ठंड पर मजेदार शायरियाँ | Funny shayari on winter
दोस्तों ठंड आने वाली है और आप सभी ने ठंड की तैयारी तो कर ली होगी, गर्म कपड़े निकाल लिए होंगे और घूमने -फिरने का प्लान भी बना लिया होगा क्यूंकि सर्दी के मौसम में काफी त्यौहार और छुट्टियां मिलती है और बड़ा मजा आता है। कई गरीब लोगों के लिए सर्दी एक अभिशाप बन जाती है, फुटपात पर हर साल सर्दी के दिनों में न जाने कितनी जानें चली जाती है, दोस्तों आप सभी से अनुरोध है कि इस बार की सर्दी में जो भी ठंड का पुराना कपड़ा आपके पास अधिक है तो उसे किसी जरुरत मंद को दान जरूर करें।आपकी सर्दी को और भी मजेदार बनाने के लिए हम आपके लिए ठण्ड पर शायरी और सर्दी की फनी शायरी लेकर आये है जिन्हे आप भी पढ़ें और अपनी फेमिली और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।Thand shayari in hindi | Sardi shayari | Winter shayari
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
तौलिया है-साबुन है-बाल्टी है-डब्बा है
पानी है पर नहाने की हिम्मत नहीं है
हल्की हल्की सी सर्द हवा
ज़रा ज़रा सा दर्द-ए-दिल
अंदाज़ अच्छा है
नवंबर तेरे आने का
---
सर्दियों में इंसान नहाने से पहले
साईलेंट मोड़ में होता है
नहाते वक्त लाऊड मोड़ पर और
नहाने के बाद वाईबेट मोड़ पर
साईलेंट मोड़ में होता है
नहाते वक्त लाऊड मोड़ पर और
नहाने के बाद वाईबेट मोड़ पर
---
इंसान से इंसान इतना जल रहा है
फिर क्यों इतना ठण्ड लग रहा है?
फिर क्यों इतना ठण्ड लग रहा है?
---
सर्दियों में आलू के पराठे
खाकर धूप में
मगरमच्छ की तरह पड़े
रहने में जो सुख है
उसे ही असली
सुख कहा गया है
खाकर धूप में
मगरमच्छ की तरह पड़े
रहने में जो सुख है
उसे ही असली
सुख कहा गया है
---
उसको चाहा पर इजहार करना नही आया
कट गयी उम्र हमें प्यार करने नही आया
उसने कुछ माँगा भी तो मागी रजाई
और हमे इंकार करना नही आया
कट गयी उम्र हमें प्यार करने नही आया
उसने कुछ माँगा भी तो मागी रजाई
और हमे इंकार करना नही आया
---
Thand ki shayari
टंकी में ठंडे पानी के लिए
दुआ मांगी थी जो गर्मियों में
वो जा के अब कबूल हुई सर्दियों
भगवान के घर देर है अंधेरा नही
दुआ मांगी थी जो गर्मियों में
वो जा के अब कबूल हुई सर्दियों
भगवान के घर देर है अंधेरा नही
---
मोहब्बत ठंड जैसी है दोस्तों
लग जाये तो बीमार कर देती है
लग जाये तो बीमार कर देती है
---
गर्मी में पंखे बंद करके
उठाया जाता था
सर्दियों में रजाई खिंच
उठाया जाता है
जो कि सबसे खतरनाक
तरीका है
उठाया जाता था
सर्दियों में रजाई खिंच
उठाया जाता है
जो कि सबसे खतरनाक
तरीका है
---
जब ठंड आएं
तो आस-पास के लोगों को बताएं
ठंड नहाने से नहीं लगती है
इसलिए आप रोज नहाएं
तो आस-पास के लोगों को बताएं
ठंड नहाने से नहीं लगती है
इसलिए आप रोज नहाएं
---
मौसम ने ली अंगराई
आपने निकाल ली रजाई
icecream से हुई लड़ाई
मूंगफली है घर मे आई
कोल्डड्रिंग से मुंह मोड़ लिया
चाय से नाता जोड़ दिया
जरा सी ठंडी क्या पड़ी सुना है
आपने तो नहाना ही छोड़ दिया
आपने निकाल ली रजाई
icecream से हुई लड़ाई
मूंगफली है घर मे आई
कोल्डड्रिंग से मुंह मोड़ लिया
चाय से नाता जोड़ दिया
जरा सी ठंडी क्या पड़ी सुना है
आपने तो नहाना ही छोड़ दिया
---
गलती से पंखे का बटन क्या दब गया
पूरा परिवार यूँ देखने लग गया
जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ
पूरा परिवार यूँ देखने लग गया
जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ
---
ना मैं दिल में आता हूँ ना समझ में आता हूँ
इतनी सर्दी में मैं कहीं नहीं आता-जाता हूँ
इतनी सर्दी में मैं कहीं नहीं आता-जाता हूँ
---
ना मुस्कुराने को जी चाहता है
ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता है
अब ठंड बर्दास्त नही होती
सब कुछ छोडकर रजाई में घुस जाने को जी चाहता है
ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता है
अब ठंड बर्दास्त नही होती
सब कुछ छोडकर रजाई में घुस जाने को जी चाहता है
---
इससे ज्यादा दुश्मनी की हद क्या होगी दोस्त
टॉयलेट की टंकी में भी कोई बर्फ डाल गया
टॉयलेट की टंकी में भी कोई बर्फ डाल गया
---
जीवन में एक बात याद रखना कि
आँसू पोछने वाले हजारो मिलेंगे पर
नाक पोछने कोई नहीं आता
आँसू पोछने वाले हजारो मिलेंगे पर
नाक पोछने कोई नहीं आता
---
वक़्त वक़्त की मोहब्बत है वक़्त वक़्त की रुसवाइयां
कभी ए.सी. सगे हो जाते हैं और कभी रजाइयाँ
कभी ए.सी. सगे हो जाते हैं और कभी रजाइयाँ
---
इस ठंड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति
ये भी पढ़ें -
हल्की हल्की सी सर्द हवा
ज़रा ज़रा सा दर्द-ए-दिल
अंदाज़ अच्छा है
नवंबर तेरे आने का
---
Thand love shayari
अपना समझो या बेगाना
हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना
इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना
ठंड आ गयी हैं
कृपया रोज मत नहाना
हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना
इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना
ठंड आ गयी हैं
कृपया रोज मत नहाना
---
इतनी ठण्ड में कैसे कोई काम करे
बस मन करता सारा दिन आराम करे
सारा दिन रजाई में मुह ढककर
भगवान का नाम जप राम-राम करे
बस मन करता सारा दिन आराम करे
सारा दिन रजाई में मुह ढककर
भगवान का नाम जप राम-राम करे
---
बड़ी सख्त इम्तिहान की घड़ी होती है
सुबह-सुबह ठंड में नहाना बात बड़ी होती है
सुबह-सुबह ठंड में नहाना बात बड़ी होती है
---
कोहरे का घूंघट उठा के
धूप ज़रा शरमाई है
आ जाओ सखियों
धूप की मुँह दिखाई है
कोहरे का घूंघट उठा के
धूप ज़रा शरमाई है
आ जाओ सखियों
धूप की मुँह दिखाई है
---
Winter shayari in hindi
बैठ कर टॉयलेट में नबाब की जैसे
ठंडी के मौसम में सोचता हूँ ऐसे
कि बेटा, कर तो ली हैं तूने
अब ठंडे पानी से धोएगा कैसे
ठंडी के मौसम में सोचता हूँ ऐसे
कि बेटा, कर तो ली हैं तूने
अब ठंडे पानी से धोएगा कैसे
---
पूरी दुनिया नफरतों की आग में जल रही है
फिर भी ना जाने क्यों लोगो को ठंड लग रही है
फिर भी ना जाने क्यों लोगो को ठंड लग रही है
---
Winter shayari in english
ठंड के मौसम में रोज रजाई कहती है
अंदर तो आ गए, बाहर कैसे जाओगे
अंदर तो आ गए, बाहर कैसे जाओगे
Thand ke mousm me roj rajai kehti hai
andar to aa gaye,bahar kaise jaoge
---
Heater को साफ़ करो
Ac को माफ़ करो
गर्मी ने ढा लिए सितम
अब सर्दी का है Welcome
Ac को माफ़ करो
गर्मी ने ढा लिए सितम
अब सर्दी का है Welcome
---
सीतल-सीतल वायु चली
आकाश हुआ सुहाना
जोकर भी व्हाट्सऐप पढ़ने लगे
शिक्षित हुआ ज़माना
आकाश हुआ सुहाना
जोकर भी व्हाट्सऐप पढ़ने लगे
शिक्षित हुआ ज़माना
---
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है
---
सर्दी में भी ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए
ज्यादा ठंड लगे तो रजाई में घुस जाना चाहिए
ज्यादा ठंड लगे तो रजाई में घुस जाना चाहिए
---
ठंडी हवाए चलने लगी
स्वेटर की कमी खलने लगी
आज ही निकाल लो कम्बल
कही देर ना हो जाये कल
स्वेटर की कमी खलने लगी
आज ही निकाल लो कम्बल
कही देर ना हो जाये कल
---
Romantic funny winter shayari in hindi
क्यूँ किसी की यादों को सोच कर रोया जाए
क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए
बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं
क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए
क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए
बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं
क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए
---
इस दुविधा से हम कभी नहीं निकल पाएं
बहुत ठंड है, नहाएं या ना नहाएं
बहुत ठंड है, नहाएं या ना नहाएं
---
आने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए
केंद्र सरकार का सबसे बड़ा फैसला
नहाते हुए व्यक्ति को छूने वाला भी
नहाते हुए व्यक्ति को छूने वाला भी
नहाया हुआ माना जाएगा
ये नहीं पढ़ें - Evergreen funny shayari
ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में आ
अगर हिम्मत है तो जून में आ
---
पहन लो आप स्वेटर
आपसे यही हैं हमारी गुज़ारिश
मुबारक हो आपको सर्दी
की पहली बारिश
आपसे यही हैं हमारी गुज़ारिश
मुबारक हो आपको सर्दी
की पहली बारिश
---
दिन छोटे राते बड़ी हो गयी
हे भगवान्! कितनी ठंडी हो गयी
हे भगवान्! कितनी ठंडी हो गयी
---
ख़ुदा करे कि तुमको जुदाई न मिले
कभी भी तुमको तन्हाई ना मिले
मुझे Message ना करो तो कुछ ऐसा हो
कि मौसम हो सर्दी का और तुमको रजाई ना मिले
कभी भी तुमको तन्हाई ना मिले
मुझे Message ना करो तो कुछ ऐसा हो
कि मौसम हो सर्दी का और तुमको रजाई ना मिले
---
Sardi par shayari
ठिठुरने का समय आ गया
मौसम का जादू छा गया
पहन लो जर्सी और स्वेटर
हमने फ़र्ज़ पूरा किया ये कहकर
मौसम का जादू छा गया
पहन लो जर्सी और स्वेटर
हमने फ़र्ज़ पूरा किया ये कहकर
---
ठंड में एक और समस्या होती है
छाव में बैठ जाओ तो ठंड लगने लगती है
और धूप में बैठ जाओ तो
और धूप में बैठ जाओ तो
मोबाइल का डिस्प्ले नहीं दिखता
---
जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शाल
तेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल
---
---
मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई मे
ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई मे
ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई मे
---
सर्दी की ठिठुरती रात में फुटपाथ पर अरमान है
दिलबर मुझे छोड़ के किसी और पे मेहरबान है
---
Winter shayari
जब भी विंटर सीजन आती है
कसम से तेरी याद बहुत आती है
दिल सोचता है मेरा बार-बार
मेरा इनर कब लौटाओगे यार
कसम से तेरी याद बहुत आती है
दिल सोचता है मेरा बार-बार
मेरा इनर कब लौटाओगे यार
---
काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मुहब्बत की ठंड
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह
---
Sardi shayari
हर कामयाबी पर आपका नाम हो
आपके हर क़दम पर सफलता का मुकाम हो
ध्यान रखना, ठण्ड आ गयी है
मैं नही चाहता आपको जुकाम हो
आपके हर क़दम पर सफलता का मुकाम हो
ध्यान रखना, ठण्ड आ गयी है
मैं नही चाहता आपको जुकाम हो
---
बहुत ही सर्द है अब के दयार-ए-शौक़ का मौसम
चलो गुज़रे दिनों की राख में चिंगारियाँ ढूँडें
---
नहाने से पहले 10 मिनिट बैठकर
बाल्टी को घूरने वाले दिन आ रहे है
बाल्टी को घूरने वाले दिन आ रहे है
---
थोड़ी सर्दी ज़रा सा नज़ला है
शायरी का मिज़ाज पतला है
---
Sardi ki shayari
कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता
विडियो कॉल मत कर पगली
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता
विडियो कॉल मत कर पगली
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता
---
सर्द मौसम का मज़ा कितना अलग सा है
तन्हा रात में इंतजार कितना अलग सा है
धुंध बनी नक़ाब और छुपा लिया सितारों को
उनकी तन्हाई का अब एहसास कितना अलग सा है
---
2 बार Lips पर 2 बार गाल पर
1 एक बार माथे पर 2 बार आँख पर
कोल्ड क्रीम जरूर लगाना
सर्दी आ रही हैं ना
1 एक बार माथे पर 2 बार आँख पर
कोल्ड क्रीम जरूर लगाना
सर्दी आ रही हैं ना
---
सुबह सुबह आकर सोये हुए को जगाने के लिये
उसकी रजाई खींच लेने को महापाप की श्रेणी में रखा जायेगा
---
समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती है
रजाई में हवा किधर से घुस जाती है
रजाई में हवा किधर से घुस जाती है
---
तेज़ ठंड होने के कारण लड़कियो की
नाक बहने से सेल्फी में आई भरी गिरावट
नाक बहने से सेल्फी में आई भरी गिरावट
---
रजाई के अंदर छुप कर मोबाइल चलाने वालो
बधाई हो सर्दिया आ रही है
बधाई हो सर्दिया आ रही है
---
नहाने के लिए बाथरूम की तरफ बढ़ा ही था कि
न्यूज़ चैनल पर ठंड से तीन लोगों की मौत खबर सुनकर
वापस कपड़े पहन लिए अरे भाई
जिंदा रहे तो गर्मी मे नाहा लेंगे
न्यूज़ चैनल पर ठंड से तीन लोगों की मौत खबर सुनकर
वापस कपड़े पहन लिए अरे भाई
जिंदा रहे तो गर्मी मे नाहा लेंगे
---
फूलों की सुगंध, मूँगफली की बहार
सर्दी का मौसम आने को तैयार
रजाई,स्वेटर रखो तैयार
हैप्पी सर्दी का मौसम मेरे यार
सर्दी का मौसम आने को तैयार
रजाई,स्वेटर रखो तैयार
हैप्पी सर्दी का मौसम मेरे यार
---
ठंड इतनी है
की मच्छर भी आकर बोलता है
भाई काटूंगा नही
बस थोड़ी देर रजाई मैं रहने दो
की मच्छर भी आकर बोलता है
भाई काटूंगा नही
बस थोड़ी देर रजाई मैं रहने दो
---
ठण्ड में वादा नही करते कि दोस्ती निभायेंगे
जरूरत पड़ी तो सब कुछ ले लो पर रजाई न दे पायेंगे
जरूरत पड़ी तो सब कुछ ले लो पर रजाई न दे पायेंगे
---
फैन तो हमारे भी बहुत है
पर सर्दी की वजह से
घरवाले चलने नही देते है
पर सर्दी की वजह से
घरवाले चलने नही देते है
---
हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया
मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया
मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया
---
कल शाम में एक औरत को ठिठुरता देख
मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया
उसने कम्बल फेकते हुए कहा
गरीब नही हु शादी मैं जा रही हु
मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया
उसने कम्बल फेकते हुए कहा
गरीब नही हु शादी मैं जा रही हु
---
दो बातें हमेशा याद रखना,
मुश्किल से घबराना नहीं, सर्दियों में नहाना नहीं
मुश्किल से घबराना नहीं, सर्दियों में नहाना नहीं
---
Thand par shayari
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ये खुदा
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे
---
मोहब्बत में दिल टूटे तो मिलती है तन्हाईयाँ
ठण्ड आ गयी है अब काम आने वाली है रजाईयाँ
ठण्ड आ गयी है अब काम आने वाली है रजाईयाँ