Friends aajkal hume whatsapp and facebook ke liye 2 line,two line shayari status ki jarurat hoti hai ,yaha aapko milegi - 2 line shayari in hindi,two line shayari in hindi,two line shayari quotes,two line shayari for facebook & whatsapp
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही
---
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही
---
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
---
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता
---
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
---
जो लड़की आपकी बात सुन कर, आपको पागल कहती है ना
वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है
वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है
---
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
---
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर
---
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
---
जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है
---
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
---
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
---
---
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
---
---
कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
---
आपका वक्त कितना भी बुरा क्यों ना हो,
लेकिन सच्चा प्यार करनें वाला आपको कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकता
लेकिन सच्चा प्यार करनें वाला आपको कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकता
---
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
---
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
---
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
---
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा
वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा
---
मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना,
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।
---
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है
---
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
---
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है
---
फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली,
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।
---
ये न सोचा कभी हमने कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है
हमने तो खुद से पूछा सदा कि हमने उनको दिया क्या है
हमने तो खुद से पूछा सदा कि हमने उनको दिया क्या है
---
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।
---
कोई नही था, कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब
---
शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है?
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।
---
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।
---
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है
---
सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं,
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
---
ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है
---
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है
---
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है
---
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है
---
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
---
कमाल की चीज है ये मोहब्बत
अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती
---
अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती
---
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
---
बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं,
चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ
चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ
---
भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते
---
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती
---
वो क़त्ल कर के भी मुंसिफों में शामिल है,
हम जान देकर भी जमाने में खतावार हुए।
हम जान देकर भी जमाने में खतावार हुए।
---
इन्कार जैसी लज्जत इक़रार में कहाँ,
बढ़ता रहा इश्क ग़ालिब उसकी नहीं-नहीं से
बढ़ता रहा इश्क ग़ालिब उसकी नहीं-नहीं से
---
कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र,
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।
---
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये
---
शौक-ए-सफ़र कहाँ से कहाँ ले गया हमें,
हम जिस को छोड़ आये हैं मंजिल वही तो थी।
हम जिस को छोड़ आये हैं मंजिल वही तो थी।
---
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती
---
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती
---
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।
---
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत
---
सुबूत हैं मेरे घर में धुएँ के ये धब्बे,
अभी यहाँ पर उजालों ने ख़ुदकुशी की है
अभी यहाँ पर उजालों ने ख़ुदकुशी की है
---
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है
---
लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।
---
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो,
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी
---
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी ,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया ।
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया ।
---
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है
---
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुझे उतना ही प्यार आएगा
जितना देखेंगे तुझे उतना ही प्यार आएगा
---
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये
---
जिसके लफ़्ज़ों में हमे अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख़्स मिलता है
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख़्स मिलता है
---
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने
---
तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी,
एक हम है की पी कर भी तेरा नाम लेते रहे
एक हम है की पी कर भी तेरा नाम लेते रहे
---
मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती
---
रोज तेरा इंतजार होता है रोज ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है
काश के तुम समझ सकते के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है
---
बेवफा से वफा कर के गुजरी है जिंदगी
मैं बरस रहा हूँ तेज बारिश की तरह
मैं बरस रहा हूँ तेज बारिश की तरह
---
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरुरत पड़ेगी
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरुरत पड़ेगी
---
नहीं लिखते हथेलियों पर अब तुम्हारा नाम
कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पडता है
कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पडता है
---
हर वक़्त नया चेहरा... हर वक़्त नया वजूद,
आदमी ने आईने को, हैरत में डाल दिया है
आदमी ने आईने को, हैरत में डाल दिया है
---
तुम्हारी याद में जीने की आरजू है अभी
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो
तुम्हारी याद में जीने की आरजू है अभी
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो
---
क्या बतायें कैसे कैसे मिल जाते हैं लोग ,
रहम दिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग
रहम दिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग
---
दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे
---
तुम्हारा हर अंदाज़ अच्छा है,
सिवाय नज़र अंदाज़ करने के
सिवाय नज़र अंदाज़ करने के
---
तुम्हारी याद मेरे साथ साथ चलती रहे
तेरे ख्याल के रंगों के दायरों में रहे
तुम्हारी याद मेरे साथ साथ चलती रहे
तेरे ख्याल के रंगों के दायरों में रहे
---
उसे हम छोड़ दे लेकिन बस एक छोटी सी उलझन है,
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई सिर्फ मौत होती है
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई सिर्फ मौत होती है
---
खुदा महफूज रखें आपको तीनों बलाओं से
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनो की निगाहो से
खुदा महफूज रखें आपको तीनों बलाओं से
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनो की निगाहो से
---
मुझसे मोहब्बत में सलाह माँगते है लोग,
तेरा इश्क मुझे ये तजुर्वा दे गया
तेरा इश्क मुझे ये तजुर्वा दे गया
---
बख्सा है हमको हुस्न तुम्हारी निगाह ने
तुम लेके आये हमे हद इ गुरूर तक
तुम लेके आये हमे हद इ गुरूर तक
---
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से
---
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई
---
युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के लेकिन
लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है
लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है
---
तुम्हारी बात लम्बी है दलीलें है बहाने हैं
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम
---
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है
---
सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये
---
---
हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो,
गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया
गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया
---
एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है
लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है
एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है
लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है
---
आ गया फरक उसकी नजरो में यकीनन,
अब वो हमें खास अदांज से नजर अदांज करती है
अब वो हमें खास अदांज से नजर अदांज करती है
---
ख़ुशियाँ क्या होती हमें नहीं पता, में तो तुम्हें “online” देखकर
भी पगलों की तरह “Smile” करने लगता हु
---