रक्षाबंधन की शुभकामनाएं हिंदी में पढ़ें | Rakshabandhan wishes in hindi for sisters and brothers

रक्षाबंधन हमेशा श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। सभी त्यौहारों में रक्षाबंधन का त्यौहार सबसे ज्यादा व्यस्तता वाला त्यौहार होता है, इस दिन दूर-दूर से सभी भाई-बहिन एक-दूसरे से मिलने के लिए निकल पड़ते हैं। रक्षाबंधन त्यौहार भाई-बहिनों के प्रेम और विश्वास के रिश्ते का त्यौहार है। रक्षाबंधन का अर्थ कि भाई द्वारा बहिन की रक्षा का वचन लेना। जो भाई-बहिन किसी कारण वश रक्षाबंधन पर नहीं मिल पातें हैं वे राखी डॉक द्वारा भिजवा देते हैं। आज के इस आर्टिकल में हमने रक्षाबंधन शायरी इन हिंदी और रक्षाबंधन विशेष इन हिंदी का संकलन किया है आप इस राखी शायरी लेख को पूरा पढ़ें और अपनी मन पसंद राखी की शुभकामना अपने प्रियजनों को भेजें।


रक्षाबंधन की शुभकामनाएं हिंदी में पढ़ें | Rakshabandhan wishes in hindi

Rakshabandhan wishes in hindi


साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है
शुभ रक्षा बन्धन


---


रिश्ता हम भाई बहन का
कभी खट्टा कभी मीठा
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हंसना
ये रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


होली colorfull होती है , दिवाली
lightfull होती है और राखी है
जो powerfull relationship होती है
happy raakhi


---


कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


Raksha bandhan quotes in hindi




कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन
ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं
Happy Raksha Bandhan


---


याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है
राखी लेकर दीदी, यही है, भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


रिश्ता है जन्मो का हमारा
भरोसा का और प्यार भरा
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भाई।


Happy raksha bandhan wishes in hindi



भाई आपको मुझे चांद और सितारों का वादा
करने की आवश्यकता नहीं है
बस मुझे वादा करो कि तुम हमेशा मेरे साथ खड़े रहोगे
रक्षाबंधन की बधाई भाई


---


हमे दूर भले किस्मत कर दे
अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भैया
बहना को याद करना


---


चन्दन की डोरी फूलों का हार
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


आपके लिये मेरा दिल यही दुआ करता है की
कामयाबी आपके कदम चूमें
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों
शुभ राखी


---


रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत मां की सेवा में छूटा हर त्यौहार
रक्षाबंधन की बधाई भाई


Raksha bandhan wishes in hindi



अगर कोई अंजान लड़की आपको कोई गिफ्ट दे
तो कृपया उसे ना ले, उसमे राखी हो सकती है
आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना सकती है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों
तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है?
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन


---


हमारा प्यार कोई निरमा पाउडर नहीं है
जो पहले इस्तेमाल करें और फिर विश्वास करें
हमारा प्यार तो LIC है, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
रक्षाबंधन की बधाई भैया


---


भैया
तुम जियो हज़ारों साल
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार
खुशियों की हो तुमपे बौछार
येही दुआ हम करते हैं बार बार
हैप्पी रक्षा बंधन


Rakhi wishes in hindi | Rakhi quotes in hindi



एक भाई और बहन प्रत्येक विभिन्न सबसे अच्छी दोस्त हो
और मामलों के हर राज्य में एक दूसरे की
सुविधा हो सकती है
जो प्रत्येक दोस्त नहीं हो सकता-हैप्पी राखी


---


भाई सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट की तरह होते हैं
वो रास्ते को रोशन करते हैं
और चलने लायक बनाते हैं
रक्षाबंधन की बधाई भैया


---


गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली
बहन जरुर होनी चाहिए
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


Rakshabandhan status in hindi



बहन ने भाई को बांधा है प्यार
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के
यही होते हैं भाई-बहन के रिश्ते सच्चे
Happy Raksha Bandhan


---


राखी लेकर आए आपके जीवन में खुशियाँ
हजार रिश्तों में मिठास घोल जाए
ये भाई-बहन का प्यार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं


---


राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा
ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार
और असीम लाड-दुलार
राखी पर दूं यही अहीश
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
रक्षाबंधन की बधाई भाई


Rakshabandhan messages in hindi



भाई का गुस्सा इतना ज्यादा
दुनिया डर जाती है
पर बहन को कभी भी न डांटे
चाहे बहन कितना सताती है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है
अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त
की तरह साथ देती है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बने रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हज़ार
रक्षाबंधन की बधाई भाई


---


सुख की छाँव हो या गम की तपिश
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो
या अंधकार, किनारा हो या बीच धार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


Rakshabandhan quotes in hindi for sister and brother



लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं


---


माँ का दूसरा रूप बहन होती है
बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


जब भगवान् ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


उसका हुसन गया कलेजा चीर
नयनों से छूटा एक तीर
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई


---


प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
रक्षाबंधन 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं


Rakhi wishes in hindi for sister and brother



मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है
स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू
और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना
राखी की शुभ कामनायें


---


सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई


---


याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई – बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार


---


कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं


---


सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से
हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता
दुलार अपने संग लाया है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


Rakshabandhan greetings in hindi



सूरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ


---


आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


याद हैं हमे हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई-बहन का प्यार
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार
Happy Raksha Bandhan


---


कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है
लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है
इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है
Happy rakshabandhan रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 

---


बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


Rakshabandhan badhai sandesh hindi



दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा
Happy Rakshabandhan रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


चंदन का टीका और रेशम का धागा
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं


---


लड़ती भी है झगड़ती भी है
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना
यही है ज़िन्दगी का इरादा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं


Rakshabandhan shubhkamnaye 



वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारे भाई का प्यार
रक्षाबंधन की बधाई भाई


---


आया राखी का त्यौहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बाँधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ

 
---


दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 


---


मै खुशनसीब हु जो
मुझे तुम जैसी बहन मिली
तेरा मेरा प्यार देख के
देखो कैसे दुनिया जली
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 

हमारी मोरपंख टीम की ओर से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें, हमें पूरा विश्वास है कि आपको हमारा आज का ये लेख बहुत पसंद आया होगा और यदि आपके पास भी राखी के कोई शुभकामना संदेश या राखी शायरी हैं तो हमारे साथ कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।
Previous Post Next Post