इस दुनिया को प्रेम से भक्ति का इतना सरल मार्ग राधा-कृष्णा ने दुनिया को बताया कि कोई भी व्यक्ति प्रेम की साधना के द्वारा बड़ी आसानी से परमतत्व को और परमानन्द को प्राप्त कर सकता है ऐसे ईश्वर और गुरु राधा-कृष्णा के चरणों में हमारा सादर प्रणाम तो दोस्तों आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में राधा-कृष्णा की शायरियों का संग्रह लेकर आये है हमें उम्मीद है आप भी राधा-कृष्णा के अनन्य भक्त है और आपको राधा-कृष्णा की शायरियाँ बहुत पसंद आएँगी और आप अपने दोस्तों के साथ इन राधा-कृष्णा की शायरियों को शेयर करना न भूलें।
जो प्रेम की पूजा करते है,
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं
---
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा
---
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए.... सब सुख पाए
जय श्री राधे
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए.... सब सुख पाए
जय श्री राधे
---
पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुके और बंदन हो जाए
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा
कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए
मस्तक झुके और बंदन हो जाए
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा
कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए
---
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी
राधा कृष्ण
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी
राधा कृष्ण
---
नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं,
आया हूँ तेरे द्वार कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार
आया हूँ तेरे द्वार कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार
---
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक
---
हे अर्जुन के सारथी मुझको भी ऐसा ज्ञान दो,
तेरे प्रेम की ज्योति को जलाये रखू, ऐसा बरदान दो
तेरे प्रेम की ज्योति को जलाये रखू, ऐसा बरदान दो
---
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं
कान्हा से पहले लोग लेते “राधा” का नाम हैं
---
तू समझ ये बंदे, प्रभु तुझसे दूर नहीं,
भक्तों को कष्ट मिले, ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं
भक्तों को कष्ट मिले, ये हमारे कान्हा को मंजूर नहीं
---
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती
---
जानते हो कृष्ण,
क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं?
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.
जिया श्री राधे कृष्ण
क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं?
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.
जिया श्री राधे कृष्ण
---
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं
---
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता
---
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार
---
कोई कह दो यशोदा से जाकर बातें अब बड़ी बनाने लगे है,
श्याम माखन चुराते-चुराते अब तो दिल भी चुराने लगे है
श्याम माखन चुराते-चुराते अब तो दिल भी चुराने लगे है
---
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ
---
पता नहीं कैसे परखता है,
मेरा कृष्ण मुझे,
इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,
और फेल भी होने नहीं देता
मेरा कृष्ण मुझे,
इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,
और फेल भी होने नहीं देता
---
हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन
---
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी
---
श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है
---
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी
राधे- राधे
जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी
राधे- राधे
---
श्याम तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है
दुनिया वाले क्या जाने ये रिश्ता पुराना है
---
सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ.
राधे-राधे
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ.
राधे-राधे
---
राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी - राधे_कृष्णा
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी - राधे_कृष्णा
---
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
---
हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं
---
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं
---
कभी राम बन के कभी श्याम बन के
चले आना प्रभु जी चले आना हमारे हृदय में,
जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना
जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना
चले आना प्रभु जी चले आना हमारे हृदय में,
जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना
जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना
---
राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा
---
जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है
---
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है
ठीक वैसे हीं जैसे
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है
ठीक वैसे हीं जैसे
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है
---
राधा की हृदय में श्री कृष्ण, राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण, इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
राधा में ही हैं श्री कृष्ण, इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
---
Radha krishna shayari sad
Radha krishna shayari sad
एक तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने
ख्याल छोड़े हैं सांवरिया
ना जाने कितने
ख्याल छोड़े हैं सांवरिया
---
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ ,
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ ,
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई
---
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा
---
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये
---
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी
अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना
---
दरबार हजारों देखे है, पर ऐसा कोई दरबार नहीं
जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलजार नहीं
जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलजार नहीं
---
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत
---
Radha krishna quotes in hindi
Radha krishna quotes in hindi
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है
---
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा
---
Radha krishna shayari in hindi text
Radha krishna shayari in hindi text
कितना भी धन-दौलत पा लो
पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की,
उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है
जो भक्ति करें राधा-कृष्णा की
पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की,
उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है
जो भक्ति करें राधा-कृष्णा की
---
Radha krishna shayari in hindi download
Radha krishna shayari in hindi download
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे
---
राधा-कृष्ण का मिलन तो
बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का
मतलब समझाना था
बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का
मतलब समझाना था
---
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
---
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है
---
Radha krishna ki pyar bhari shayari
Radha krishna ki pyar bhari shayari
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं
---
Radha krishna shayari in hindi text
Radha krishna shayari in hindi text
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
जय श्री कृष्णा
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
जय श्री कृष्णा
---
कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा....
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण
धोखा कभी न खायेगा....
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण
---
Lord krishna shayari
Lord krishna shayari
संसार के लोगो की आशा न किया करना,
जब-जब मन विचलित हो, राधा-कृष्ण नाम लिया करना
जब-जब मन विचलित हो, राधा-कृष्ण नाम लिया करना