DIWALI FUNNY SHAYARI AUR DIWALI FUNNY WISHES

दोस्तों दिवाली तो सत्य की जीत का त्यौहार है और हम सभी इसे भाईचारे, सौहार्द और पावनता के साथ मनाते है लेकिन त्यौहारों पर हंसी मजाक करना भी त्यौहार के आनंद को दुगुना कर देता है। आज हमने दिवाली पर हंसी मजाक वाली दिवाली फनी शायरी का संकलन किया है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और आनंद लें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपनी ख़ुशी को बढ़ाये। किसी भी प्रकार की हंसी-मजाक करने से मतलब नहीं कि हमें अपने त्यौहारों और धर्म का सम्मान नहीं, हम सभी अपने धर्म, त्यौहारों और अपने घर की मर्यादा का हमेशा पालन करेंगे। 
DIWALI FUNNY SHAYARI AUR DIWALI FUNNY WISHES

Diwali funny shayari | Diwali funny wishes




पर्यावरण प्रेमी बने 
इस दिवाली ध्वनि रहित दिवाली मनाये
पर्यावरण बचाये अर्थात्
अपनी पत्नी को उसके मायके पहुँचाये
जनहित में जारी
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


आप सभी से निवेदन है के
2-4 दिन के भीतर whatsapp खाली कर दे
पुताई करवानाी है
Diwali आने वाली है
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥




---


गुजर रही है दबे पॉंव दिवाली की छुट्टियॉं
खयाल-ए- नौकरी आया तो आंखे भर आई
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



Diwali funny status in hindi



पिछली दिवाली पति ने किया
सफाई में पत्नी का सहयोग
पत्नी को इतना भाया
कि मायके ले जाके भी किया प्रयोग
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥


---


अभी तक पूजा के मुहूर्त निकला करते थे
इस साल पटाखे फोड़ने का मुहूर्त निकला है
समय: 8 से 10
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥


---


जहाँ इंसान 45 करोड़ सिगरेट प्रतिदन जलाता है
वहाँ साला एक दिन की दिवाली से प्रदूषण फैलाता है
वाह वाह..
झूठे पर्यावरण प्रेमी शांत रहे
पहले खुद बाईक या कार छोड़कर साईकिल चलाये
पेड़ उगाये, फिर ज्ञान फैलाये
खूब पटाखें फो़ड़े, मच्छर भगाये
हेप्पी दिवाली
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



Funny diwali messages


कोई बताएगा कि bhai
हवाई जहाज एवरेज कितना देता है?? 🤔

एक लेना था यार धनतेरस पर
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥


Happy diwali funny shayari



फूलझड़ी थी अंदर से पटाखा बाहर से
बिना शोर के कर गई धमाका अंदर से
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


लम्बी हाइट वाले लडको के लिए
दिवाली का मतलब है
घर के जाले साफ करना
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥
.


---


पटाखें कोर्ट ने बंध करवा दिये
दारू को सरकार ने,
और घी और मीठा डॉक्टर ने
अब तो एक ही रास्ता बचा है
आलू के परांठे खाओ 🤭 और दिवाली मनाओं
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


GOVT is planning 
to declared a public Holiday tomorrow 
to Delete Whatsapp
Diwali & New year Messages
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


फूलझड़ी थी अंदर से पटाखा बाहर से
बिना शोर के कर गई धमाका अंदर से
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



Happy Diwali
Aapko itna dhan mile
Itna dhan mile.. ke aap confuse ho jaye
account khole ya bank
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



Happy diwali funny wishes



00000000
00000000000
00000000000000
000000000000000000
00000000000000000000000000
अरे Bhai
Diwali के लड्डू है,
Please एक खाकर आगे फोरवर्ड कर देना
Happy Diwali in Advance
देखी मेरी यारी सबसे पहले हमने बाजी मारी
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


दिवाली आ रही है
अपने मन को सिर्फ
पूजा
अर्चना
आरती
श्रद्धा‍
भावना
में ही ना लगाकर 
बल्कि आने वाली लक्ष्मी का भी दिल से स्वागत करें  तांकि माता लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।
Happy Diwali
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


जो कोई भी सज्जन अपनी पत्नी को
दीपावली की गिफ्ट दे रहा है या
पकवान बनाने में मदद कर रहा हो
अथवा गृह सफाई/सज्जा में सहयोग कर रहा है
.
उनसे निवेदन है कि उसकी Photo
FB या Whatsapp पर डाल के
दूसरों के जीवन में जहर ना घोले
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


किसी के पास न्यूजीलैंड के रास टेलर का नंबर है क्या
Diwali आ रही है
कपडे सिलवाने हैं
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


में आशा करता हूँ कि
इस दिवाली के पावन मौके पे
दिपावली के अलौकिक प्रकाश से
तुम्हारे दिमाग में कुछ उजाला हो
और
तूम इंसानो जैसा बर्ताव शुरू कर दो
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


He : Happy Diwali dear
She : Hmm
He : Mujhe bhi toh wish karo
She : Happy Diwali but as a friend
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


अच्छा ये बता दीपावली पर
चलने वाले फटाकों में राकेट से क्या सीख मिलती है
.
ऊँचाइयों को छूने के लिए
बोतल का सहारा लेना जरूरी है
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


2mins of silence for those people
who got a box of “Son Papdi”
as Diwali gift from Office
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


में जानता हूँ कि में बहोत जल्दी Wish कर रहा हूँ,
कितुं क्या करू ?
मेरे पास Thousand of Beauties, Hots और Smarties है
जिन्हें मुझे Wish करना है,
इसलिए पहले में
Uncles और Aunties को Wish कर रहा हूँ
Happy diwali
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥


Funny deepavali wishes



स्विस बेंक में आप का खाता हो 
इस शुभकामना के साथ 
आप एवं आपके परिवार को 
Diwali की शुभकामनाएं
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥


---


पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था
यह देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर बोली
आपने तो कहा था कि बिना किसी वजह के शराब को
हाथ भी नहीं लगाएंगे फिर ये सब क्या है ?
पति:- वजह है पगली.. वजह है..
अब देखो, दीवाली आ रही है
.
.
बच्चो को राकेट चलाने के लिए खाली बोतल चाहिए कि नहीं?
Happy Diwali comedy diwali wishes
😃😃😂😂😆😆💥






साल भर पडोसीयों को भलें ही
मुँह न दिखाये 
पर diwali ke din मिठाई खाने”
जरूर जाये”
“Happy Diwali
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥


Happy diwali funny wishes in hindi



आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो
दिल से ग़मों की विदाई कर दो
अगर दिल ना लगे कहीं तो
आ जाओ मेरे घर
.
.
और
.
मेरे घर की सफाई कर दो
और याद रहे
यह Offer दिवाली तक ही है
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥

ये भी पढ़ें -


Diwali funny quotes and diwali funny shayari



बेटा (अपनी मां से)- मां, दिवाली आने वाली है
इस बार मैं पटाखे इस दुकान से लूंगा
मां- नालायक, ये पटाखों की दुकान नहीं, लड़कियों का हॉस्टल है
लड़का- मुझे क्या पता? एक दिन पापा कह रहे थे कि
यहां एक से एक धांसू और रंगीले पटाखे हैं!
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


दिवाली पर एक ही तिल्ली से
4-5 दीपक ना जलाये
इससे पिताजी को शक होने लगता है कि
.
.
छोरा सिगरेट पीने लगा है
जनहित में जारी
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



Funny diwali greetings


Pappu – ओए अर्जुन, तू दरवाजे पर इतनी
हड़बड़ी में कलर क्यों पोत रहा है, यार
Lappu – वो क्या है कि मेरे पास कलर कम है
और मुझे डर है कि कहीं खत्म न हो जाए
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


अमिताभ बच्चन – “मेरे पास Rocket है
चुरचुरी बम है
चकरी है
अनार है
मिर्ची बोम्ब है
तुम्हारे पास क्या है ?”
.
शशी कपूर – “मेरे पास
.
.
मेरे पास… मा…
.
.
चीस है ।
लगा दूँगा सभी पे तो कुछ भी नहीं बचेगा
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


आजकल लोग बहुत ही लापरवाह
और गैरजिम्मेदार हो गये है दिवाली
सर पर है और “चाइना की झालरों”
का विरोध अभी तक शुरू नही हुआ!
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



Diwali shayari funny



जब कोई पटाखा थोडा सा जलकर फुस्स हो जाता है तो
उसे पैर से कुचल कर कुछ लोग ऐसे फील लेते है
जैसे टाइम बम defuse करके दुनिया को बचा लिया हो
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


दिवाली आ रही है में अपना मन सिर्फ, पूजा,
अर्चना, आरती, श्रद्धा, भावना में ही लगाना चाहता
हूँ आपके पड़ोस में कोई रहती हो तो बताओ
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


बुरा ना मानो होली है
यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था


आज बुरा ना मानो दिवाली है यह कहकर
मैंने उस पर बम फेंक दिया 😂

आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है 😝
Happiest Diwali
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


4000 के पटाखे 4 मिनट में धुआं
4 लोगों की जोखिम में डालने की बजाय
4 पैग 4 दोस्तो को पिलाकर उनके 4 आशीर्वाद लीजिए
जिससे आपकी उम्र 4 दिन और बढ़े
Happy Diwali
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


दीवाली में घर दिये या लाइट से ना सजाएँ
उसकी जगह उन सभी को इनवाइट करें
जो आप से जलते हैं
कसम से
.
.
घर जगमगा उठेगा
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


Whatsapp पर आये Diwali के Wish वाले messages 
अगर आप पुरे पढ़ रहे हो
तो सचमुच आपकी दिवाली शुभ जा रही है
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


अगर आपकी गर्लफ्रेन्ड 
आपसे चाँद सितारों की डिमान्ड करती है
तो आज ही एक रोकेट खरीद कर
उसे उस पर बिठाकर, रोकेट को आग लगा दो😜😝
Wish you a Very Happy Diwali and Safe Diwali
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



Diwali funny wishes



पूरे साल AC में बैठकर ओजोन लेयर की लेते रहो,
फिर दिवाली के दिन बिल से बाहर निकलकर बोलो
‘This Diwali, No Crackers, Go Green
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


अगर पटाखे और फुलजड़ी का नाम सुनते ही
आपके दिमाग में लडकियों का ख्याल जाता है
तो मेरे दोस्त बर्बाद हो चुके हो तुम
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



Funny diwali wishes in english



After a long Diwali weekend,
the boss entered the board room
and said, “Let’s Start”.
A half-sleepy employee threw a 100 rupee note
and said, “MERI SAU KI BLIND
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


खबरदार कोई भी मुझे हेप्पी दिवाली नहीं बोलेगा
क्योंकि पिछली बार आपकी हार्दिक शुभकामनाओं से मेरा कोई भला नहीं हुआ था
इसलिये इस बार मुझे केस भेजकर देखिये😜😝
हेप्पी दिवाली

Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


उड़ती हुई खबर आ रही है
कि एयरटेल 4G वाली लड़की ने दीवाली
डाऊनलोड करके मना भी ली
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



Diwali comedy shayari



अगले 10-15 दिन घर परिवार में
शब्दों का प्रयोग थोड़ा सावधानी से करें
दीवाली में नाश्ते में दिए जाने वाले
सेव् मिक्सचर को नमकीन बोलते हैं
.
.
चखना नही
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


Your Eyes Patakha,
Your Lips Rocket,
Your Ears Chakari,
Your Nose Fuljari,
Your Style Anaar,
Your Personality Bomb,
SMS Karo Varna . . .
I’m Coming With Agarbatti
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


सूचना –
दिवाली पर एक ही तिल्ली से 4-5 दीपक ना जलाये
इससे पिताजी को शक होने लगता है कि,
छोरा सिगरेट पीने लगा है
जनहित में जारी😜
हेप्पी दिवाली
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥




---


आज’ से उन लोगो को टेंशन शुरू जिन लोगो ने कह रखा था की “बाकि”के पैसे “”दीवाली के बाद””दे दुँगा
Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



---


आपसे निवेदन है कि
दिवाली की बधाई में मुझे
सोहन पापडी का डिब्बा ना दे
.
.
बाद में.. मैं दूसरो को देकर
गाली खाता हूँ

Happy Diwali
😃😃😂😂😆😆💥



Previous Post Next Post