क्यूटनेस जिसे हम सरल, सीधा, प्यारा से परिभाषित कर सकते हैं। क्यूटनेस हर किसी में हो सकती है। किसी की बातों में क्यूटनेस हो सकती है, किसी के चेहरे में क्यूटनेस हो सकती है और यही क्यूटनेस जब शायरी में उतर आये तो उसे हम क्यूटनेस शायरी कहते है। जब शायर अपनी शायरी के माध्यम से भोलेपन, सादगी और प्यार को उजागर करना चाहता है तो वह शायरी में अपनी बात रखता है।आज के इस आर्टिकल में Cuteness शायरी का संकलन किया है। आप इस लेख का आनंद लेने के लिए इसे शुरू से आखिरी तक पढ़ें।
खुलकर देखने में वो मज़ा कहा
जो तुझे चुपके से देखने में आता हैं
आख़िर कैसे छोड़ दू आपसे मोहब्बत करना
माना तुम किस्मत में नहीं, पर दिल में सिर्फ तुम ही हो
जब किसी से मोहब्बत हो जाती है
तो उसकी याद हर वक्त सताती है
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे
अगर मुझे उनकी याद आ गई
तो मुकाबला बराबरी का होगा
Cuteness shayari | best cute shayari
खुलकर देखने में वो मज़ा कहा
जो तुझे चुपके से देखने में आता हैं
---
तू चाँद मे सितारा होता
आसमान के एक आशियाना
आसमान के एक आशियाना
में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता
---
देखने के लिए सारी कायनात भी कम हे
चाहने के लिए एक चेहरा भी बहुत है
देखने के लिए सारी कायनात भी कम हे
चाहने के लिए एक चेहरा भी बहुत है
---
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं
---
हम जब भी तुम्हे देकते है न
हमें अपनी चॉइस पर
बहुत प्राउड फील होता है
हमें अपनी चॉइस पर
बहुत प्राउड फील होता है
Cute love shayari
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम
---
मिलकर भी क्या करेंगे तुमसे
ख़ामोशी मेरी वहां भी बरकरार रहती है
ख़ामोशी मेरी वहां भी बरकरार रहती है
---
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो
---
तुम इतने क्यूट हो कैसे बयाँ करे हम
दिल यही चाहता है के सिर्फ तुम्हें देखते रहें
दिल यही चाहता है के सिर्फ तुम्हें देखते रहें
---
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
Cute shayari in hindi | very cute shayari
आख़िर कैसे छोड़ दू आपसे मोहब्बत करना
माना तुम किस्मत में नहीं, पर दिल में सिर्फ तुम ही हो
---
अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं
पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू
अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो
तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू
पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू
अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो
तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू
---
पता नहीं क्यों तुझे देखने के बाद भी
मैं बस आपको देखना चाहता हूँ
मैं बस आपको देखना चाहता हूँ
---
नज़र से दूर हैं फिर भी फ़िज़ा में शामिल हैं
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल हैं
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते
की दूर रहना भी मेरी वफ़ा में शामिल हैं
ख़ज़ाने गम के मेरे दिल में दफन हैं यारों
ये मुस्कुराना तो मेरी अदा में शामिल हैं
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल हैं
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते
की दूर रहना भी मेरी वफ़ा में शामिल हैं
ख़ज़ाने गम के मेरे दिल में दफन हैं यारों
ये मुस्कुराना तो मेरी अदा में शामिल हैं
---
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता
आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान
आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान
Cute couple shayari
नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ
---
काश मैं तुम्हारी जगह होता
अपने आप को Propose कर देता
अपने आप को Propose कर देता
---
छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा
---
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना
मेरीआम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम
मेरीआम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम
---
उसके नैना जैसे नील कमल
उसका चेहरा जैसे सुबह की किरण
उस पर ये बाल घनेरी सी
कर देता है पागल तन मन
लगता जैसे मैं पिछले जनम से ही उससे मुखातिब हूँ
शायद लोग तभी कहते ‘आवारा आशिक़’ हूँ
उसका चेहरा जैसे सुबह की किरण
उस पर ये बाल घनेरी सी
कर देता है पागल तन मन
लगता जैसे मैं पिछले जनम से ही उससे मुखातिब हूँ
शायद लोग तभी कहते ‘आवारा आशिक़’ हूँ
Love cute shayari | cute shayari for girlfriend
फिज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में
झलकता ज़ाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
झलकता ज़ाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
---
तरसती नज़रों की प्यास हो तुम
तड़पते दिल की आस हो तुम
बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम
फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम
तड़पते दिल की आस हो तुम
बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम
फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम
---
गुस्सा करने के बाद भी Care करना
यही तो होता है सच्चा प्यार
यही तो होता है सच्चा प्यार
---
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं
---
वो केहते हैं हम उनकी क्यूटनेस की झूटी तारीफ करते हैं
ऐ खुदा सिर्फ एक दिन आईने को ज़ुबान दे दे
ऐ खुदा सिर्फ एक दिन आईने को ज़ुबान दे दे
Cute shayari for boyfriend
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी
जिस के नीचे ‘आई लव यू’ लिखा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी
जिस के नीचे ‘आई लव यू’ लिखा है
---
उसके ख्यालों से रंग गयी है रूह तक मेरी
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे
---
तुम्हारे मुस्कुराने पे मैं हर दर्द भूल जाता हूँ
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उनको पी जाता हूँ
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में
इसे देखता हु तो मैं अपना चेहरा भूल जाता हूँ
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उनको पी जाता हूँ
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में
इसे देखता हु तो मैं अपना चेहरा भूल जाता हूँ
---
लड़ते भी तुमसे है
और मरते भी तुम पर है
और मरते भी तुम पर है
---
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमें ख़त्म हो जाऊँ
Sweet couple shayari
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे
---
कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती
हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती
---
जादू है उसकी हर एक बात मे
याद बहुत आती है दिन और रात मे
कल जब देखा था मैने सपना रात मे
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे
याद बहुत आती है दिन और रात मे
कल जब देखा था मैने सपना रात मे
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे
---
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमें ख़त्म हो जाऊँ
---
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम
Cute shayari in english
दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखतें हैं
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते है
---
थोड़े नादान, थोड़े बदमाश हो तुम मगर
जो भी हो मेरे लिए खास हो तुम
जो भी हो मेरे लिए खास हो तुम
---
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए
---
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं
---
तुम्हे देख के ऐसा लगा चाँद को जमीन पर देख लिया
तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम हमने कयामत को देख लिया
Sweet couple shayari in hindi
तेरी क्यूटनेस की तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी
---
कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी कुछ मुझे भी खराब होना था
---
हजारों गीत हैं मेरे जहन में
मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ
जहाँ परवाह हो मेरी किसी को
वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ
मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ
जहाँ परवाह हो मेरी किसी को
वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ
---
एक मुलाकात, दो प्याली चाय
हम और तुम और बाते बेहिसाब
कहिए मंजूर है जनाब
हम और तुम और बाते बेहिसाब
कहिए मंजूर है जनाब
---
तेरा शर्माना मुस्कुराना इक राज हो गया
तुमसे इश्क़ करके मैं इश्कबाज हो गया
तुमसे इश्क़ करके मैं इश्कबाज हो गया
Cute shayari for gf
जब किसी से मोहब्बत हो जाती है
तो उसकी याद हर वक्त सताती है
---
चेहरे पर हंसी छा जाती है
आंखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
अपने आप पर गुरुर आ जाता है
आंखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
अपने आप पर गुरुर आ जाता है
---
यह कैसी ख्वाहिश है कि मिटती नहीं
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं
यह कैसी ख्वाहिश है कि मिटती नहीं
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं
---
अगर मुझे समझना चाहते हो
तो बस अपना समझो
तो बस अपना समझो
---
लगता है मेरे दिल में भी फेस अनलॉक है
जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है
जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है
Cute shayari for love | cute romantic shayri
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं, सलामत
रहे तेरे होंठो पर हंसी,क्युकी ये हंसी ही
तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं, सलामत
रहे तेरे होंठो पर हंसी,क्युकी ये हंसी ही
तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं
---
वो पूछते हैं हमसे कि क्या हुआ है
कैसे बताऊं उन्हें कि उन्हीं से इश्क हुआ है
कैसे बताऊं उन्हें कि उन्हीं से इश्क हुआ है
---
तुम्हारे इश्क़ में कुछ कर जाने को जी चाहता है
तुम्हारी अदाओं पर मर जाने को जी चाहता है
तुम्हारी अदाओं पर मर जाने को जी चाहता है
---
किसी के लिए किसी की अहमियत खास होती है
एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है
एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है
---
वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है
Cute love shayari in hindi
सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो
---
ख़ूबसूरत चेहरों को क्या ज़रूरत है सँवरने की
वो तो सादगी में भी बहुत क्यूट लगते हैं
वो तो सादगी में भी बहुत क्यूट लगते हैं
---
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए
---
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है
दिल में बसी है तस्वीर तुम्हारी
जिसके नीचे I Love You लिखा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है
दिल में बसी है तस्वीर तुम्हारी
जिसके नीचे I Love You लिखा है
Cute shayari for crush | cute romantic shayari
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे
अगर मुझे उनकी याद आ गई
तो मुकाबला बराबरी का होगा
---
तुम्हारी मीठी बातों में इस कदर खो जाता हूँ
ख़्वाबों में ही सही तुम्हें अपनी बाँहों में पाता हूँ
ख़्वाबों में ही सही तुम्हें अपनी बाँहों में पाता हूँ
---
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
---
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे
---
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ
उम्मीद है दोस्तों आपको आज का ये क्यूटनेस शायरी वाला लेख अच्छा लगा होगा। आप कोई एक अच्छी सी शायरी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। यदि आपके पास भी कोई अच्छी सी क्यूटनेस शायरी है तो हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ
उम्मीद है दोस्तों आपको आज का ये क्यूटनेस शायरी वाला लेख अच्छा लगा होगा। आप कोई एक अच्छी सी शायरी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। यदि आपके पास भी कोई अच्छी सी क्यूटनेस शायरी है तो हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।