दोस्तों पति-पत्नी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता होता है , जीवन में एक दिन सभी साथ छोड़ जाते है माँ-बाप ,भाई-बहन ,दोस्त सभी केवल एक पति-पत्नी है जो जीवन भर साथ निभाते है ,हमारे बूढ़े माँ-बाप अपने
बेटे-बेटी की शादी के लिए इतने चिंतित इसीलिए होते है कि हमारे जाने के बाद कोई हमारे बेटे-बेटी के ज़िन्दगी भर का सहारा बन जाए इनकी शादी हो जाए ये अकेले न रहे। दोस्तों ऐसे ही रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए हम लाये है पति देव के लिए शायरियाँ Shayari for husband in hindi
लिख भी दो अब दो शब्द प्यार के तुम मेरे लिये,
कह दो साथ हो तुम अब जिंदगी भर के लिये
कह दो साथ हो तुम अब जिंदगी भर के लिये
---
Husband ke liye love shayari
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
---
काश मेरे लफ़्ज़ उसके दिल पर ऐसा असर करें,
वो मेरे करीब आ कर कहें चलो जी भर के इश्क करें
वो मेरे करीब आ कर कहें चलो जी भर के इश्क करें
---
Patidev ke liye shayari
Patidev ke liye shayari
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं
---
तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नही करेंगे,
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक से कहेंगे
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक से कहेंगे
---
Pati dev ke liye pyar bhari shayari
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो
जब उस पल में आपका साथ हो
---
थोडी और पिला दे कि नियत अभी भरी नही,
इस सर्द मौसम मे चाय इतनी भी बुरी नही
इस सर्द मौसम मे चाय इतनी भी बुरी नही
---
हर खुशी मिली है मुझे आपसे
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमे
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है
वो प्यार मिला है मुझे आपसे
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमे
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है
वो प्यार मिला है मुझे आपसे
---
Kis Trah Aayega Karaar Mujhey
Usne Dekha Hai Baar Baar Mujhey
Usne Dekha Hai Baar Baar Mujhey
---
2 line shayari for husbandपल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है,
मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है
मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है
---
Ishq Karne Ka Iradah Bilkul Nahin Tha
Bakhuda Ho Gaya Dekhte Dekhte
Bakhuda Ho Gaya Dekhte Dekhte
---
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा
---
Bachake Rakha Hai Khud Ko Teri Khatir
Koi Pyar Se Dekhe To Bura Lagta Hai
Koi Pyar Se Dekhe To Bura Lagta Hai
---
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे,
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
---
Meri Dhadkan Tujhse Hai Meri Sans Tujhse Hai
Tere Liye Lad Jaoun Duniya Se Mujhey Itna Ishq Tujhse Hai
Tere Liye Lad Jaoun Duniya Se Mujhey Itna Ishq Tujhse Hai
---
बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है
---
Suna Hai Le Lete Ho Badla Har Baat Ka
Aajmayengey Kabhi Tere Labon Ko Choomkar
Aajmayengey Kabhi Tere Labon Ko Choomkar
---
जब वो इश्क़ करते हैं,
हर पल अच्छा सा लगता हैं,
शरारतें कुछ होती हैं,
और प्यार भी सच्चा सा लगता है
हर पल अच्छा सा लगता हैं,
शरारतें कुछ होती हैं,
और प्यार भी सच्चा सा लगता है
---
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए
क्यों हो खफ़ा, ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता,
यूँ याद न करके, सज़ा तो ना दीजिये
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए
क्यों हो खफ़ा, ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता,
यूँ याद न करके, सज़ा तो ना दीजिये
---
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है
---
Meri Aam Si Zindagi Me
Bahot Khas Ho Tum
Bahot Khas Ho Tum
---
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
---
Meri Raat Ka Aakhri Khyaal
Subah Ki Pahli Soch Ho Tum
Subah Ki Pahli Soch Ho Tum
---
मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान,
मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान,
तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान
मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान,
तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान
---
Ab Koi Naya Khwaab Dil Me Utarta He Nahin
Bahot He Sakhta Pahra Hai Tumhari Chahat Ka
Bahot He Sakhta Pahra Hai Tumhari Chahat Ka
---
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
---
Mere Name Ko Tere Surname Ka Sahara Chahiye
Samajh Gaye Ho Ya Fir Kuch Aur Ishara Chahiye
Samajh Gaye Ho Ya Fir Kuch Aur Ishara Chahiye
---
मेरे दिल में आकर मुझे पूरा किया तुमने,
थाम कर हाथ तुम्हारा,
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने
थाम कर हाथ तुम्हारा,
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने
---
आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं
---
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो
---
हस्बैंड के लिए शायरी
हस्बैंड के लिए शायरी
यादों की बरसात लिए,
दुआओं का सौगात लिए,
दिल की गहराई से,
चाँद की रौशनी से,
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ़्ज
I Love You
दुआओं का सौगात लिए,
दिल की गहराई से,
चाँद की रौशनी से,
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ़्ज
I Love You
---
जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला
---
pyar bhari shayari for husband in hindi language
pyar bhari shayari for husband in hindi language
नींद उड़ाकर कहते है की सो जाओ
अब कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए
आखिर कल तक हम क्या करेंगे
अब कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए
आखिर कल तक हम क्या करेंगे
---
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है,
उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है,
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है
उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है,
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है
---
बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं
---
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो
---
जी करता है आज फिर
आपसे अपने प्यार का इजहार करे
जिस दफा आपसे पहली बार प्यार किया था
आज फिर एक बार करे
आपसे अपने प्यार का इजहार करे
जिस दफा आपसे पहली बार प्यार किया था
आज फिर एक बार करे
---
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है
---
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं
---
shayari for husband in urdu
रखकर तेरे कांधे पे सर,
ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ
तेरे संग बांटना चाहती हूँ
ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ
तेरे संग बांटना चाहती हूँ
---
मेरी ज़िन्दगी के हर पल में, मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया
---
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
---
पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की,
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की,
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं
---
shayari to impress husband
आपके साथ बिताया गया हर लम्हा खास लगता है,
आपके साथ सुबह की शुरआत करना अच्छा लगता है
आपके साथ सुबह की शुरआत करना अच्छा लगता है
---
भुलाई नही जाती नजरो से सूरत आपकी,
हर रोज याद आती हैं आपकी,
अब तो महसूस ये होता ज़िन्दगी के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
हर रोज याद आती हैं आपकी,
अब तो महसूस ये होता ज़िन्दगी के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
---
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे
---
husband wife shayari
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो
---
सच कहू तो जब तक आपसे बात नहीं होती
दिन की शुरुआत नहीं होती
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना
क्योकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती
सच कहू तो जब तक आपसे बात नहीं होती
दिन की शुरुआत नहीं होती
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना
क्योकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती
---
आपको सताना अच्छा लगता है,
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
---
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं
पर कही न कही आप अनजान हैं
कभी रूठ न जाना हमसे
क्योकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं
पर कही न कही आप अनजान हैं
कभी रूठ न जाना हमसे
क्योकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं
---
कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई
---
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
---
सुबह का सवेरा आपके साथ हो,
हर पल आपका खास हो,
दिल से बस यही दुआ है की हर लम्हा आपका साथ हो
हर पल आपका खास हो,
दिल से बस यही दुआ है की हर लम्हा आपका साथ हो
---
जादू हैं साजन आपकी हर बात में
याद आती हैं आपकी सुबह और रात में
जब जब दूर जाते हो
न जाने क्यों भर आते हैं आसू आख में
जादू हैं साजन आपकी हर बात में
याद आती हैं आपकी सुबह और रात में
जब जब दूर जाते हो
न जाने क्यों भर आते हैं आसू आख में
---
जिंदगी के आखिरी सफ़र तक साथ चाहती हूँ आपका,
खुदा से हर दुआ में मुस्कान चाहती हूँ आपकी
खुदा से हर दुआ में मुस्कान चाहती हूँ आपकी
---
न जाने क्यों हर जगह
सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं
क्योकि इस दिल को
सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं
सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं
क्योकि इस दिल को
सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं
---
मेरी ज़िंदगी की कहानी
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है
---
मेरे दिल में आकर
मुझे पूरा किया तुमने
थाम कर हाथ तुम्हारा
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने
मुझे पूरा किया तुमने
थाम कर हाथ तुम्हारा
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने
---
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो
---
कबूल हो गई हर खवाईस हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी
---
ख़ामोश हो जाती हैं समुन्दर की लहरें भी,
जब सनम पर इश्क़ बेसुमार आता है
जब सनम पर इश्क़ बेसुमार आता है
---
हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर
---
आपके बिना शीशे की तरह टूट कर बिखर जाउंगी,
आपका साथ रहा तो गुलाब की तरह खिल जाउंगी
आपका साथ रहा तो गुलाब की तरह खिल जाउंगी
---
आज फिर आपसे वादा करना चाहूंगी
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो
पर जिंदगी आखरी साँस तक
आपके साथ ही जीना चाहूंगी
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो
पर जिंदगी आखरी साँस तक
आपके साथ ही जीना चाहूंगी
---
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है
---
सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
---