परिवार दिवस क्या होता है ? परिवार दिवस क्यों मनाया जाता है?एक परिवार, हमारे जीवन में और संपूर्ण विश्व के जीवन में क्या भूमिका निभाता है और कितना महत्व रखता है, इस बात को समझने और परिवार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है।
अमेरिका ने 1994 में International family day घोषित किया तब से प्रतिवर्ष 15 मई (world family day date) को विश्व परिवार दिवस सभी देशों के द्वारा मनाया जाता है। आज के इस आर्टिकल में आप विश्व परिवार दिवस के शुभकामना संदेश पढ़ेंगे। आप लेख को पूरा पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर भी करें। Parivar divas shayari, quotes image
सिर्फ सुख मे तो पराए भी साथ देते है
अमेरिका ने 1994 में International family day घोषित किया तब से प्रतिवर्ष 15 मई (world family day date) को विश्व परिवार दिवस सभी देशों के द्वारा मनाया जाता है। आज के इस आर्टिकल में आप विश्व परिवार दिवस के शुभकामना संदेश पढ़ेंगे। आप लेख को पूरा पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर भी करें। Parivar divas shayari, quotes image
Parivar divas ki shayari
सिर्फ सुख मे तो पराए भी साथ देते है
लेकिन दुख मे जो काम आते है
वही परिवार कहलाता हैं
Happy international family day
Happy international family day
---
जो समय मैंने अपने परिवार के साथ बिताया है
वो सबसे सुखद दिन है
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
---
जब बड़ा भाई होता है साथ
तो दुख का नहीं होता है एहसास
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
तो दुख का नहीं होता है एहसास
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
अगर आप एक गुलाब हैं तो
आपका परिवार एक गुलदस्ता है
जिसमे आप सुरक्षित रहते हैं
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
मेरा परिवार मेरा घर मेरे लिए जन्नत है
मेरा परिवार मेरा घर मेरे लिए जन्नत है
इससे ही मेरी पहचान, मेरी कीमत है
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
World family day shayari
एक परिवार अपने बच्चे की जड़ों को मज़बूत करता है
Happy family day
---
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
एक परिवार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है
यह हमारे लिए सबकुछ है, happy family day
---
लोग सच कहते है की प्यार अंधा होता है
क्योंकि हमारी माँ ने हमारा चेहरा देखे बिना ही
हमसे प्यार करना शुरू कर दिया था
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
एक परिवार उस पेड़ की तरह है जो तेज़ धूप में छाया देता है।
Happy international family day
International family day wishes in hindi
पिता पालन है, पोषण है, परिवार का अनुशासन है
पिता धौंस से चलने वाला प्रेम का प्रशासन है
पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है
पिता "छोटे" से परिंदे का "बड़ा" आसमान है
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
पिता धौंस से चलने वाला प्रेम का प्रशासन है
पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है
पिता "छोटे" से परिंदे का "बड़ा" आसमान है
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
अगर हर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार
व्यापार से पहले व्यवहार
और भगवान से पहले माता-पिता को समझे
तो ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
अपने आप को या अपने परिवार को
वित्तीय तूफानों में असुरक्षित न छोड़े
बचत बनाये रखें Happy world family day
---
हम एक मकान में रहते हैं, वो घर तब बनता है
जब हम अपने परिवार के साथ रहते हैं
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
---
कोई बिना माँ के न हो
माँ बिना कोई घर न हो
Happy Family Day
माँ बिना कोई घर न हो
Happy Family Day
विश्व परिवार दिवस ki badhai, sms, msg
दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण परिवार और उसका प्यार है
Happy world family day
---
प्यार से परिवार बनाये जा सकते हैं
Happy international family day
---
माँ-बाप होते हैं परिवार की जान
बच्चे होते हैं परिवार की शान
बच्चे होते हैं परिवार की शान
Happy world family day
---
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
जिसके पास परिवार का साथ है
पास उसके भगवान की सौगात है
जब मुश्किलों में कोई काम ना आए
वो परिवार ही है जो साथ निभाए
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
पास उसके भगवान की सौगात है
जब मुश्किलों में कोई काम ना आए
वो परिवार ही है जो साथ निभाए
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
World family day 2022 wishes in hindi | parivar divas wishes hindi
हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत होता है
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर
पर कोई ‘परिवार’ की तरह अनमोल नहीं होता
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर
पर कोई ‘परिवार’ की तरह अनमोल नहीं होता
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
---
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
परिवार में जब एक-दूसरे का साथ होता है
फिर कोई सदस्य कभी भी हिम्मत नहीं खोता है
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
फिर कोई सदस्य कभी भी हिम्मत नहीं खोता है
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
---
परिवारों से राष्ट्र बनता है और राष्ट्रों से दुनिया, विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
विश्व परिवार दिवस शुभकामनाएँ संदेश
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं
इसलिए परिवार के बिना जीवन नहीं
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
---
बहुतों से मैंने मुहब्बत की
और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा
अच्छे हो या बुरा हर हालात में
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा
अच्छे हो या बुरा हर हालात में
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
जिस परिवार में माँ-बाप हंसते हैं
उसी घर में भगवान बसते हैं
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
उसी घर में भगवान बसते हैं
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
---
जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ
ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है
ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है
Happy international family day
---
क्या करूंगा इस पैसे का अगर प्यार ही ना हो
बेकार है जिन्दगी अगर घर परिवार ही ना हो
बेकार है जिन्दगी अगर घर परिवार ही ना हो
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
Parivar, pariwar quotes in hindi
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
अरे जो दिन परिवार के साथ बीते वो जिन्दगी
और जो दिन परिवार के बिना बीते वो उम्र
और जो दिन परिवार के बिना बीते वो उम्र
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
मेरा परिवार मेरी फैमिली मेरी जान है
इससे ही मेरी असली पहचान है
इससे ही मेरी असली पहचान है
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
जिस तरह से एक पेड़ की जड़
उस पूरे पेड़ को जिंदा रखती है
उसी तरह से एक परिवार
का प्यार परिवार को बनाए रखती है
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
उस पूरे पेड़ को जिंदा रखती है
उसी तरह से एक परिवार
का प्यार परिवार को बनाए रखती है
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
Parivar shayari | parivar status
जिंदगी और घर में
अपनों का होना बहुत जरूरी है
वरना कितना भी एशियन पेंट करवा लो
दिवारें कभी नहीं बोलती,विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
अपनों का होना बहुत जरूरी है
वरना कितना भी एशियन पेंट करवा लो
दिवारें कभी नहीं बोलती,विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
मेरा घर एक मंदिर हैं और मेरे माँ बाप इस मंदिर के भगवान्
और मैं इस मंदिर का पुजारी हूं
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
और मैं इस मंदिर का पुजारी हूं
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
दुनिया के लिए आप एक आम इंसान है ,लेकिन
परिवार के लिए आप ही पूरी दुनिया है, विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
परिवार के लिए आप ही पूरी दुनिया है, विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
ना कोई रास्ता आसान चाहिए
ना ही कोई सम्मान चाहिए
एक ही चीज माँगते है रोज ऊपर वाले से
परिवार के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
ना ही कोई सम्मान चाहिए
एक ही चीज माँगते है रोज ऊपर वाले से
परिवार के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए
विश्व परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
जब कभी दिल दुआ देगा
तो नफरत को मिटा देगा
बाहर वाला कुछ नहीं देगा
जो देगा परिवार देगा
Happy International family day
तो नफरत को मिटा देगा
बाहर वाला कुछ नहीं देगा
जो देगा परिवार देगा
Happy International family day
Pariwar shayari
दुनिया का सबसे बड़ा धन परिवार होता है
इसे जितना हो सके कमा ले, Happy International family day
---
आपको एक मजबूत परिवार
की जरूरत होती है ,क्योंकि
अंत में ,वे आपको प्यार करते हैं
और बिना किसी शर्त के आपका साथ देते हैं
की जरूरत होती है ,क्योंकि
अंत में ,वे आपको प्यार करते हैं
और बिना किसी शर्त के आपका साथ देते हैं
परिवार दिवस की शुभकामनाएं
---
लोग सिर्फ पैसा कमाने पर ध्यान देते है
खुशनसीब होते है वो लोग जो अपने परिवार का प्यार कमाते है
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
---
बहुत से लोग भाग्य बना सकते हैं लेकिन
बहुत कम परिवार बना सकते हैं
बहुत कम परिवार बना सकते हैं
परिवार दिवस की शुभकामनाएं
---
इंसान की सबसे बड़ी ताकत उसका परिवार होता है
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
---
एक पेड़ ही तो है जो सभी
प्राणियों को छांव देता है ,और
एक परिवार ही तो है जो घर के
लोगों को आधार देता है
प्राणियों को छांव देता है ,और
एक परिवार ही तो है जो घर के
लोगों को आधार देता है
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
Parivar ke liye shayari | parivar par shayari
भाई का साथ छूट जाने से रावण हार गए थे
और भाई का साथ मिलने से श्री राम जीत गए थे
फिर हम लोग किस घमंड में जी रहे है
परिवार दिवस की शुभकामनाएं
---
परिवार
प्यार का दूसरा नाम है
अपने परिवार को समय दीजिए
इससे प्रेम और विश्वास का रिश्ता
मजबूत बनेगा ,याद रखिएगा कहीं
जिंदगी की भाग दौड़ में अपना परिवार
पूछे ना छूट जाए, विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
प्यार का दूसरा नाम है
अपने परिवार को समय दीजिए
इससे प्रेम और विश्वास का रिश्ता
मजबूत बनेगा ,याद रखिएगा कहीं
जिंदगी की भाग दौड़ में अपना परिवार
पूछे ना छूट जाए, विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
---
मिट्टी के मटके की कीमत और परिवार की कीमत
सिर्फ वही जानते है जो इन्हें बनाते है
Happy world family day
---
वह अकेला पत्थर जो बूरे समय में ढाल बनके हमारे साथ खड़ा रहता है,
और ऐसा अकेला समूह जो साथ मिलकर कार्य करता है, वह परिवार होता है
वह अकेला पत्थर जो बूरे समय में ढाल बनके हमारे साथ खड़ा रहता है,
और ऐसा अकेला समूह जो साथ मिलकर कार्य करता है, वह परिवार होता है
विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं
विश्व परिवार दिवस विशेष का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। आप अपनी प्रतिक्रियाएँ हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते है।
विश्व परिवार दिवस विशेष का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। आप अपनी प्रतिक्रियाएँ हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते है।