एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है | WHAT IS AFFILIATE MARKETING IN HINDI,HOW TO DO AFFILIATE MARKETING HINDI

 एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है?WHAT IS AFFILIATE MARKETING?

दोस्तों सबसे पहले  AFFILIATE का अर्थ समझ लें Affiliate का हिंदी में 

अर्थ मिलाना,जोड़ना आदि होता है अब होता क्या है जब किसी व्यक्ति 

के द्वारा अपनी स्वयं की Website पर या Blog पर या Social Media के 

माध्यम से किसी Company के प्रोडक्ट का Promotion किया जाता है तो 

यह काम Company और Customer को मिलाने या जोड़ने का काम होता है 

अर्थात Affiliate करना कहलाता है जिस व्यक्ति के द्वारा ये काम किया 

जाता  है वह Affiliates कहलाता है और जब Customer के द्वारा उस दी 

गई लिंक पर जाकर Product को खरीद लिया जाता है तो यह Marketing 

कहलाती है और यह पूरी प्रिक्रिया AFFILIATE MARKETING कहलाती 

है और इस Sales के बदले में उस व्यक्ति को कुछ Commission मिलता है 

जिसे Affiliate Marketing से पैसे कमाना कहते है और अलग-अलग 

Product के हिसाब से अलग-अलग Commission मिलता है। 


                                 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है कैसे करते है


तो दोस्तों आपको आसान भाषा में समझ आ गया होगा कि Affiliate 

Marketing क्या है ?



अब हम बात करते है कि Affiliate Marketing कैसे की जाती है ?



दोस्तों Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको बता दूँ कि इसके 

लिए एक Blog या Website की जरूरत होती है जिसमे आप Affiliate 

Marketing कर सकते हो यदि आप Blog या Website पर नए हो तो 

आपको बता दूँ आपको पहले तो Blog या Website पर Traffic लाना होगा 

वो ज्यादा तभी तो आपकी Affiliate Marketing हो पाएगी। 


अब यदि आप पहले से Blog या Website Run कर रहे हो और उस पर 

अच्छा खासा Traffic आता है तो आपका आधा काम तो यहीं हो गया और 

बचा आधा काम इसके लिए आपको ऐसी Company  या Agency ढूंढनी 

पड़ेगी जिसे अपना Product या तो Sale करवाना है या Promote करवाना है 

जैसे Amazon और Flipkart . उस Company की Site पर जाकर आपको 

Sign Up करना है उनका Registration Form भरना है इसके बाद आपको 

Approval मिल जाएगा और फिर आपको Products की Link मिलेगी जिन्हे 

आप अपने Blog या Website पर Banner के रूप में SideBar में या 

Artical के बीच में लगा सकते हो आपकी Site का कोई भी Visitor जब 

उस Link  से  Site पर जाकर Product खरीदेगा तब आपको 

5%,10%,20% Product के हिसाब से Commission मिलेगा और ये 

Commission उस Site पर आपके Dashboard पर दिखाई देगा। 



आप Online Field में नए हो या पुराने हो सकता है यहाँ आपको कुछ 

Word समझ में न आये होंगे नीचे हम कुछ Words की परिभाषाएं बता रहे है 

आप पढ़े जिससे आपका काम आसान हो जायेगा। 



Blog - Blog क्या है? क्या Blogger पैसे कैसे कमाते है ?



Affiliates - वह व्यक्ति जो अपने स्वयं के ब्लॉग या वेबसाइट पर किसी 

कंपनी के प्रोडक्ट्स को सेल या प्रोमोट करता है Affiliates कहलाता है। 


Affiliate Marketplace - अलग-अलग Product या Services Provide 

कराने वाली Companies या Agencies का Group  Affiliate Marketplace 

कहलाता है। 


Affiliate Link - Product की वह लिंक जो Affiliate Program जैसे 

Amazon और Flipkart के द्वारा विज्ञापन के रूप में दी जाती है। 



Amazon Associates Program क्या है ? Amazon Affiliate Marketing क्या है ?


दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे कि Amazon एक Shopping Website है 

जहाँ से लोग Online Product खरीदते है Amazon पर Product खरीदने 

वाले का भी Account होता है ,Product बेचने वाले का भी Account होता है। 

और ऐसे ही Product को प्रोमोट करने वाले का भी अकाउंट होता है 

जिसे Amazon Associates Program कहते है या Amazon Affiliate 

Program भी कहलाता है। 


Amazon Affiliate Program के लिए सबसे पहले आपको Sign Up करना 

होगा मतलब आपको अपना Account बनाना पड़ेगा फिर आपको Amazon 

का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको बताना होगा कि आप किस 

Website या Blog पर Product का Promotion करोगे फिर आपकी 

Details का और Application का Review होगा और आपको 

Amazon Affiliate Program में Join कर लिया जाएगा। 


इसके बाद आपको Amazon Affiliate Marketing के Dashboard पर 

जाना है जहाँ आप बहुत सारे प्रोडक्ट सर्च कर सकते हो और उनकी Link 

लेकर अपनी Site पर विज्ञापन वाली जगह या Post के अंदर डाल सकते हो 

जैसे ही आपका कोई Visitor Link को Click करके Product खरीदता है 

आपको आपका Commission मिल जाएगा दोस्तों यहाँ प्रोडक्ट के हिसाब 

से अलग-अलग Commission होता है 




Flipkart  Affiliate Marketing क्या है ? Flipkart  Affiliate Program क्या है ?


दोस्तों जैसा हमने ऊपर आपको Amazon Affiliate Program बताया वैसे 

ही Flipkart का भी अपना Flipkart  Affiliate Marketing Program है।

दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे कि Flipkart एक Shopping Website है 

जहाँ से लोग Online Product खरीदते है Flipkart पर Product खरीदने 

वाले का भी Account होता है ,Product बेचने वाले का भी Account होता है। 
और ऐसे ही Product को प्रोमोट करने वाले का भी अकाउंट होता है जिसे 

Flipkart Associates Program कहते है या Flipkart Affiliate Program 

भी कहलाता है।दोस्तों Flipkart भी ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में एक 

बड़ा नाम है। 

Flipkart Affiliate Program के लिए सबसे पहले आपको Sign Up करना 

होगा मतलब आपको अपना Account बनाना पड़ेगा फिर आपको 

Flipkart का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको बताना होगा कि 

आप किस Website या Blog पर Product का Promotion करोगे फिर 

आपकी Details का और Application का Review होगा और आपको 

Flipkart Affiliate Program में Join कर लिया जाएगा। 

इसके बाद आपको Flipkart Affiliate Marketing के Dashboard पर जाना 

है जहाँ आप बहुत सारे प्रोडक्ट सर्च कर सकते हो और उनकी Link लेकर 

अपनी Site पर विज्ञापन वाली जगह या Post के अंदर डाल सकते हो जैसे 

ही आपका कोई Visitor Link को Click करके Product खरीदता है 

आपको आपका Commission मिल जाएगा दोस्तों यहाँ प्रोडक्ट के हिसाब 

से अलग-अलग Commission होता है 



ClickBank  क्या है ?


Clickbank भी एक Affiliate Programe है ये भी Amazon और Flipkart 

की तरह काम करता है। 

तो दोस्तों आज आपको यहाँ Affiliate Marketing के बिषय में ये Artical 

पसंद आया होगा और हम उम्मीद करते है आप जिस लक्ष्य के साथ यहाँ ये 

Artical पढ़ने आये थे वो आपका जल्द ही पूरा हो। 

दोस्तों Affiliate Marketing करने के लिए Blog क्या है? ये समझना पड़ेगा 




Previous Post Next Post