवा चढ़ने लगी है
---
जबसे तुमने इकरार किया
अपनी बाहों का प्यार दिया
नींद मेरी उड़ने लगी है
मोहब्बत परवा चढ़ने लगी है
---
आज न नींद आई न ख्वाब
आए
तुम जो ख्यालो मे बेहिसाब
आए
आए
तुम जो ख्यालो मे बेहिसाब
आए
---
आज फिर
नींद को आँखों से बिछड़ते देखा
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई
---
कितने आँसू
एक साथ आंखों में आ जाते है
नींद उड़ जाती है तब
आज फिर
नींद को आँखों से बिछड़ते देखा
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई
---
कितने आँसू
एक साथ आंखों में आ जाते है
नींद उड़ जाती है तब
जब उनका ख्याल आ जाता हैं
Shayari on neend in urdu
मंज़ूर है तेरा फासला
पर नहीं मंज़ूर तेरी यादों का
मुझे रुलाना और मेरी नींदों को उडाना
पर नहीं मंज़ूर तेरी यादों का
मुझे रुलाना और मेरी नींदों को उडाना
---
ख़्वाब
आंखों से गए
नींद रातों से गई
वो गयी तो ऐसा लगा जिंदगी
हाथों से गई
ख़्वाब
आंखों से गए
नींद रातों से गई
वो गयी तो ऐसा लगा जिंदगी
हाथों से गई
---
यू खाली पलकें झुका देने से
नींद नहीं आती
---
नींद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर
कसूर तो उस चेहरे का है
जो सोने नही देता
नींद नहीं आती
---
नींद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर
कसूर तो उस चेहरे का है
जो सोने नही देता
---
रातों को नींद नहीं आती
बस तेरी याद है सताती
तू हर जगह महसूस होती है
हर समां दिल के करीब होती है
Neend shayari rekhta ji wali
रातों को नींद नहीं आती
बस तेरी याद है सताती
तू हर जगह महसूस होती है
हर समां दिल के करीब होती है
Neend shayari rekhta ji wali
सुलझ सी गई पहेली जिंदगी की
जब से ख्वाबों ने नींद का पर्दा दिया है
जब से ख्वाबों ने नींद का पर्दा दिया है
---
मुद्दत से
ख़्वाब में भी नहीं नींद का ख्याल
हैरत में हूँ ये किस का मुझे इंतिज़ार है
---
उस गरीब माँ ने अपने बेटे को
यह कर सुलाया की,
नींद में फ़रिश्ते आते है रोटिया लेकर
मुद्दत से
ख़्वाब में भी नहीं नींद का ख्याल
हैरत में हूँ ये किस का मुझे इंतिज़ार है
---
उस गरीब माँ ने अपने बेटे को
यह कर सुलाया की,
नींद में फ़रिश्ते आते है रोटिया लेकर
---
जब नींद में इतने प्यारे लगते हो
तो सुबह तक तो हुस्न
तुम पर कहर ढाएगा
---
कल जो मुझको नींद ना आये पास बुला लेना
गोद में अपनी सर रख लेना, लोरी सुना देना
जब नींद में इतने प्यारे लगते हो
तो सुबह तक तो हुस्न
तुम पर कहर ढाएगा
---
कल जो मुझको नींद ना आये पास बुला लेना
गोद में अपनी सर रख लेना, लोरी सुना देना
Urdu poetry on neend
न करवटे थी न बेचैनियां थी
क्या गजब की नींद थी
मोहब्बत से पहले
---
यों लगता है सोते जागते औरों का मोहताज हूँ मैं
आँखें मेरी अपनी हैं पर उनमें नींद पराई है
क्या गजब की नींद थी
मोहब्बत से पहले
---
यों लगता है सोते जागते औरों का मोहताज हूँ मैं
आँखें मेरी अपनी हैं पर उनमें नींद पराई है
---
आँखों के सहारे तुम दिल में उतरने लगे
आँखों के सहारे तुम दिल में उतरने लगे
दिन और रात मेरे प्यार से सवरने लगे
ख्याल भी मीठे-से आने लगे है
जो मेरी नींद को चुराने लगे है
---
ख्याल भी मीठे-से आने लगे है
जो मेरी नींद को चुराने लगे है
---
नींद भी खुली न थी कि हाय धूप ढल गयी
पाँव तलक उठे न थे कि जिंदगी फिसल गयी
पाँव तलक उठे न थे कि जिंदगी फिसल गयी
---
भरी रहे अभी
आँखों में उस के नाम की नींद
वो ख़्वाब है तो यूँ ही देखने से गुज़रेगा
Neend shayari romantic
भरी रहे अभी
आँखों में उस के नाम की नींद
वो ख़्वाब है तो यूँ ही देखने से गुज़रेगा
Neend shayari romantic
मैं रोना चाहता हूँ, ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं
फिर उसके बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं
फिर उसके बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं
---
आँखें खोलू तो तेरी यादें
और सो जाऊ तो तेरे सपने
---
किसी हमदम का सर-ए-शाम ख़याल आ जाना
नींद जलती हुई आँखों की उड़ा देता है
आँखें खोलू तो तेरी यादें
और सो जाऊ तो तेरे सपने
---
किसी हमदम का सर-ए-शाम ख़याल आ जाना
नींद जलती हुई आँखों की उड़ा देता है
---
तुम्हारे
ख्वाबों को गिरवी रखके
तकिये से रोज़ रात थोड़ी
नींद उधार लेता हूँ
---
तुम्हें भी नींद सी आने लगी है थक गए हम भी
चलो हम आज ये क़िस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
तुम्हारे
ख्वाबों को गिरवी रखके
तकिये से रोज़ रात थोड़ी
नींद उधार लेता हूँ
---
तुम्हें भी नींद सी आने लगी है थक गए हम भी
चलो हम आज ये क़िस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
Neend par pyar wali shayari sad
क्या दिन हुआ करते थे वो
जब हम चैन से सोते थे
अब चैन तो है मगर नींद नहीं
---
ज़रा सी रात ढल जाए
तो शायद नींद आ जाए
ज़रा सा दिल बहल जाए
ज़रा सा दिल बहल जाए
तो शायद नींद आ जाए
---
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है
सितारो तुम तो
सो जाओ
---
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है
सितारो तुम तो
सो जाओ
---
ख्वाहिश चाहत से बढ़ गई तू इबादत हो गई हैं
मेरी नींदों को भी तेरे सपनों की आदत हो गई हैं
मेरी नींदों को भी तेरे सपनों की आदत हो गई हैं
---
बस तेरी याद रात भर सताती है
अब हमें नींद कहा आती है
Sad neend shayari in hindi
बस तेरी याद रात भर सताती है
अब हमें नींद कहा आती है
Sad neend shayari in hindi
मेरी आँखों से नींद में आंसू गिरते हे
जब तुम ख्वाबो में मेरा हाथ
छोड़ देते हो
जब तुम ख्वाबो में मेरा हाथ
छोड़ देते हो
---
तुम्हें नींद
नहीं आती तो कोई और वजह होगी
अब हर ऐब के लिए
कसूरवार इश्क़ तो नहीं
---
तुम्हें नींद
नहीं आती तो कोई और वजह होगी
अब हर ऐब के लिए
कसूरवार इश्क़ तो नहीं
---
गजब की चीज हे नींद भी अगर
आये तो सब कुछ भुला देती हे
और न आये तो सब कुछ
याद दिला देती हे
आये तो सब कुछ भुला देती हे
और न आये तो सब कुछ
याद दिला देती हे
---
कभी-कभी सुबह जल्दी
उठने का ख्याल
रातों की नींद ले जाता है
कभी-कभी सुबह जल्दी
उठने का ख्याल
रातों की नींद ले जाता है
---
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
Poetry about neend shayari
मोहब्बत में रात को नींद नही आती
तो क्या हुआ
हम भी मोहब्बत के खिलाडी हैं
दोपहर को सो जाते हैं
---
जब किसी हसीं चेहरे से महोब्बत होती हैं
तब रातो की नींदे उड़ना तय हो जा जाता है
तब रातो की नींदे उड़ना तय हो जा जाता है
---
बिना सोये रात गुजारता हू
बस तेरी तस्वीर निहारता हू
तेरे प्यार को दिल में संवारता हू
और तेरे हुसन की आरती उतारता हू
---
बिना सोये रात गुजारता हू
बस तेरी तस्वीर निहारता हू
तेरे प्यार को दिल में संवारता हू
और तेरे हुसन की आरती उतारता हू
---
लगता है मेरी नींद का किसी पराये के
साथ चक्कर चल रहा है
सारी सारी रात गायब रहती है
साथ चक्कर चल रहा है
सारी सारी रात गायब रहती है
---
तू मेरे हिस्से की नींद हैं
जो मुझसे दूर बहुत दूर रहती हैं
Neend shayari love
तू मेरे हिस्से की नींद हैं
जो मुझसे दूर बहुत दूर रहती हैं
Neend shayari love
आती होंगी तुम्हे तो नींद सुकून से
क्योकि तुमने तो अलविदा भी
मुस्कुराके किया था ना
क्योकि तुमने तो अलविदा भी
मुस्कुराके किया था ना
---
हम उन से मोहब्बत करके
दिन रात सनम रोते है
मेरी नींद
गयी मेरा चैन गया और
चैन से वो सोते है
---
दिन रात सनम रोते है
मेरी नींद
गयी मेरा चैन गया और
चैन से वो सोते है
---
नींद में भी सिर्फ आपके ही ख्याल देखते है
हम सच में आपसे बेहद इश्क़ करते है हम
हम सच में आपसे बेहद इश्क़ करते है हम
दोस्तों आपको नींद के ऊपर ये शायरियाँ अच्छी लगी होंगी आप इन शायरियों का यूज़ गुड नाईट शायरी के तौर पर भी कर सकते हैं। यदि आपके पास भी अच्छी नींद शायरी हैं तो हमारे साथ उन्हें शेयर जरूर करें।