हिंदी में जिंदगी शायरी-Dsoton yaha aaj aapko milegi hindi main zindagi shayari,best zindagi shayari in hindi,best life quotes in hindi,zindagi sms,msg,zindagi sad shayari,zindagi motivational shayari
और कुछ मतलब की बातें
जब से फर्क समझा
जिंदगी आसान हो गई"
---
"जलाये जो चिराग, तो अँधेरे बुरा मान बैठे..
छोटी सी ज़िन्दगी है साहेब, किस-किस को मनाएंगे हम"
---
"थमती नहीं ज़िन्दगी कभी,किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं,
अपनों के बिना"
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं,
अपनों के बिना"
---
"ज़रूरते भी ज़रूरी हैं, जीने के लिए ..
लेकिन तुझसे ज़रूरी तो, ज़िन्दगी भी नहीं"
लेकिन तुझसे ज़रूरी तो, ज़िन्दगी भी नहीं"
---
"सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है"
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है"
---
Zindagi Shayari,Beautiful Shayari On Life,Zindagi Sad Shayari"छोड़ देंगे तेरी दुनिया को एक रोज़ ए खुदा,
ज़ख़्म दे दे कर किराये की ज़िन्दगी का एहसास ना दिला"
ज़ख़्म दे दे कर किराये की ज़िन्दगी का एहसास ना दिला"
---
"जहां के सारे दर्द,
मुझे ही दे दिए…
कि खुदा को,
इतना यकीन था मुझपर"
मुझे ही दे दिए…
कि खुदा को,
इतना यकीन था मुझपर"
---
"रास्तों को कदम चाहिए, कदमों को होंसला चाहिए..
होंसले को ज़िन्दगी चाहिए और ज़िन्दगी को तेरा फैसला"
होंसले को ज़िन्दगी चाहिए और ज़िन्दगी को तेरा फैसला"
---
"यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है"
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है"
---
"ज़िन्दगी को कभी तो, खुला छोड़ दो जीने के लिए..
क्योंकि बहुत संभाली चीज़, वक़्त पर नहीं मिलती"
क्योंकि बहुत संभाली चीज़, वक़्त पर नहीं मिलती"
---
"ये उम्र और ज़िन्दगी बिना रुके बढ़ते ही जा रहे हैं,
और हम आज भी अपनी ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं"
और हम आज भी अपनी ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं"
---
"ज़िन्दगी में हर इंसान को, मुक़म्मल चैन-ओ-आराम नहीं मिलता
मिल जाये जिस रोज़ आराम, ज़िन्दगी का तब नाम नहीं मिलता"
मिल जाये जिस रोज़ आराम, ज़िन्दगी का तब नाम नहीं मिलता"
---
"आँखों को अश्क का पता न चलता
दिल को दर्द का एहसास न होता
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता"
दिल को दर्द का एहसास न होता
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता"
---
"आओ मिलकर आग लगा दें इस महोब्बत को,
ताकि फिर ना तबाह हो किसी मासूम की ज़िन्दगी"
ताकि फिर ना तबाह हो किसी मासूम की ज़िन्दगी"
---
"ये ना पूछो,
कि ये ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,
जिसे ये ज़िन्दगी सब देती है"
कि ये ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,
जिसे ये ज़िन्दगी सब देती है"
---
"थोड़ा सा रफू करके देखिये ना,
फिर से नयी सी लगेगी ज़िन्दगी ही तो है"
फिर से नयी सी लगेगी ज़िन्दगी ही तो है"
---
"कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए"
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए"
---
"फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब, ए ज़िन्दगी!
अभी तो उलझे हैं खुद को सुलझाने में"
अभी तो उलझे हैं खुद को सुलझाने में"
---
"बहुत पहले से ही हम उन क़दमों की आहट को जान लेते हैं,
तुम्हे तो ऐ ज़िन्दगी, हम दूर से ही पहचान लेते हैं"
तुम्हे तो ऐ ज़िन्दगी, हम दूर से ही पहचान लेते हैं"
---
"थोड़ा सा छुप-छुप कर खुद के लिए भी जी लिया करो,
कोई नहीं कहेगा की थक गए हो आराम करो"
कोई नहीं कहेगा की थक गए हो आराम करो"
---
"जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना
ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है"
ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है"
---
"ढूंढा बहुत मगर कहीं महोब्बत नहीं मिली,
उमीदो की रोशनी में सिर्फ ज़िन्दगी जली"
उमीदो की रोशनी में सिर्फ ज़िन्दगी जली"
---
"जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए,
तब एहसास होता है कि खुशियों का दौलत से कोई मुक़ाबला नहीं"
तब एहसास होता है कि खुशियों का दौलत से कोई मुक़ाबला नहीं"
---
"यह ज़िन्दगी है साहेब! यहाँ पीठ पीछे छुरा मारने वाले को निर्दोष
और भरोसा करने वाले को दोषी मानते हैं"
और भरोसा करने वाले को दोषी मानते हैं"
---
"ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना"
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना"
---
"ज़िन्दगी का कोई एहसान नहीं है मुझ पर,
मैंने जीने के लिए हर एक सांस की कीमत दी है"
मैंने जीने के लिए हर एक सांस की कीमत दी है"
---
Zindagi Shayari,Best Shayari On Life,Zindagi Status & Sms
Zindagi Shayari,Best Shayari On Life,Zindagi Status & Sms
"ए ज़िन्दगी तू इतना भी ज़ुल्म ना कर,
कौन सा मैं यहाँ बार बार आने वाला हूँ"
कौन सा मैं यहाँ बार बार आने वाला हूँ"
---
"उसने इतना कह के फ़ोन काट दिया, कि कोई आ गया है|
मुझे आजतक समझ नही आया, घर मे या ज़िन्दगी में"
मुझे आजतक समझ नही आया, घर मे या ज़िन्दगी में"
---
"सब कुछ हासिल नहीं होता
ज़िन्दगी में यहां
किसी का काश, तो
किसी का .अगर,छूट ही जाता है"
"सब कुछ हासिल नहीं होता
ज़िन्दगी में यहां
किसी का काश, तो
किसी का .अगर,छूट ही जाता है"
---
"सांप के दांत में.. बिच्छू के डंक में ..
और इंसान के मन में कितना ज़हर भरा है ..
यह बता पाना बहुत मुश्किल है"
और इंसान के मन में कितना ज़हर भरा है ..
यह बता पाना बहुत मुश्किल है"
---
"एक पहचान हज़ारों मित्र बना देती है,
एक मुस्कराहट हज़ारों दुःख भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभल कर चलना लोगों,
एक ज़रा सी चूक हज़ारों ख़्वाब जला कर राख बना देती है"
एक मुस्कराहट हज़ारों दुःख भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभल कर चलना लोगों,
एक ज़रा सी चूक हज़ारों ख़्वाब जला कर राख बना देती है"
---
"कोई हुनर, कोई राज, कोई राह, कोई तो तरीका बताओ
दिल टूटे भी न, साथ छूटे भी न, कोई रूठे भी न और ज़िन्दगी गुजर जाए"
दिल टूटे भी न, साथ छूटे भी न, कोई रूठे भी न और ज़िन्दगी गुजर जाए"
---
"ज़िदगी से तो क्या शिकायत होमौत ने भी भुला दिया है हमें"
---
"कुछ बातों के मतलब हैं, और कुछ मतलब की बातें..
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई"
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई"
---
"झूझती रही
बिखरती रही
टूटती रही
कुछ इस तरह ज़िन्दगी
निखरती रही"
बिखरती रही
टूटती रही
कुछ इस तरह ज़िन्दगी
निखरती रही"
---
"कह दो हर वो बात… जो जरुरी है कहना, क्योंकि
कभी-कभी जिन्दगी भी… बेवक्त पूरी हो जाती है"
कभी-कभी जिन्दगी भी… बेवक्त पूरी हो जाती है"
---
"जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम"
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम"
---
"जरुरी तो नहीं शायरी वही करे जो इश्क़ में हो
ज़िन्दगी भी कभी – कभी जखम बेमिसाल दिया करती है"
ज़िन्दगी भी कभी – कभी जखम बेमिसाल दिया करती है"
---
"मदहोश रहते हैं, तभी ज़िंदा हैं..
वरना होश में कँहा ज़िन्दगी, रास आती है"
वरना होश में कँहा ज़िन्दगी, रास आती है"
---
"ये कश्मकश है ज़िंदगी की कि कैसे बसर करें,
ख्वाहिशे दफ़न करे ,या चादर बड़ी करें"
ख्वाहिशे दफ़न करे ,या चादर बड़ी करें"
---
"ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे है"
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे है"
---
"उड़ जायेंगे तस्वीरों से, रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम "
वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम "
---
"कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी"
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी"
---
"सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पुरी दुनिया घूम लो,
अगर वह अपने में नहीं तो कही भी नहीं"
अगर वह अपने में नहीं तो कही भी नहीं"
---
"कुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी
---
"आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो,
अपने दिल से लालच निकाल दो"
अपने दिल से लालच निकाल दो"
---
"समझ जाता हूँ मीठे लफ़्ज़ों में छुपे फरेब को,
ज़िन्दगी तुझे समझने लगा हूँ आहिस्ता आहिस्ता"
ज़िन्दगी तुझे समझने लगा हूँ आहिस्ता आहिस्ता"
---
Shayari on Life, Zindagi Shayari, Life Shayari"ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं"
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं"
---
"फटी जेब सी ज़िन्दगी, सिक्को से दिन लो
आज फिर इक गिर कर गुम हो गया
आज फिर इक गिर कर गुम हो गया
---
"ज़िन्दगी कभी आसान नही होती इसे आसान करना पड़ता है,
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके"
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके"
---
"ज़िन्दगी हर हाल में एक मुकाम माँगती है,
किसी का नाम तो किसी से ईमान माँगती है
बड़ी हिफाजत से रखना पड़ता है दोस्त इसे
रूठ जाए तो मौत का सामान माँगती हैं"
किसी का नाम तो किसी से ईमान माँगती है
बड़ी हिफाजत से रखना पड़ता है दोस्त इसे
रूठ जाए तो मौत का सामान माँगती हैं"
---
"मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा"
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा"
---
"जिस दिन किताब-ए-इश्क की तक्मील हो गई,
रख देंगे ज़िन्दगी तेरा, बस्ता उठा के हम"
"जिस दिन किताब-ए-इश्क की तक्मील हो गई,
रख देंगे ज़िन्दगी तेरा, बस्ता उठा के हम"
---
"कुछ दिन से ज़िन्दगी मुझे पहचानती नहीं
यूँ देखती है जैसे मुझे जानती नहीं,
अंजुम पे हस्ता है तो हस्ता रहे जहां
मैं बेवकूफियों का बुरा मानती नहीं"
यूँ देखती है जैसे मुझे जानती नहीं,
अंजुम पे हस्ता है तो हस्ता रहे जहां
मैं बेवकूफियों का बुरा मानती नहीं"
---
"ये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रही,
कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँ"
कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँ"
---
"ज़िन्दगी जिसको तेरा प्यार मिला वो जाने,
हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरह"
हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरह"
---
"क्या बेचकर हम खरीदें फुर्सत… ऐ जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में"
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में"
---
"तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो;
वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है ‘तकदीर’ को इल्ज़ाम देते देते"
वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है ‘तकदीर’ को इल्ज़ाम देते देते"
---
"ज़िन्दगी की राहों में.. ऐसा अक्सर होता है
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है"
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है"
---
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हूँ कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"
पर चुप इसलिये हूँ कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"
---
"मौत से कैसा डर. मिनटों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है बरसों चला करती है"
आफत तो जिंदगी है बरसों चला करती है"
---
"ना जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
घर खामोश है, और ऑनलाइन शोर है"
घर खामोश है, और ऑनलाइन शोर है"
---
"ऐ मौत कितनी वफ़ा है तुझमें
मैं आज आज़माना चाहता हूँ
जि़न्दगी ने बहुत रूलाया है मुझे
तेरा साथ मिले तो मैं
जिंदगी को रूलाना चाहता हूँ"
मैं आज आज़माना चाहता हूँ
जि़न्दगी ने बहुत रूलाया है मुझे
तेरा साथ मिले तो मैं
जिंदगी को रूलाना चाहता हूँ"
---
"एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है"
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है"
---
"एक जीवन जन्म कितने झेला हुआ.
मुझ में शामिल हुआ तो यह मेला हुआ
अपने हिस्से का सब मुझको जीते गए
मैं अकेला ही था तो अकेला हुआ"
मुझ में शामिल हुआ तो यह मेला हुआ
अपने हिस्से का सब मुझको जीते गए
मैं अकेला ही था तो अकेला हुआ"
---