गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे भारत बर्ष में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी भगवान् श्री गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है और इस दिन से गणेश उत्सव का त्यौहार शुरू हो जाता है जो कि ग्यारह दिन तक मनाया जाता है। भगवान् श्री गणेश के जन्म के विषय में पुराणों में वर्णित एक कथा यह है कि एक बार माता पार्वती जी ने स्नान के पूर्व अपने शरीर के मैल से एक बालक बनाया और उसमें प्राण प्रतिष्ठा करके अपना द्वारपाल बना दिया, उसी समय जब भगवान् शिव को माता पारवती से कोई महतवपूर्ण बात करनी थी तो वे माता पार्वती से मिलने पहुंचें लेकिन गणेश जी ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया इस पर शिवगणों और गणेश जी का युद्ध हुआ लेकिन गणेश जी को युद्ध में कोई हरा नहीं पाया इस पर भगवान् शिव ने क्रोधित होकर भगवान् श्री गणेश का सिर, धड़ से अलग कर दिया, इस पर माता पार्वती क्रोधित हो गईं और उन्होंने सारी सृष्टि को नष्ट करने का ठान लिया जैसे तैसे सबसे देवताओं ने माता पार्वती की स्तुति करके उन्हें शांत किया और इतने में भगवान् शिव ने विष्णु भगवान् से उत्तर दिशा में से एक हाथी का सिर लाने को कहा और उसे बालक गणेश के धड़ पर लगाकर पुनः जीवित कर दिया और माता पार्वती और सभी देवताओं ने उन्हें हर मंगल कार्य और पाठ-पूजा में सर्वप्रथम पूजे जाने का आशीर्वाद दिया। आज इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए गणेश चतुर्थी विशेष इन हिंदी और गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये हिंदी में लेकर आये हैं। आप इस लेख को पूरा पढ़ें और अपने परिवारजनों और दोस्तों को गणेश चतुर्थी और गणेश उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दें। Ganesh chaturthi ki shubhkamnaye image
Ganesh chaturthi wishes in hindi
शिव और पार्वती के पुत्र
आ रहे है रिद्धि-सिद्धि को लेकर
करने आप की मंगल कामना पूर्ण
स्वागत करो गणपति जी का
Happy Ganesh Chaturthi
आ रहे है रिद्धि-सिद्धि को लेकर
करने आप की मंगल कामना पूर्ण
स्वागत करो गणपति जी का
Happy Ganesh Chaturthi
---
गर्व से ढोल बजाते है
और बप्पा को भी नचाते है
इसलिए तो कहता हूँ
गणपति बप्पा मोरया
और बप्पा को भी नचाते है
इसलिए तो कहता हूँ
गणपति बप्पा मोरया
---
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
---
चलो खुशियो का जाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
---
भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप हर दम
सांसे थाम कर रखो
कुछ हलचल होने वाली है
ढोल ताशे की आवाज़ से
गणपति बप्पा आने वाले है
आकाश क्या धरती क्या
हर जगह पर हो आपका नाम
दुआ है मेरी यह गणेश जी से
कि वो पूरा कराए आपका हर काम
और आपको पहुंचाए अपनी सफलता के मुकाम
हर कार्य में सफलता मिले। जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Ganesh chaturthi quotes in hindi
सांसे थाम कर रखो
कुछ हलचल होने वाली है
ढोल ताशे की आवाज़ से
गणपति बप्पा आने वाले है
---
गणपति बाप्पा मोरया
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
जय गणपति देवा।
गणपति बाप्पा मोरया
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
जय गणपति देवा।
---
आप जहां रहते हैं धन- धान्य
सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है
कोई फिर ना दुख पाता
दरिद्रता भी नष्ट हो जाती है
सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है
कोई फिर ना दुख पाता
दरिद्रता भी नष्ट हो जाती है
---
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे
"गणेशजी" से बस यही दुआ हैं
आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे
---
रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
Happy Ganesh Chaturthi
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
Happy Ganesh Chaturthi
Happy ganesh chaturthi in hindi
सुख करता जय मोरया
दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया
बुद्धि विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया
दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया
बुद्धि विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया
---
एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी
भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी
भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी
---
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
---
पल पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्तों से बनता है कोई खास
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्तों से बनता है कोई खास
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास
---
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh quotes in hindi | Ganpati quotes in hindi
ओम गं गणपतये नमो नम
श्री सिद्धी विनायक नमो नम
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मौर्या
श्री सिद्धी विनायक नमो नम
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मौर्या
---
मक्की की रोटी, नीबू का अचार
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार
शुभ गणेश चतुर्थी
---
आकाश क्या धरती क्या
हर जगह पर हो आपका नाम
दुआ है मेरी यह गणेश जी से
कि वो पूरा कराए आपका हर काम
और आपको पहुंचाए अपनी सफलता के मुकाम
---
मूषक की सवारी तेरी, हर घर में पहरेदारी तेरी
तेरे बिना कोई काज ना होय, तेरी ज्योति कभी ना हारी
हैप्पी गणेश चतुर्थी
---
गणेश भक्तों के जीवन में आती है कोई मुसीबत
तो भगवान गणेश करते हैं बेड़ा पार
जिस भक्त ने सच्चे मन से गणेश को धा लिया
उसके जीवन में आ जाती हैं खुशियां अपार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
तो भगवान गणेश करते हैं बेड़ा पार
जिस भक्त ने सच्चे मन से गणेश को धा लिया
उसके जीवन में आ जाती हैं खुशियां अपार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh chaturthi ki hardik shubhkamnaye in hindi
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को चैन और सुकून मिलता है
जो भी जाता है इनके द्वार पर; उसे सुख समृद्धि भरपूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें
---
ह्रदय में रखो गणेश का नाम
शरीर रहेगा हर वक्त जवान
आसानी से हो जाएगा काम
आपको गणेश चतुर्थी की बधाई हो
ह्रदय में रखो गणेश का नाम
शरीर रहेगा हर वक्त जवान
आसानी से हो जाएगा काम
आपको गणेश चतुर्थी की बधाई हो
---
सुखा करता जय मोरया,दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया,बुद्धि विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ती मोरया
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
---
सदा सुखी रहे आपका जीवन
भगवान गणेश जी आए आपके द्वार
सारी मुश्किलें हरण कर लें
खुशियों से भर जाए आपका संसार
भगवान गणेश जी आए आपके द्वार
सारी मुश्किलें हरण कर लें
खुशियों से भर जाए आपका संसार
---
करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ
गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें
Ganesh chaturthi wishes in hindi
भगवान गणेश आपकी हर इच्छा को पूरी करें
आपको सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएं
मेरी तरफ से गणेश चतुर्थी की अनंत बधाई
आपको सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएं
मेरी तरफ से गणेश चतुर्थी की अनंत बधाई
---
गणपति बप्पा जब भी आते, भर जाते है खुशियों से झोली
आर्शीवाद देकर ले जाते है, दु:खों की टोली
Happy Ganesh Chaturthi
---
रिद्धि सिद्धि के दाता
मूषक के सवार है
भगवान गणपति की सेवा कर लो
आपके लिए सदा खुले खुशियों के द्वार है
मूषक के सवार है
भगवान गणपति की सेवा कर लो
आपके लिए सदा खुले खुशियों के द्वार है
---
गणपति जी का सर पे हाथ हो हमेशा उनका साथ हो
खुशियों का हो बसेरा करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो। गणेश चतुर्थी की शुभ कामना
---
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे
वो है देवा गणेश हमारे
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा
गणपति बाप्पा मौर्या
वो है देवा गणेश हमारे
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा
गणपति बाप्पा मौर्या
Ganesh chaturthi ki badhai in hindi
आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
---
चूहों की करते हैं सवारी
गणपति बप्पा की संगत है बड़ी प्यारी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणपति बप्पा की संगत है बड़ी प्यारी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
---
गणपति बप्पा आये हैं; साथ खुशहाली लाये हैं
गणपति जी के आशीर्वाद से; हमने सुख के यह गीत गाये हैं
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें
---
आपके जीवन में प्यार के फूल खिले
आपको हर जगह खुशियां मिले
आशीर्वाद है भगवान गणेश ऐसा कि
आपके जीवन में कभी ना आए कोई मुश्किलें
आपको हर जगह खुशियां मिले
आशीर्वाद है भगवान गणेश ऐसा कि
आपके जीवन में कभी ना आए कोई मुश्किलें
---
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो
जीवन में जब भी कोई मुसीबत आए आप पर
तो भगवान गणेश हमेशा आपके साथ हों
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Ganesh chaturthi ki shubhkamnaye status
अनंत उत्साह से मनाते हैं गणेश चतुर्थी
चाहे हो बच्चे, बूढ़े या जवान
मन में आती है सकारात्मक ऊर्जा
पूरी होती है सारी इच्छा और अरमान
मन में आती है सकारात्मक ऊर्जा
पूरी होती है सारी इच्छा और अरमान
---
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा
मन की भक्ति कर दे अर्पण
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें
---
भगवान गणेश की करो आराधना
मन में रखो जोश और उत्साह
आशीर्वाद देंगे आपको ऐसा
कि पूरी होगी आपकी हर चाह
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
मन में रखो जोश और उत्साह
आशीर्वाद देंगे आपको ऐसा
कि पूरी होगी आपकी हर चाह
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
---
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें
---
हर जगह धूमधाम तरीके से मनाया
जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार
आ जाओ थोड़ा जश्न बना लेते हैं
आ जाएगी जीवन में खुशियों की बहार
जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार
आ जाओ थोड़ा जश्न बना लेते हैं
आ जाएगी जीवन में खुशियों की बहार
Ganesh chaturthi ki shubhkamnaye shayari
गणपति बप्पा जब भी आते, भर जाते है खुशियों से झोली
आर्शीवाद देकर ले जाते है, दु:खों की टोली
---
हर जगह है गणेश जी के वारे-न्यारे
हमें लगते हैं गणेश जी बड़े प्यारे
आओ हम सब मिलकर लगाते है
गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा मोरिया के नारे
हमें लगते हैं गणेश जी बड़े प्यारे
आओ हम सब मिलकर लगाते है
गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा मोरिया के नारे
---
चत्वार्यस्य च रुपाणि चतुर्षु च युगेषु च
कृते दशभुजो नाम्ना विनायक इति शृत:
त्रेतायुगे शुक्लवर्णो षड्भुजोसौ मयूरराट्
सिन्धुं हत्वापालयत्सः अवतीर्य स्वालये प्रिये
गणेश पुराण गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें
---
अगर मन में है सच्चा विश्वास
तो भगवान गणेश पूरी करेंगे आपकी हर आस
हैप्पी गणेश चतुर्थी
अगर मन में है सच्चा विश्वास
तो भगवान गणेश पूरी करेंगे आपकी हर आस
हैप्पी गणेश चतुर्थी
---
सुखा करता जय मोरया,दुख हरता जय मोरया
सुखा करता जय मोरया,दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया,बुद्धि विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ती मोरया
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
Ganesh chaturthi greetings
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला-भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
चेहरा भी कितना भोला-भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
---
बाप्पा आला माझ्या दारी शोभा आली माझ्या घरी
संकट घे देवा तू सामावून आशीर्वाद दे भरभरुन
गणपती बाप्पामोरया.. मंगलमूर्ती मोरया
गणपती बाप्पामोरया.. मंगलमूर्ती मोरया
---
जीवन की हर वक्त आपकी रहे सुख-समृद्धि से मुलाकात
भगवान गणेश आपके लिए लाएं खुशियों की सौगात
भगवान गणेश आपके लिए लाएं खुशियों की सौगात
---
मूषक की सवारी तेरी, हर घर में पहरेदारी तेरी
तेरे बिना कोई काज ना होय, तेरी ज्योति कभी ना हारी
---
एक दो तीन चार
बोलो गणपति की जय जयकार
खुशियां आएगी आपके घर
गणेश चतुर्थी पर प्यार बरसेगा पार
एक दो तीन चार
बोलो गणपति की जय जयकार
खुशियां आएगी आपके घर
गणेश चतुर्थी पर प्यार बरसेगा पार
Ganesh chaturthi sms, msg in hindi
हर दिल में गणेश जी बसते है
हर इंसान में उनका वास है
तभी तो गणेश चतुर्थी का
त्योहार सबके लिए खास हैं
ॐ गणाध्यक्षाय नमः
हर इंसान में उनका वास है
तभी तो गणेश चतुर्थी का
त्योहार सबके लिए खास हैं
ॐ गणाध्यक्षाय नमः
---
भोली-सी आंखें हैं
प्यारी-सी नाक है
जिसके मन में गणेश जी का नाम है
उसके जीवन में सदा खुशियों की धाक है
प्यारी-सी नाक है
जिसके मन में गणेश जी का नाम है
उसके जीवन में सदा खुशियों की धाक है
---
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज
गणपति बाप्पा मोर्या विघ्नविनाशक मोर्या
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज
गणपति बाप्पा मोर्या विघ्नविनाशक मोर्या
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
---
गणेश चतुर्थी के दिन सुख समृद्धि आए आपके घर
खुशियों के गीत गाए आपके लिए चांद सितारे
हम सब के लाडले हैं गणपति प्यारे
हर जगह लगते हैं गणपति बप्पा मोरिया के नारे
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको आज का ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और सभी को गणेश उत्सव की बधाई दें। हमारी टीम की ओर से भी आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।
खुशियों के गीत गाए आपके लिए चांद सितारे
हम सब के लाडले हैं गणपति प्यारे
हर जगह लगते हैं गणपति बप्पा मोरिया के नारे
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको आज का ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और सभी को गणेश उत्सव की बधाई दें। हमारी टीम की ओर से भी आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।