राम भक्त हनुमान जी महाराज को दोस्तों कौन नहीं जानता ,एक वे ही तो है इस कलयुग में तारणहार दोस्तों क्या आपको पता है कि हनुमान जी का जन्म कब हुआ था ? हनुमान जी का जन्म त्रेतायुग में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे और 58 हजार 112 वर्ष पहले तथा लोकमान्यता के अनुसार बताया जाता है। दोस्तों आज के इस हमारे इस आर्टिकल में हनुमान जयंती की बधाई सन्देश,हनुमान जन्मोत्सव की बधाई,हनुमान जयंती स्टेटस ,हनुमान जन्मोत्सव स्टेटस ,हनुमान जयंती कोट्स,हनुमान जन्मोत्सव कोट्स,हनुमान जयंती की शुभकामनाये,हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये,हैप्पी हनुमान जयंती मिलेंगे आप सभी पढ़े और अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करें।
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है
Hanuman janmotsav badhai sandesh
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई
जिनके सीने में श्री राम है
जिनके चरणों में धाम है
जिनके लिए सब कुछ दान है
अंजनी पुत्र वो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
आप सभी को हमारी टीम की ओर से हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें। आप सभी से हम उम्मीद करते है कि आप सभी हनुमान जयंती की शुभकामना संदेश का यह लेख शेयर करेंगे।
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई
---
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
---
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
Happy Hanuman Jayanti
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
Happy Hanuman Jayanti
---
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
Hanuman janmotsav ki shubhjkmnayen
भूत पिसाच निकट नहिं आवै
महाबीर जब नाम सुनावै
नासै रोग हरै सब पीरा
जपत निरन्तर हनुमत बीरा
Happy Hanuman Janmotsav
महाबीर जब नाम सुनावै
नासै रोग हरै सब पीरा
जपत निरन्तर हनुमत बीरा
Happy Hanuman Janmotsav
---
जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
हाथ जोड़ कर करूँ विनीति
हाथ जोड़ कर करूँ विनीति
प्रभु रखियो मेरी लाज
इस डोर को बांधे रखो
मेरे पालनहार
हैप्पी हनुमान जयंती
इस डोर को बांधे रखो
मेरे पालनहार
हैप्पी हनुमान जयंती
---
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
Hanuman janmotsav wishes
बजरंग बली लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने श्रीराम लक्षमण को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है
जय श्रीराम ,जय वीर हनुमान
Happy Hanuman Jayanti
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने श्रीराम लक्षमण को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है
जय श्रीराम ,जय वीर हनुमान
Happy Hanuman Jayanti
---
जानते है सभी राम सेवक हूँ
नाम मेरा हनुमान है
बैर करे जो मेरे प्रभु से
मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे
तू भी तर जाये
रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
नाम मेरा हनुमान है
बैर करे जो मेरे प्रभु से
मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे
तू भी तर जाये
रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
---
जनम दिवस राम भक्त हनुमान का
जनम दिवस राम भक्त हनुमान का
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूँछ से
जनम दिवस है उस बलवान का
बधाई हो जनम दिवस हनुमान का शुभ
श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
जनम दिवस है उस बलवान का
बधाई हो जनम दिवस हनुमान का शुभ
श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
Hanuman janmotsav quotes
हनुमान है नाम महान
हनुमान करे बेडा पार
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
हनुमान करे बेडा पार
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
पहन लाल लंगोटा
हाथ मैं है सोटा
दुश्मन का करते है नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
हाथ मैं है सोटा
दुश्मन का करते है नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और दिमाग थोडा गरम है
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और दिमाग थोडा गरम है
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
Hanuman janmotsav status
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
लाल रंग है तन में श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गए जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में
आपको और आपके परिवार को
प्रेम गीत गए जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में
आपको और आपके परिवार को
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
हनुमान जी दया भक्तों पे कर दोहनुमान जी
सच्ये मन से जो आये फुल भावना के लाये
उनकी झोलीया भरदो हनुमान जी
हनुमान_जयंती के पावन_पर्व की
सच्ये मन से जो आये फुल भावना के लाये
उनकी झोलीया भरदो हनुमान जी
हनुमान_जयंती के पावन_पर्व की
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये
---
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
Hanuman janmotsav greetings
जिनके सीने में श्री राम है
जिनके चरणों में धाम है
जिनके लिए सब कुछ दान है
अंजनी पुत्र वो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीश तिहु लोक उजागर
राम दूत अतुलित बल धामा
अंजानी पुत्र पावन सूत नामा
जय श्री राम जय हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
राम दूत अतुलित बल धामा
अंजानी पुत्र पावन सूत नामा
जय श्री राम जय हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
Hanuman janmotsav 2022 wishes
जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा,
हिल जाए संसार सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |
जय श्री राम जय हनुमान
Happy Hanuman Jayanti
हिल जाए संसार सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |
जय श्री राम जय हनुमान
Happy Hanuman Jayanti
---
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
प्रेम प्रतिताही कापी भजे
सदा धरे उर ध्यान
तेहि के कारज सकल शुभ
सिद्ध करे हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
सदा धरे उर ध्यान
तेहि के कारज सकल शुभ
सिद्ध करे हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
Shree hanuman janmotsav badhai
निराश मन में आशा तुम जगाते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
चरण शरण में आयें के
धरु तिहारो ध्यान
संकट से रक्षा करो
हे महा वीर हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
धरु तिहारो ध्यान
संकट से रक्षा करो
हे महा वीर हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
---
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये
आप सभी को हमारी टीम की ओर से हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें। आप सभी से हम उम्मीद करते है कि आप सभी हनुमान जयंती की शुभकामना संदेश का यह लेख शेयर करेंगे।