जय महाकाल दोस्तों ,महादेव देवों देव है ,महादेव की कलाओं में जीवन छुपा हुआ है। महाकाल समय का निर्माण करने वाले है समय उनके अंदर है ,महाकाल जीवन और मृत्यु के देवता है ,महादेव सच्चे प्रेम प्रतीक है।
हे मेरे महादेव !
तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत इस कायनात में,
ऐसे ही हमारे महादेव के Status आज आपके लिए लाये है ,आप भी पढ़े और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करके महाकाल के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर सकते है।
हे मेरे महादेव !
तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत इस कायनात में,
मगर इस पागल की तो
कायनात ही तुम हो
हर हर महादेव
---
Bhole status
कायनात ही तुम हो
हर हर महादेव
---
Bhole status
अब हाथ जोड़ के कहते है
बात का बखेडा ना करो
हमने पहले ही कहा था भोले के भक्त हैं
हमे छेडा ना करो
बात का बखेडा ना करो
हमने पहले ही कहा था भोले के भक्त हैं
हमे छेडा ना करो
---
Mahadev status in hindi
Mahadev status in hindi
ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी
Na shikava takdeer se,na shikayat achchi
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी
Na shikava takdeer se,na shikayat achchi
mahadev jis haal me rakhe vahi zindagi achchi
---
Mahadev status for facebook & whatsapp
Mahadev status for facebook & whatsapp
कहानियां लिखूंगा अब थोड़े दिनों मे
“महादेव” शायरियों में अब तुम समाते नही हो
“महादेव” शायरियों में अब तुम समाते नही हो
---
महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैं
महादेव ही मोक्ष हैं
---
हे महादेव ! कभी नंगे पैर भी नही चलते थे हम
और तेरे साथ ने मुझे अंगारो पर तांडव करना सीखा दिया
और तेरे साथ ने मुझे अंगारो पर तांडव करना सीखा दिया
---
Mahakal status in hindi for facebook & whatsapp
Mahakal status in hindi for facebook & whatsapp
खुशबु आ रही हैं कहीँ से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गयी हैं ‘मेरे महांकाल’ के दरबार की
शायद खिड़की खुली रह गयी हैं ‘मेरे महांकाल’ के दरबार की
---
हम भोले की मौज में दुनिया हमारी खोज में – हर हर महादेव
---
Mahakal staus in hindi
Mahakal staus in hindi
दुनिया में भीड़ है बहुत भारी,
हाथ ना छोड़ना ऐ मेरे भोले भंडारी
हाथ ना छोड़ना ऐ मेरे भोले भंडारी
---
सच्चा प्रेम और विरह वेदना क्या होती है, ये जाकर मेरे महादेव से पुछो
---
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे MAHAKAL से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता
मेरे MAHAKAL से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता
---
श्मशान के वासी, बाबा मेरे कैलासी… हर हर महादेव
---
Death तक का Route नही, समुद्र है,
भोले का प्यार कोई एक धूंट नही
भोले का प्यार कोई एक धूंट नही
---
मोह माया से दुर अघोर हूँ मैं
अघोर हूँ मैं, अघोर हूँ मैं
अघोर हूँ मैं, अघोर हूँ मैं
---
हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक हैं,
मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं
मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं
---
शिकवे तो सभी को है जिंदगी से साहब,
पर जो मोज में जीना जानते है वो महाकाल के भक्त कहलाते है ।
हर हर महादेव
पर जो मोज में जीना जानते है वो महाकाल के भक्त कहलाते है ।
हर हर महादेव
---
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहाँ सारा,
जब गुंजे मेरे महाकाल का नारा
हर हर महादेव्
---
समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहाँ सारा,
जब गुंजे मेरे महाकाल का नारा
हर हर महादेव्
---
शांत रखा है दिल अपना शौख नहीं रोने का,
सीधा-सा हुँ बंदा, भक्त हुँ बम बम भोले का
सीधा-सा हुँ बंदा, भक्त हुँ बम बम भोले का
---
महाकाल कि महेफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा
---
शर्त लगी थी दुनिया की तमाम खुशिया को एक लफ्ज़ में लिखने की,
वो किताब ढूंढते रह गए और, हमने “महादेव” लिख दिया
वो किताब ढूंढते रह गए और, हमने “महादेव” लिख दिया
---
किसी दिन जान लेके छोड़ेगी,
ये तेरी यादे ओर हिचकियां महादेव
ये तेरी यादे ओर हिचकियां महादेव
---
Bholenath status
Bholenath status
वो मिटते_मिटते मिट गये, जिनको खुद पर गुमान था
वो डूबते_डूबते भी बच गये, जिन पर भोलेनाथ तू मेहरबान था
वो डूबते_डूबते भी बच गये, जिन पर भोलेनाथ तू मेहरबान था
---
मिलती हैं तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको समशान में जलने के बाद
पा ही लूंगा महादेव आपको समशान में जलने के बाद
---
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला
जिसका “कालो का काल” “महाँकाल” हो रखwala
जिसका “कालो का काल” “महाँकाल” हो रखwala
---
bholenath status
bholenath status
कश्तियाँ सब की ओ किनारे पहोंचाता हैं,
जिसका कोई नहीं होता उसका वो बन जाता है..!!
हर हर महादेव
जिसका कोई नहीं होता उसका वो बन जाता है..!!
हर हर महादेव
---
लत तो तेरे नाम की है महादेव, नशा अब सरे-आम होगा
हर लम्हा मेरी जिंदगी का महादेव तेरे ही नाम होगा
हर लम्हा मेरी जिंदगी का महादेव तेरे ही नाम होगा
---
mahakal attitude status
जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं
---
मिल जाता है महादेव सुकून दो पल आप की बन्दगी से
वरना कौन खुश है आज की जिंदगी से
वरना कौन खुश है आज की जिंदगी से
---
धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे
तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे
---
मुझे मुकद्दर पर नहीं तुझ पर भरोसा है महादेव
क्योंकि तेरे दरबार से ही मैंने मुकद्दर बनते देखे है
क्योंकि तेरे दरबार से ही मैंने मुकद्दर बनते देखे है
---
तू राजा की राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे आला सु,
भंग रगड़ क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे आला सु
भंग रगड़ क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे आला सु
---
mahakal status for facebook & whatsapp
mahakal status for facebook & whatsapp
मुझे वहीं Follow करें,
जिसको भस्म से प्यार है,
क्योंकि मेरी मोहब्बत मेरे महाकाल हैं
जिसको भस्म से प्यार है,
क्योंकि मेरी मोहब्बत मेरे महाकाल हैं
---
दिखावें की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए महादेव के नशे मे चूर रहता हू मैं
हर हर महादेव
इसलिए महादेव के नशे मे चूर रहता हू मैं
हर हर महादेव
---
मेरा दर्द तो सिर्फ मेरा भोला जानता है,
तुमने तो सिर्फ मेरी मुस्कान देखी है
तुमने तो सिर्फ मेरी मुस्कान देखी है
---
महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले। वो देखो महाकाल का भक्त आ गया
दुश्मन भी छुपकर बोले। वो देखो महाकाल का भक्त आ गया
---
मैं उनके सामने सर झुकाता हुँ
और वो मेरा सर सबके सामने उठाते है
ऐसे है मेरे देवो के देव महादेव
और वो मेरा सर सबके सामने उठाते है
ऐसे है मेरे देवो के देव महादेव
---
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है
---
मैं चूम लूँ मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारता हो,
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्माआरती हो
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्माआरती हो
---
mahakal attitude status
mahakal attitude status
ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं,
जब भी मेरा महाकाल देता हैं, दिल खोल कर देता हैं
जब भी मेरा महाकाल देता हैं, दिल खोल कर देता हैं
---
मैं तुम्हें गुलाब क्या चढ़ाऊँ वो तो एक पल में बिखर जायेगा
अगर लेना है तो मेरा हृदय ले लो जो हर धड़कन के साथ महादेव गुन गुनायेगा
अगर लेना है तो मेरा हृदय ले लो जो हर धड़कन के साथ महादेव गुन गुनायेगा
---
bholenath status
bholenath status
बस थामे रखना महादेव तुम मेरा हाथ,
हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है
हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है
---
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जाय
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जाय
---
bhole status
bhole status
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया
महाकाल के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया
---
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख
कर्म अच्छे तू करता चल फिर महाकाल जी की महिमा देख
कर्म अच्छे तू करता चल फिर महाकाल जी की महिमा देख
---
ए पगली तु बार बार Oh God Oh God क्या करती है,
बस एक बार जय भोला बोल कर देख। तेरे सारे पाप ना मिट जाए तो कहना
बस एक बार जय भोला बोल कर देख। तेरे सारे पाप ना मिट जाए तो कहना
---
महादेव तुझे जाना तो मोहब्बत ये समझ आयी
वरना हम तो मोहब्बत की तारीफ ही सुना करते थे
वरना हम तो मोहब्बत की तारीफ ही सुना करते थे
---
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ
---
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है ।
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है ।
हर हर महादेव
---
महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा…
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हर हर महादेव...
महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा…
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हर हर महादेव...
---
mahadev status in hindi
mahadev status in hindi
महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
---
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में
---
भक्त हुँ कालों के काल महाकाल का
इसीलिये तो इस चुनोती भरे जीवन में भी मजे कर रहा हुँ
ओम जय श्री महाकाल
इसीलिये तो इस चुनोती भरे जीवन में भी मजे कर रहा हुँ
ओम जय श्री महाकाल
---
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ
---
भोले के भक्त हैं जनाब ☝कायदे में रहते हैं
अगर 😠बिगड़ गए तो अलकायदा के भी 🧔🏼बाप हैं
अगर 😠बिगड़ गए तो अलकायदा के भी 🧔🏼बाप हैं
---
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल
---
भोले तेरे इश्क़ ने तबाही मचा रखी है
आधी दुनिया को पागल औऱ आधी दुनिया शायर बना रखी है
आधी दुनिया को पागल औऱ आधी दुनिया शायर बना रखी है
---
रात हो गयी अब सब का सोना, हे महादेव..
मुझे तो रोज की तरह आज भी तुझ में ही खोना
मुझे तो रोज की तरह आज भी तुझ में ही खोना
---
भोलेनाथ तुम्हारे रूप में बसते चारों धाम,
तुम्ही उज्जैन कि सुबह तुम्ही काशी की शाम
तुम्ही उज्जैन कि सुबह तुम्ही काशी की शाम
---
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं,
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं
---
महाँकाल आप की इतनी बड़ी कायनात में मैंने,
बस आप को मांगा मुझे आप ही ना मिलो,
तो पूरी क़ायनात माँग करे में क्या करूँ
---
बस आप को मांगा मुझे आप ही ना मिलो,
तो पूरी क़ायनात माँग करे में क्या करूँ
---
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है
---
महाकाल दुनिया में नया हूँ,
अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा पर,
तेरे अलावा किसी के सामने झुक कर,
अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा
अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा पर,
तेरे अलावा किसी के सामने झुक कर,
अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा
---
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी,
जीवन के बाद Mirtyu तुझे महादेव से मिला देगी
जीवन के बाद Mirtyu तुझे महादेव से मिला देगी
---
ब्रह्माण्ड थर थर कांपे, जब तू आँख दिखावे
जलती चिता पर लेट जाऊ भोले
जो तू मेरी चिता की भस्म लगावे
बम बम भोले
जलती चिता पर लेट जाऊ भोले
जो तू मेरी चिता की भस्म लगावे
बम बम भोले
---
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महादेव की अवाज आती है
रूक मैँ आता हूँ.
तब मेरे महादेव की अवाज आती है
रूक मैँ आता हूँ.
---
बेसहारा समझ कर हमे मत सताना दुनियावालो
कहीं हमारे बाबा महाकाल को पता चला तो वह तांडव मचा देगे
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी,
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी
कहीं हमारे बाबा महाकाल को पता चला तो वह तांडव मचा देगे
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी,
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी
---
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है, बंद किस्मत का ताला खुल जाता है
अँधेरो में भी खुला दरवाजा नजर आता है, जो सर महादेव के चरणों में झुक जाता है
अँधेरो में भी खुला दरवाजा नजर आता है, जो सर महादेव के चरणों में झुक जाता है
---
मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए
---
फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाँकाल के मंदिर तक आने की
और ख्वाहिश रखते हैं शमशान से सीधा स्वर्गजाने की
और ख्वाहिश रखते हैं शमशान से सीधा स्वर्गजाने की
---
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं
---
प्रलय उनका ऐसा जेसे जन्नत का नजारा हो
तिनका भी हीरा बन जाये जब मेरे महाँकाल का सहारा हो
तिनका भी हीरा बन जाये जब मेरे महाँकाल का सहारा हो
---
महादेव ने मुझ से पुछा “तुझे जीने के लीए क्या दूँ,
श्वास या याद, मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद”..!!
हर हर महादेव
श्वास या याद, मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद”..!!
हर हर महादेव
---
निर्मल मन से मांगु मे एक ही वरदान,
भुले से भी ना भुलांऊ Mahakal आपका नाम
भुले से भी ना भुलांऊ Mahakal आपका नाम
---
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं
---
नाचूँ तेरी महफ़िल में दिल खोल कर,
लगा लेना तू मुझे गले मेरा बच्चा बोल कर
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं
---
नाचूँ तेरी महफ़िल में दिल खोल कर,
लगा लेना तू मुझे गले मेरा बच्चा बोल कर
---
मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं काल जैसा हमसफर कोई नही,
और मेरे महाकाल जैसा प्यारा पुरी दुनिया मै नहीं
और मेरे महाकाल जैसा प्यारा पुरी दुनिया मै नहीं
---
नगरी हो अवंतिका-सी, शिवपरिवार-सा घराना हो
चरण हो महादेव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो
चरण हो महादेव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो
---
हम महादेव के दीवाने है
तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है
हर हर महादेव जय श्रीराम
तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है
हर हर महादेव जय श्रीराम
---
धीरज रख वो रहमत की बरखा बरसा भी देगा,
भोलेनाथ ने दर्द दिया है तो शिव शंकर बनकर वो दवा भी देगा
भोलेनाथ ने दर्द दिया है तो शिव शंकर बनकर वो दवा भी देगा
---
एक लाइन में क्या लिखूँ तेरी तारीफ “महादेव”,
पानी भी अगर देखले तुझे तो वह भी प्यासा हो जाये
पानी भी अगर देखले तुझे तो वह भी प्यासा हो जाये
---
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ
पर सिर्फ आपको महादेव
हर पल अपने संग देखता हूँ
पर सिर्फ आपको महादेव
हर पल अपने संग देखता हूँ
---
ऐ महादेव भक्त, फिक्र करता है क्यों, फिक्र से होता है,
क्या रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या
क्या रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या
---
दीवाना हुँ महादेव का, अल्फाजों की मिट्टी से भोलेनाथ की महफिलों को सजाता हुँ
कुछ को बेकार तो कुछ को #भोलेनाथ का दीवाना नजर आता हू
कुछ को बेकार तो कुछ को #भोलेनाथ का दीवाना नजर आता हू
---
हारने नहीं देंगे मेरे महादेव, भले कठिन ये इंतिहन है,
जीत में हम दोनों का ही मान है
जीत में हम दोनों का ही मान है
---
किस्मत में जो लिखा होता है वो तो सबको मिलता है
पर जो किस्मत में नही लिखा होता है
वो महाँकाल बाबा के दरबार में मिलता है
पर जो किस्मत में नही लिखा होता है
वो महाँकाल बाबा के दरबार में मिलता है
---
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती
हर हर महादेव
हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती
हर हर महादेव
---
जब दिल को लगती है ना,
तभी दिल महादेव से लगता है
तभी दिल महादेव से लगता है
---
जो बंधन में है वो जीव है,
जो बंधन मुक्त है वो शीव है..!! शिवोहम
जो बंधन मुक्त है वो शीव है..!! शिवोहम
---
जब संकट कटने लगे और मिटने लगे कलेश
तब समझ जाना महाकाल ने कर लिया है हृदय में प्रवेश
तब समझ जाना महाकाल ने कर लिया है हृदय में प्रवेश
---
भांग से सजी है सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल
---
जहाँ राख भी रख दो तो पारस बन जाता हैं,
ऐसे ही नहीं कोई शहर बनारस बन जाता हैं
ऐसे ही नहीं कोई शहर बनारस बन जाता हैं
---
मै योग निद्रां मे शम्भु हु, निद्रां के बहार शंकर,
और जाग गया तो रुद्र हु
और जाग गया तो रुद्र हु
---
जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,
हमें यमराज नहीं, महादेव लेने आयेंगे ।
हर हर महादेव
हमें यमराज नहीं, महादेव लेने आयेंगे ।
हर हर महादेव
---
जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल आैर दिमाग मे सिर्फ आैर सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे
हर हर महादेव
---
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल आैर दिमाग मे सिर्फ आैर सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे
हर हर महादेव
---
तुम्हारे प्यार में ये दिल इस कदर दिवाना हो गया महादेव,
कि जमाने को देखे मुजे ज़माना हो गया…
हर हर महादेव, जय शिव शंभु
कि जमाने को देखे मुजे ज़माना हो गया…
हर हर महादेव, जय शिव शंभु
---
मेने तेरा नाम लेके ही हर काम किया है मेरे भोलेनाथ,
और लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है
और लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है
---
तू रूठा रूठा-सा लगता है, मेरे_महाकाल
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा हे बाबा
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की
---
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा हे बाबा
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की
---
रज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा
---
एक पुष्प, एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
बस इतनी-सी बात और
कर दे मेरे भोलेनाथ सबका उद्धार
एक लोटा जल की धार,
बस इतनी-सी बात और
कर दे मेरे भोलेनाथ सबका उद्धार
---
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया,
महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया
महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया
---
एक आप हो महादेव जो इस दिल में समा गए
वरना कोशिश तो हजारों ने की थी
---
वरना कोशिश तो हजारों ने की थी
---
शमशान की राख देख मन में एक ख्याल आया
सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान ज़िन्दजी में कितनी बार जलता है
Har Har Mahadev
सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान ज़िन्दजी में कितनी बार जलता है
Har Har Mahadev
---
ऊंचा उड़ कर इतना इतराओ मत परिंदों,
महाकाल भक्त अपनी ओकत पर आ गये न,
तो पूरा आसमान ही खरीद लयेंगे
---
महाकाल भक्त अपनी ओकत पर आ गये न,
तो पूरा आसमान ही खरीद लयेंगे
---
राजनीति नही दिलो पर राज करने की Ikcha है,
यही मेरे गुरू बाबा महादेव की शिक्षा है
यही मेरे गुरू बाबा महादेव की शिक्षा है
---
पाप करने से पहले सोच लेना तुम्हारे हर कर्म की Notification मेरे महादेव को मिलती है
---
---
कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल,
क्योंकि जिसके हम बालक है नाम है महाकाल
क्योंकि जिसके हम बालक है नाम है महाकाल
---
फकिरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं
मुझे भी अमीर बना देना
नहीं चाहिये धन-दौलत मुझे
बस तेरी ही भभूती से नहला देना
हर हर महादेव
मुझे भी अमीर बना देना
नहीं चाहिये धन-दौलत मुझे
बस तेरी ही भभूती से नहला देना
हर हर महादेव
---
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है
---
फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है ।
जय भोले… बम बम भोले
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है ।
जय भोले… बम बम भोले
---
कर्ता करे न कर सकै,
शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महादेव से बड़ा न कोय
हे महादेव… भोलेनाथ
---
mahakal status for facebook & whatsapp
नसीब बदलता है, समय बदलता है, दुनिया भी बदलती है
पर मेरे महादेव जिसका हाथ पकड़े उसकी पुरी जिंदगी बदल जाती है
देवाे के देव महादेव… हर हर महादेव
शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महादेव से बड़ा न कोय
हे महादेव… भोलेनाथ
---
mahakal status for facebook & whatsapp
नसीब बदलता है, समय बदलता है, दुनिया भी बदलती है
पर मेरे महादेव जिसका हाथ पकड़े उसकी पुरी जिंदगी बदल जाती है
देवाे के देव महादेव… हर हर महादेव
---
जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग,
तेरा शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग
तेरा शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग
---
तेरे ही दम पर मेरा अब सफर जारी है,
भटक न जाऊ कहीं मैं महादेव,
अब ये तेरी ही जिम्मेदारी है
जय शिवशंभू… भोलेनाथ
भटक न जाऊ कहीं मैं महादेव,
अब ये तेरी ही जिम्मेदारी है
जय शिवशंभू… भोलेनाथ
---
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है। Hume जो महाकाल का प्यार मिला
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है। Hume जो महाकाल का प्यार मिला
---
मेरे मासूम-सी जिंदगी में महादेव का यूँ आना
जैसे खत्म होती साँसों में किसी का जान फूँक जाना
हर हर महादेव
जैसे खत्म होती साँसों में किसी का जान फूँक जाना
हर हर महादेव
---
mahadev status in hindi
mahadev status in hindi
मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये महादेव खुशियों की हो गई बारीश
Jay Mahakal
जिंदगी में आये महादेव खुशियों की हो गई बारीश
Jay Mahakal
---