रमजान मुबारक की शायरियाँ | RAMADAN MUBARAK SHAYARI,WISHES,QUOTES,STATUS IN HINDI | morepankh.com

दोस्तों रमजान के इस पवित्र , पाक महीने के लिए हम कुछ विशेष शायरियाँ लेकर आये है जैसे ramadan wishesh in hindi,ramadan quotes in hindi , ramadan status in hindi ,ramadan badhai sandesh , ramadan mubarak in hindi रमजान मुबारक की इन शायरियों को दोस्तों पूरा पढ़ना न भूलें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें ,रमजान के इस पाक महीने की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई ,शुभकामनाएं।  

RAMADAN MUBARAK SHAYARI,WISHES,QUOTES,STATUS IN HINDI



Kuch Is Qadr Pak ho Rishta Tere Aur Mere Darmiyan Ka,
Jaise Taqreeb-e-Eid Aur Mah-e-Ramzan Ka




---



हम आपके दिल में रहते है
इसलिए हर दर्द सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले
हैप्पी रमज़ान मुबारक कहते हैं



---



ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
माह-ए-रमजान मुबारक



---



सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हें रमज़ान



---



Ramadan Mubarak
May Allah Shower
all his blessings on you



---



सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
मुबारक हो रमज़ान



---



रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी
मिलें सबकों ढेरों खुशियां,
और न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी
Ramadan Mubarak



---



सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
मुबारक हो रमज़ान



---



Na mere paas izzat-e-ramazan, Na kabhi ki ibadat-e-ramazan,
Dushman-e-aish ka main dushman hun, go ki the farz hurmat-e-ramazan



---



ऐ चांद उनको मेरा पैग़ाम कहना
खुशी का दिन और हसी की हर शाम कहना
जब वो देखें बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमज़ान कहना



---



चांद से रौशन हो Ramzan तुम्हारा
इबादत से भर जाए Roza तुम्हारा,
हर नमाज़ हो कबूल तुम्‍हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी,
आप सभी को Ramzan Mubarak



---



ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
रमजान मुबारक



---



Ramadan is time to empty
your stomach & feed your soul...
Happy Ramadan



---



मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक



---



चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं
सबसे पहले हम आपको रमजान मुबारक कहते हैं



---



रमजान लेकर आया है,
दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़,
दिल से अल्लाह को याद करो,
और पढ़ते रहिए नमाज़,
रमज़ान की दिली मुबारकबाद



---



Ramadan Mubarak.
May Allah blessings
be with you today,
tomorrow and always



---



रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी रमज़ान की दिली मुबारकबाद



---



खुशिया नसीब हो जन्नत क़रीब हो,
तू चाहे जिसे वो तेरे क़रीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का,
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो…
रमज़ान मुबारक



---




बेजुबान को जब वह जुबान देता है
पढ़ने को फिर वह कुरान देता है
बक्सने आए जब उम्मत के गुनाहों को
तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है



---



चाँद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज़ हो कबूल आपकी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक



---



किसी का ईमान कभी रौशन न होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूख-प्‍यास की कीमत
अगर 12 महीनों में एक रमज़ान न होता
रमज़ान मुबारक



---



कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना
रमज़ान मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे
कोई हमारी तरह कहे तो बताना



---



रमजान में हो जाए सब की मुराद पूरी
मिले सब को ढेरों खुशियां और ना रहे कोई इच्छा अधूरी



---



रमज़ान का चाँद दिखा
रोज़े की दुआ मांगी
रोशन सितारा दिखा
आप की खैरियत की दुआ मांगी



---



सुनो फिर रमजान आया है
खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर
रमदान की मुबारकबाद



---



कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है
हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है
रमज़ान की हार्दिक बधाई



---



मजहब के दीवार पर इंसानियत का लहजा रखा इस रमजान तुम्हारे लिए हुने भी रोजा रखा



---



रात को नया चाँद मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप सब को हमारी तरफ से
रमज़ान मुबारक



---



हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न करे
करे आपको इसलिए सबसे पहले
रमज़ान मुबारक कहते हैं



---



आसमां पे नया चाँद है आया
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमज़ान



---



Previous Post Next Post