Thanksgiving day shayari, quotes in hindi | थैंक्सगिविंग डे क्या है और भेजें थैंक्सगिविंग डे कोट्स अपनों को

थैंक्सगिविंग डे क्या है ? आपको बता दें Thanksgiving day उत्तरी अमेरिका में नई फसल आने पर मनाया जाने वाला त्यौहार है, खेती में सभी का सहयोग और सफल खेती पर एक-दुसरे को धन्यवाद देकर साथ में आलू, कद्दू, क्रैंबेरी ( करौंदा) और भुट्टा इन सभी से बनाया गया भोजन और उसमें अपने सभी प्रिय दोस्तों और रिश्तेदारों का निमंत्रण किया जाता है। थैंक्सगिविंग डे का सार यह है कि अच्छे भोजन, अच्छे दोस्त और अच्छे जीवन के लिए जिम्मेदार सभी चीजों का, सभी लोगों का और ईश्वर का धन्यवाद करना। आज के हमारे आर्टिकल में हमने थैंक्सगिविंग डे के लिए थैंक्सगिविंग डे शायरी और थैंक्सगिविंग कोट्स लेकर आये है। 

Thanksgiving day kya hai, shayari, quotes in hindi

Thanksgiving shayari in hindi





मेरे अंदर जिन्होंने ज्ञान का दीपक जलाया
उन गुरूजी को एक बार भी धन्यवाद नहीं कह पाया


---


शरद ऋतु की चमक और मौसम की स्वादिष्ट फसल 
आपके लिए सुख और समृद्धि लाए थैंक्सगिविंग की शुभकामनाएं


---


हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में
अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए


Dhanyavaad shayari in hindi



इस विशेष दिन पर आपके बारे में सोचना
और आशा करना कि आपका धन्यवाद भी 
उतना ही अद्भुत हो जितना आप हैं थैंक्सगिविंग की शुभकामनाएं


---


हजारों बार धन्यवाद कहने को दिल करता है
भारत के उस जवान को जो सरहद पर शहीद होता है


---


इस धन्यवाद दिवस पर आपको आशा, आनंद, शांति
अच्छे स्वास्थ्य, एहसान और प्यार की शुभकामनाएं
आपकी मित्रता वास्तव में मेरे लिए बहुत बड़ी आशीष है


---


गर्लफ्रेंड को शौपिंग कराने के बाद जब वो THANKS कहती हैं
तो कसम से जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता हैं


---


न केवल थैंक्सगिविंग पर बल्कि आने वाले पूरे वर्ष में 
जीवन की सभी अच्छी चीजें आपकी हों


---


एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए
एक शुक्रिया जिन्दगी को जिन्दगी बनाने के लिए
कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म
एक शुक्रिया मेरा साथ इतने प्यार से निभाने के लिए


---



ना चांद की चाहत
ना सितारों की फरमाईश
हमेशा आपका साथ मिले
मेरी बस यही ख्वाहिश।
सभी चीजों के लिए आपका शुक्रिया


Thanksgiving quotes in hindi



मैं शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का 
जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ा 
क्योकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसीबतों से 
अकेला ही निपट सकता हूँ


---


मेरे अंदर जिज्ञासा का बीज बोने और 
मेरी कल्पना को प्रज्ज्वलित करने के लिए धन्यवाद
हैप्पी थैंक्सगिविंग


---


तेरा शुक्रिया कुछ यूँ मैंने अदा किया
अपने ही दिल को तुझ पर बेवजह फ़िदा किया


---




किस तरह से शुक्रिया कहें आपको
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया
नजरों में समां कर, पलकों पर सजा दिया
इतना प्यार दिया आपने हमको
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया


Dhanyavaad divas ki badhai


तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया
मेरी जान छूटी इश्क़-ए-बवाल से


---



Sorry और Thank you रिश्तों में प्यार बढ़ाते हैं
कभी-कभी ये दो लफ़्ज रिश्तों को बचातें हैं


---

धन्यवाद है उस ईश्वर को जिन्होंने हमें इतना सुन्दर जीवन दिया 
धन्यवाद है उस किसान को जिसने हमें भोजन दिया 
और धन्यवाद आप सभी का जिन्होंने बुरे वक़्त में साथ दिया 

---


शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा अच्छा स्मार्ट और इंटेलीजेंट दोस्त
हमने ना सही, अपने तो पाया है


---


आपके लफ्जों से हुआ ठंडा मेरा जिया
लो आपके नाम पर ये अर्ज़ मैंने किया
ओह मेरी तारीफ करने वाले मेरे दोस्त
मैं आपका सच्चे मन से करता हूँ शुक्रिया


---


दीजिये बद्दुआ जी भर कर
अगर हम मर गए तो आपका शुक्रिया


---


तेरी इस वफा का शुक्रिया
तेरी हर चाह का शुक्रिया
तेरे प्यार के इस एहसास का
और इस ख़ूबसूरत साथ का शुक्रिया


---


हृदय से कहा गया धन्यवाद
आपकी विनम्रता को प्रदर्शित करता है


---


मैं धन्य हूं जो तू मेरे जीवन में है
मैं तेरी हर मदद के लिए तेरा धन्यवाद करता हूं


---


जब जिन्दगी दूसरा मौका दे
तो ईश्वर को धन्यवाद जरूर दे


---


तुम मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने में कभी असफल नहीं होते
आपकी मदद और समर्थन के लिए बहुत-बहुत थैंक्यू


---


अपनी गलतियों को धन्यवाद देना
क्योंकि आपने सबसे ज्यादा उन्हीं से सीखा है


---


दोस्त तुमने मुझे कठिन समय के दौरान प्रेरित किया 
जब मुझे प्रोत्साहन के शब्दों की आवश्यकता थी
शायद तुझे यह भी पता नहीं कि तेरी मदद का 
मेरे लिए कितना मायने रखती है, थैंक्यू


Thanksgiving wishes in hindi



वादा किया था तुमने साथ निभाने का
शुक्रिया  शुक्रिया  दिल तोड़ जाने का


---


मेरे लिए वहां होने के लिए थैंक्यू 
जब मुझे वास्तव में आपकी जरूरत थी
मैं आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूं


---


जख्म जो तूने दिया वो गहरा दिया
करके वादा तूने हमको भुला दिया
दर्द देने वाले तेरा दिल से शुक्रिया
जो जिन्दगी का तूने मतलब सिखा दिया


---


तुम ही तो थे, जिसने थामा था मेरा हाथ
दूर थे जब सभी, तब दिया था मेरा साथ
साथ हैं आज भी, जैसे चांद और रात
अंधेरों में भी अब, डरने की क्या बात
दोस्त आज तहे दिल से, शुक्रिया अदा तुम्हारा करती हूं


---



सबक तो तूने बहुत सिखायें ऐ जिंदगी
मगर शुक्रिया तेरा, तूने दिल तोड़ना नहीं सिखाया


---


दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूं
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूं
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूं


---


धन्यवाद कहते है हम भगवान को आपको बनाने के लिए
आप जिओ हजारों साल हमारे सर को खाने के लिए


---


तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी दोस्ती तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा थैंक्यू


---


धन्यवाद तुम्हारा मेरी जिन्दगी में आने के लिए
और धन्यवाद तुम्हारा मुझे मोहब्बत सिखाने के लिए


---


आपके कॉल से दिन की शुरुआत
क्या हो सकती है इससे अच्छी बात
बधाइयों के लिए शुक्रिया-शुक्रिया-शुक्रिया


---


मेरी गर्लफ्रेंड हजारों की शौपिंग मुझसे करवाती है
थैंक्स कहकर एक पल में ही एहसान उतार जाती है


---



अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए
हम सदा आपके आभारी रहेंगे थैंक्यू


Happy thanksgiving message in hindi



आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को
उस काम के लिए धन्यवाद दे सके


---


आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो थैंक्यू


---


हर पुत्र अपने माता-पिता का ऋणी होता है
उन्हें धन्यवाद नहीं बोल सकते
पर जरूरत पर उनके साथ रह सकते है


---


क्या दूं तुम्हें गुरु दक्षिणा, मन ही मन ये सोचूं
चुका न सकूं कर्ज तुम्हारा, जीवन सारा दे दूं
गुरु को दिल से शुक्रिया


---


किस कदर शुक्रिया अदा करूँ
उस खुदा का अल्फाज नहीं मिलते
जिन्दगी इतनी खूबसूरत न होती
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते


---


हमें शिक्षित करने के लिए
आपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं
हम उसके सदा आभारी रहेंगे


---


धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से
मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान रहती है


---


आपने बनाया है मुझे इस योग्य
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा थैंक्यू


Thanksgiving day quotes in hindi



सौ-सौ धन्यवाद देता हूँ मैं बुरे वक्त को
जिसने अपने और परायों की पहचान कराई


---


आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बताई
बारंबार नमन करता हूं स्वीकार करें थैंक्यू दिल से


Happy thanksgiving quotes in hindi



अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर को धन्यवाद नही दिया
तो आँखों में आये आंसुओ के लिए शिकायत का कोई हक नहीं


---


शुक्रिया क्या करें शब्दों से 
ये प्यार-ये दोस्ती इस शुक्रिया से बढ़ कर कई ऊपर है


---


धन्यवाद कहो उन जनाब को
जो बिना स्वार्थ के मदत दे आपको


Thanksgiving sayings in hindi



किस तरह से शुक्रिया कहें आपको
आपकी वजह से मैं फर्श से अर्श तक पंहुचा


---


शुक्रिया जिन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया
कैसे बदलते है लोग चंद कागज के टुकड़ो ने बता दिया

ये भी पढ़ें - 





उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा आज का ये लेख अच्छा लगा होगा ऐसे  ही हमारी मेहनत पर अपना प्यार बनाये रखें। आपसे दोबारा मिलने की इक्छा के साथ आप सभी का धन्यवाद जिससे आज हमारा ये ब्लॉग इतनी ऊंचाई तक पहुंचा। 


Previous Post Next Post