Zindagi shayari in hindi,zindagi quotes in hindi,zindagi par shayari,zindagi sms,zindagi msg,shayari on zindagi,sad zindagi shayari
uss ghadi tadpaayegi
Jab zindagi kahegi alvida,
Jab zindagi kahegi alvida,
Aur maut bhi naa aayegi "
"जरुरी नहीं कि जिंदगी में हमेशा दूसरा मौका मिले,
पहले मौके को हाथ से ना जाने दें"
---
पहले मौके को हाथ से ना जाने दें"
---
"चार दिन की ज़िन्दगी में किस किस से कतरा के चलूँ,
ख़ाक़ हूँ, मैं ख़ाक़ पर क्या ख़ाक़ इतरा के चलूँ"
"सब कुछ चाहने से हासिल हो जाए ये मुमकिन नहीं जनाब,
ये जिंदगी है पिता का घर नहीं"
ख़ाक़ हूँ, मैं ख़ाक़ पर क्या ख़ाक़ इतरा के चलूँ"
---
ये जिंदगी है पिता का घर नहीं"
---
"गुलमोहर सी जिंदगी धड़कन जैसी फांस,
दो तोले का जिस्म है सौ सौ टन की सांस"
"तकदीरें बदल जाती है जब जिंदगी का कोई मकसद हो,
वरना जिंदगी तो कट ही जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते"
दो तोले का जिस्म है सौ सौ टन की सांस"
---
वरना जिंदगी तो कट ही जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते"
---
"एक बोतल शराब के लिए
कतार में ज़िन्दगी लेकर खड़ा हो गया
मौत का डर तो वहम था
कतार में ज़िन्दगी लेकर खड़ा हो गया
मौत का डर तो वहम था
आज नशा ज़िन्दगी से बड़ा हो गया"
"जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द दिल टूटने पर नहीं
---
बल्कि यकीन टूटने पर होता है"
---
"ज़िंदगी तुझ से ये गिला है मुझे,
कोई अपना नहीं मिला है मुझे"
"जिंदगी का सबसे खुबसुरत पौधा भरोसा होता है,
जो जमीन में नहीं दिल में उगता हैं"
कोई अपना नहीं मिला है मुझे"
---
जो जमीन में नहीं दिल में उगता हैं"
---
"ये बेफिक्र सी सुबह और गुनगुनाहट शामों की,
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है अगर आदत हो मुस्कुराने की"
"मै जिंदगी के भवर में ही तैरता रहा अक्सर,
किनारे मे खड़ी किस्मत ने अलविदा कह दिया"
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है अगर आदत हो मुस्कुराने की"
---
किनारे मे खड़ी किस्मत ने अलविदा कह दिया"
---
"ज़िन्दगी रोज़ कोई ना कोई ताज़ा सफ़र मांगती है,
और थकान शाम को अपना घर मांगती है"
"कभी-कभी अभाव को स्वीकारना ही बेहतर है
और थकान शाम को अपना घर मांगती है"
---
ज़िंदगी में सब कुछ पर्याप्त हो ये ज़रुरी तो नहीं"
---
"काम की बात मैं ने की ही नहीं
ये मेरा तौर-ए-ज़िंदगी ही नहीं
कौन से शौक़ किस हवस का नहीं
दिल मेरी जान तेरे बस का नहीं"
"छाँव मिलती तो समझते सुकूँ क्या है,
ऐ ज़िंदगी तू ज़रा और धूप लेकर आ"
ये मेरा तौर-ए-ज़िंदगी ही नहीं
कौन से शौक़ किस हवस का नहीं
दिल मेरी जान तेरे बस का नहीं"
---
ऐ ज़िंदगी तू ज़रा और धूप लेकर आ"
---
"ज़िन्दगी माह-मुक़ाबिल है उसकी,
दाग भी तो खूब उठाये होंगे उसने"
"जिंदगी में दो व्यक्ति जीवन को नयी दिशा दे जाते हैं,
एक वह जो मौका देता है दूसरा वह जो धोखा देता है"
दाग भी तो खूब उठाये होंगे उसने"
---
एक वह जो मौका देता है दूसरा वह जो धोखा देता है"
---
"खेलती है ज़िन्दगी से मौत की है ये अदा,
मौत के आगोश में है ज़िन्दगी रहती सदा"
"ना राज़ है जिंदगी, ना नाराज़ है जिंदगी,
बस जो है वो आज है जिंदगी"
मौत के आगोश में है ज़िन्दगी रहती सदा"
---
बस जो है वो आज है जिंदगी"
---
"एक सवाल पूछती है मेरी आत्मा अक्सर,
मैने दिल लगाया या जिन्दगी दांव पर"
"जिंदगी की परीक्षा में कोई नम्बर नहीं मिलते साहब,
लोग आपको दिल में जगह दे तो समझ लेना आप पास हो गये"
मैने दिल लगाया या जिन्दगी दांव पर"
---
लोग आपको दिल में जगह दे तो समझ लेना आप पास हो गये"
---
"मेरी कारनामा-ए-जिंदगी इस के सिवा कुछ नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं"
"मजाक किसी की जिंदगी में हो तो ही ठीक है,
किसी की जिंदगी से नहीं होना चाहिए"
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं"
---
किसी की जिंदगी से नहीं होना चाहिए"
---
"वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है,
जब तेरी बातें, तेरी यादें, तेरा माहौल होता है"
"दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आंसू
चेहरे से परेशानी, दिल से मायूसी, ज़िन्दगी से दर्द और
जब तेरी बातें, तेरी यादें, तेरा माहौल होता है"
---
चेहरे से परेशानी, दिल से मायूसी, ज़िन्दगी से दर्द और
बस चले तो हाथो की लकीरों से मौत तक चुरा ले"
---
"पन्नों के परे भी है एक ज़िन्दगी,
सब किरदार किताबों में नहीं होते"
"जिंदगी में धोखा यूँ ही नहीं मिलता
सब किरदार किताबों में नहीं होते"
---
ये तो परिणाम है भला बनने का"
---
"हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,
बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती"
"जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए ज़िंदगी
दौर आएगा कभी हमारी फ़रमाइशो का भी"
बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती"
---
दौर आएगा कभी हमारी फ़रमाइशो का भी"
---
"जो ज़िन्दगी ना बन सकें उन्हें
एक मुलाक़ात में जान गए हम
माफ़ करना ज़िन्दगी तू साथ रही
उम्र भर तुझे जान ना पाए"
"कितना और बदलू खुद को जीने के लिए ऐ जिंदगी,
मुझमें थोड़ा सा तो मुझको बाकी रहने दे"
एक मुलाक़ात में जान गए हम
माफ़ करना ज़िन्दगी तू साथ रही
उम्र भर तुझे जान ना पाए"
---
मुझमें थोड़ा सा तो मुझको बाकी रहने दे"
---
"अधूरी ये ज़िन्दगी अधूरा ये सफर हो गया
कल तक सब कुछ मेरा था आज हवा हो गया
अधूरी रह गयी ख्वाहिशों से मैं अधूरी सी रह गयी
मेरे शौक़ मेरे सपने सब ख़्वाब बन कर रह गया"
"मरने से पहले एक बार खुल कर जी लेना,
इसे ही कहते हैं जिंदगी से इश्क कर लेना"
कल तक सब कुछ मेरा था आज हवा हो गया
अधूरी रह गयी ख्वाहिशों से मैं अधूरी सी रह गयी
मेरे शौक़ मेरे सपने सब ख़्वाब बन कर रह गया"
---
इसे ही कहते हैं जिंदगी से इश्क कर लेना"
---
"चार आने सांस
आठ आने ख्वाब
बारह आने अहसास
एक रुपया ज़िन्दगी"
"ऐसा लगता है जैसे हर इम्तिहाँ के लिए,
किसी ने जिंदगी को हमारा पता दे दिया है"
आठ आने ख्वाब
बारह आने अहसास
एक रुपया ज़िन्दगी"
---
किसी ने जिंदगी को हमारा पता दे दिया है"
---
"कल तेरी रफ्तार की मिसालें थी,
ज़िन्दगी आज तेरी खामोशी के चर्चे हैं"
"जिंदगी से इतना सबक तो मिल गया,
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे, बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी"
ज़िन्दगी आज तेरी खामोशी के चर्चे हैं"
---
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे, बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी"
---
"ज़िन्दगी की किताब का हर सफ़हा बेमिसाल है
कुछ में तेरी आरज़ू है कुछ में तेरा ख़्याल है"
"ऐ zindagi थोडी चालाकिया सिखा दे मुझे भी
कुछ में तेरी आरज़ू है कुछ में तेरा ख़्याल है"
---
इस दौर मे मासुमियत की कोई कीमत नही है"
---
"मौत के डर से ही सही ज़िन्दगी को फुर्सत तो मिली,
सड़कों को राहत और घरों को रौनक़ तो मिली"
"कहती हैं मुझे जिंदगी कि मैं आदतें बदल लूँ,
बहुत चला मैं लोगों के पीछे अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ"
सड़कों को राहत और घरों को रौनक़ तो मिली"
---
बहुत चला मैं लोगों के पीछे अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ"
---
"ज़िंदगी की कसौटी से हर रिश्ता गुज़र गया,
कुछ निकले खरे सोने से कुछ का पानी उतर गया"
"जिंदगी उसके लिए मत गुजारो जिसके
लिए तुम जिन्दा हो,
कुछ निकले खरे सोने से कुछ का पानी उतर गया"
---
लिए तुम जिन्दा हो,
बल्कि उसके लिए गुजारो जो तुम्हारी
वजह से जिन्दा है"
वजह से जिन्दा है"
---
"हल्की सी ज़िन्दगी भारी सा बोझ,
पैदा हुए एक बार मर रहे हैं रोज़"
"जिंदगी में रिश्ता दोस्ती और प्रेम उसी के साथ रखना,
जो तुम्हारी हंसी के पीछे का दर्द,
गुस्से के पीछे का प्यार और
मौन के पीछे की वजह समझ सके"
पैदा हुए एक बार मर रहे हैं रोज़"
---
जो तुम्हारी हंसी के पीछे का दर्द,
गुस्से के पीछे का प्यार और
मौन के पीछे की वजह समझ सके"
---
"एक सांस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है ज़िंदगी किसी की कट जाती है"
"जिंदगी कोहरे के जैसे हो गई है,
आगे बढ़ोगे तभी रास्ता नजर आएगा"
कोई जी लेता है ज़िंदगी किसी की कट जाती है"
---
आगे बढ़ोगे तभी रास्ता नजर आएगा"
---
"खामोश सी जिन्दगी तूफान लिए बैठी है,
पाना क्या है जाना कहां है सवाल लिए बैठी है"
"शर्तों में कब बांधा है तुम्हे ऐ ज़िंदगी
ये उम्मीद के धागे हैं कभी तुम नही कभी हम नही"
पाना क्या है जाना कहां है सवाल लिए बैठी है"
---
ये उम्मीद के धागे हैं कभी तुम नही कभी हम नही"
---
"फ़िक्र-ए-ग़ुर्बत है न अंदेशा-ए-तन्हाई है,
"सफ़र का लुत्फ़ लेना है तो सामान कम रखिये,
जिंदगी का लुत्फ लेना है तो दिल में अरमान कम रखिये"
ज़िंदगी कितने हवादिस से गुज़र आई है"
---
जिंदगी का लुत्फ लेना है तो दिल में अरमान कम रखिये"
---
"डगर कठिन है ज़िंदगी की तो क्या,
तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता"
"एक तो मन ख्वाहिशों में अटका रहा,
और जिंदगी हमें जी कर चली गयी"
तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता"
---
और जिंदगी हमें जी कर चली गयी"
---
"ख्वाबों के पीछे ज़िन्दगी उलझ गई इतनी कि,
हकीकत में रहने का सलीका ही भूल गए"
"जिंदगी में यदि बुरे दिन से सामना हो जाये तो,
इतना याद जरुर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नही"
हकीकत में रहने का सलीका ही भूल गए"
---
इतना याद जरुर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नही"
---
"तेरे एक लम्हे के दीदार में मेरी ज़िंदगी ठहर जाती है
तेरे एक हाँ कहने की उम्मीद में उम्र गुजरती जाती है!
हवा चले तो रेत उड़ती है यादों की
तेरे एक हाँ कहने की उम्मीद में उम्र गुजरती जाती है!
हवा चले तो रेत उड़ती है यादों की
इस बंजर दिल की प्यास अधूरी रह जाती है"
"एक शख्स है ज़िन्दगी जैसा
---
और वो भी ज़िन्दगी में नहीं"
---
"ज़िन्दगी भर के लिए मेरी तू अमानत रहे,
ख़्वाहिश इतनी सी है बस तू सलामत रहे"
"जिंदगी मे जो हम चाहते है वो आसानी से नही मिलता लेकिन
ख़्वाहिश इतनी सी है बस तू सलामत रहे"
---
जिँदगी का सच ये है कि हम भी वही चाहते है जो आसान नही होता"
---
"बड़ा घाटे का सौदा है ‘सदा’ ये साँस लेना भी,
बढ़े है उम्र ज्यूँ-ज्यूँ ज़िंदगी कम होती जाती है"
"जिंदगी तो हमें सा रे ग म सिखा रही थी,
हम ही हैं जो सारे गम लेकर बैठ गए"
बढ़े है उम्र ज्यूँ-ज्यूँ ज़िंदगी कम होती जाती है"
---
हम ही हैं जो सारे गम लेकर बैठ गए"
---
"ज़िन्दगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है,
फैसला जो मुश्किल हो वही बेहतर होता है"
"ना जाने कितने दर्द समेटे जिगर में अपने,
चली जा रही है जिंदगी दबे पाँव, हौले हौले"
फैसला जो मुश्किल हो वही बेहतर होता है"
---
चली जा रही है जिंदगी दबे पाँव, हौले हौले"
---
"ज़िंदगी के हर मोड़ पे
तुझे अजब अजब से फसाने मिलेंगे
ज़िंदगी के हर मोड़ पे
तुझे अजब अजब से फसाने मिलेंगे
और याद रख मेरी ये बात आए हसीं
तुझे भी लौट कर मेरी याद आएगी दोबारा
जब हसाने वाले कम और ज़्यादा
रुलाने वाले मिलेंगे"
"ये ज़िन्दगी हमको कहाँ ले आयी
कि जहाँ हमको मौत भी ना आयी,
ना जाने कैसी सज़ा ये पायी
कि सांसे भी हमको ना रास आयी"
"जीवन बस के कंडक्टर जैसा है,
सफर हर दिन का एक जैसा है लेकिन जाना कही नही है"
तुझे अजब अजब से फसाने मिलेंगे
ज़िंदगी के हर मोड़ पे
तुझे अजब अजब से फसाने मिलेंगे
और याद रख मेरी ये बात आए हसीं
तुझे भी लौट कर मेरी याद आएगी दोबारा
जब हसाने वाले कम और ज़्यादा
रुलाने वाले मिलेंगे"
---
"जिंदगी एक बार मिलती है ये बिल्कुल गलत है..
मौत सिर्फ एक बार मिलती है,
और जिंदगी तो हर रोज मिलती है"
मौत सिर्फ एक बार मिलती है,
और जिंदगी तो हर रोज मिलती है"
---
"वो जिंदगी ही क्या जो आहिस्ता आहिस्ता गुज़र जाये,
जिंदगी का मज़ा तब है जब मौत आये और छूकर निकल जाये"
"जब ख्वाबों के रास्ते ज़रूरतों की ओर मुड़ जाते हैं,
तब असल जिंदगी के मायने समझ में आते हैं"
जिंदगी का मज़ा तब है जब मौत आये और छूकर निकल जाये"
---
तब असल जिंदगी के मायने समझ में आते हैं"
---
"किताबें ना सिखा पायी जो ऐ ज़िन्दगी,
वो सबक तेरे कुछ हादसों ने सिखा दिये"
वो सबक तेरे कुछ हादसों ने सिखा दिये"
---
कि जहाँ हमको मौत भी ना आयी,
ना जाने कैसी सज़ा ये पायी
कि सांसे भी हमको ना रास आयी"
---
सफर हर दिन का एक जैसा है लेकिन जाना कही नही है"
---
"फुरसत में करेंगे हिसाब तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
"देखो तो ख्वाब है जिंदगी पढ़ो तो किताब है जिंदगी
सुनो तो ज्ञान है जिंदगी पर हमें लगता है
उलझन में पड़े हैं अभी खुद को ही सुलझाने में"
---
सुनो तो ज्ञान है जिंदगी पर हमें लगता है
कि हँसते रहो तो आसान है जिंदगी"
---
"मुस्कुराहट की आहट से हट जाते हैं गम ऐ ज़िन्दगी
फ़िर क्यों न तेरी ओर बढ़े मुस्कुराते हुए हर कदम"
"हर रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़े हैं,
ऐ ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं"
फ़िर क्यों न तेरी ओर बढ़े मुस्कुराते हुए हर कदम"
---
ऐ ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं"
---
"मुस्कुराहट की आहट से
हट जाते है गम ऐ ज़िन्दगी,
फ़िर क्यों न तेरी ओर बढ़े
मुस्कुराते हुए हर कदम"
"जिंदगी की किताबो पर बेशक नया कवर चढ़ाइए ,
लेकिन बिखरे पन्नो को सबसे पहले प्यार से चिपकाइए"
हट जाते है गम ऐ ज़िन्दगी,
फ़िर क्यों न तेरी ओर बढ़े
मुस्कुराते हुए हर कदम"
---
लेकिन बिखरे पन्नो को सबसे पहले प्यार से चिपकाइए"
---
"सर्दियों की जमी बरफ से पिघलती एक बूँद हूं मैं
दिल के सागर से उठी हसरतों की एक बूँद हूं मैं
क़तरा क़तरा टपक गए यूं ज़िन्दगी के दिन रात
दिल के सागर से उठी हसरतों की एक बूँद हूं मैं
क़तरा क़तरा टपक गए यूं ज़िन्दगी के दिन रात
क़ैद पलकों की सलाखों में रुकी एक बूँद हूं मैं"
"ज़िंदगी भी कितनी अजीब है...
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं,
तन्हा रहो तो सवाल करते है"
---
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं,
तन्हा रहो तो सवाल करते है"
---
"जिंदगी एक अभिलाषा है , अजब इसकी परिभाषा है..
जिंदगी क्या है मत पूछो यारो,
सवर गयी तो जन्नत और बिखर गयी तो तमाशा है"
"ज़िंदगी में कभी किसी इम्तिहान में हारे नहीं थे,
चलो तुम्हारी खामोशियों से कुछ सबक तो मिला"
जिंदगी क्या है मत पूछो यारो,
सवर गयी तो जन्नत और बिखर गयी तो तमाशा है"
---
चलो तुम्हारी खामोशियों से कुछ सबक तो मिला"
---
"जिंदगी समझ में आ गयी तो अकेले में मेला ,
और ना समझ में आयी तो मेले में अकेला"
और ना समझ में आयी तो मेले में अकेला"
---