भाई को जन्मदिन शुभकामनायें हिंदी में दें | Birthday wishes for brother in hindi

भाई हर किसी के लिए खुशियों का एक खजाना होता है क्यूंकि वो जिंदगी की हर मुश्किल में आपके सामने खड़ा होता है और आपको दुःख का एहसास नहीं होता। भाई छोटा हो या बड़ा हो उसे अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पता होता है, दोस्तों आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा बर्थडे विशेष फॉर ब्रदर इन हिंदी और भाई के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं का हिंदी में संकलन किया है। आप सभी दोस्त इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने भाई को जन्मदिन की बधाई दें। 
भाई को जन्मदिन शुभकामनायें हिंदी में दें | Birthday wishes for brother in hindi


Birthday wishes for brother in hindi


भाई भले ही हम खूब लड़ते हैं लेकिन 
मैं आपके जन्मदिन पर बताना चाहता हूँ 
कि मैं आपसे दिल से प्यार करता हूँ। हैप्पी बर्थडे


---


सितारों से आगे भी कोई जहान होगा
जहा के सारे नज़रों की कसम
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा
मेरे प्यारे भाई
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई


---


खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं
चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ है
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई


---


ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम कि
तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो
हैप्पी बर्थडे भाई


Happy birthday wishes for brother in hindi



जन्मदिन की बहार आई हैं
आप के लियें ख़ुशियों की
शुभकामनाएं लाई हैं
आप मुस्कुराते रहो हर दिन
इसलिए भगवान से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं
जन्मदिन शुभकमनाएं हो भाई


---


हर मुश्किल आसान हो, हर पल में खुशियाँ हो
हर दिन आपका खूबसूरत हो,ऐसा ही पुरा जीवन हो
यही हर दिन मेंरी दुआ है –ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो
Happy Birthday to you


---


यह एक तरह से भगवान द्धारा दिया हुआ 
आशीर्वाद ही है जो मेरे पास आप जैसा भाई है
लव यू भाई - हैप्पी बर्थडे


---



फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला बादल से
बादल ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला सूरज से
ही हम कहते है आपको दिल से
Happy Birthday Brother


Brother birthday wishes in hindi



आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका
ऐसी दुआ करते है
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें


---


चाँद से प्यारी चाँदनी
चाँदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप
Happy Birthday Brother


---


हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे
हर ग़म से आप अनजान रहें
जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे
Happy Birthday Brother


---


ऐसी क्या दुआ दूँ भाई
जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी
सितारों-सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें भाई


Heart touching birthday wishes for brother in hindi



भाई तुम्हारी जो भी कोई इच्छा है
भगवन करे आज के दिन वो सारी पूरी हों
मेरी भगवान से यही दुआ है
हैप्पी बर्थडे भाई


---


मैं क्या दुआ करूँ खुदा से
जो आपकी जिंदगी फूलों सी महका दे
है यह दुआ कि खुशियों की हर लकीर
खुदा आपके हाथों में सजा दे
जन्मदिन की शुभकामनायें भाई


---


दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है
जन्मदिन की शुभकामनायें भाई


---


सबसे अलग है मेरा भैया
सबसे प्यारा है मेरा भैया
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती हैं
जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई


Happy birthday bhai shayari



मुझे आप की बहन बनाने के लिए भगवान का शुक्रिया
दुनिया के सबसे अच्छे भाई बनने के लिए धन्यवाद 
जन्मदिन की शुभकामनायें भाई


---


भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ,कि
तुम जैसा भाई उसने मुझे दिया है
Many Many Happy Return of the day my Bro


---


तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू
अपने भाई को क्या उपहार दू
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता
जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दू
जन्मदिन की बधाई हो भाई


---


लाखों में एक हो तुम
प्यार भरी बातों हो तुम
खुशियों की बारातो में हो तुम
भाई मेरे सबसे प्यारे हो तुम
हैप्पी बर्थडे भाई


Happy birthday bhai status in hindi



सब से अलग हैं मेरा भैया
सब से प्यारा है मेरा भैया
कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया
जन्मदिन की बधाई हो भाई


---


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें की बधाई
आँखों में बसे नए ख्वाब की बधाई
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात की बधाई
जन्मदिन की बधाई हो भाई


---


एक लड़की को परेशानियों से डरने की जरूरत ही क्या 
जब उसके पास आप जैसा भाई हो
मेरा हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद् भाई
जन्मदिन की शुभकामनाएं


---


खुलकर कैसे जिया जाता हैं 
मेरे भाई से ज्यादा मुझे आजतक और किसी ने नहीं सिखाया
जन्मदिन मुबारक हो भाई


Birthday shayari for brother | Birthday wishes for bhai in hindi



जिंदगी में आप ने मुझे जो भी समझाया
वह सबक किताबों में भी न था
माँ और पापा के बाद हर मुश्किल में
पापा की तरह आप ही ने मेरा हाथ थामे रखा
मेरी जिंदगी में आप जैसा दूसरा न कोई है और न होगा
आपके जन्मदिन पर दुआ है मेरी कि सलामत रहो आप सारी जिंदगी
Happy Birthday Brother


---


ऊँगली पकड़कर जिसकी चलना सीखा
हर हालात में ढलना सीखा
कैसे भूल जाएँ जन्मदिन ऐसे भाई का
जिससे हमने जन्मदिन को मनाना सीखा
Happy Birthday Brother


---


जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे
तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊँगा
मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का
जब किसी रोज मैं चुका सकूं तुम्हारे एहसानो का कर्ज 
आपको जन्मदिन बहुत बहुत बधाई हो भैया


---


आसमान पर सितारे है जितने
उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
जन्मदिन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी
हैप्पी बर्थ डे भाई


Birthday status for brother in hindi



जब भी मुझे ऐसा लगा कि मैंने जीवन में गलत मोड़ लिया है 
तो आप हमेशा मुझे सही राह दिखाने के लिए साथ थे
हमेशा वहां रहने के लिए धन्यवाद
जन्मदिन की शुभकामनायें भाई


---


सूरज रोशनी लेकर आया,और चिडियों ने गाना गाया
फूलों ने हँस हँस कर बोला,मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
Wish you a Happiest Birthday Brother


---


जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
Happy Birthday Brother


---


मेरे दोस्त भी हो तुम
मेरा सहारा भी हो तुम
जीवन के इस सफर के हम सफर भी हो तुम
मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद
खुशनसीबी है मेरी कि
तुमसा भाई मिला मुझे
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये भाई


Bhai ka birthday status | Bhai ke liye birthday wishes



फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
Happy Birthday to you Bro


---


सूरज अपनी रोशनी भर दे जीवन में आपके
फूल अपनी ख़ुशबू भर दे जीवन में आपके
आप रहो बस हमेशा ख़ुश इतनी ख़ुशियाँ आयें
जीवन में आपके हैप्पी बर्थ डे भाई


---


तुम्हारा जीवन खुशियों भरी मुस्कान
सुनहरी पलों और आनंदित स्मृतियों से भर जाए
यह दिन आपको जीवन में एक नई शुरुआत दे
जन्मदिन की शुभकामनायें भाई


---


चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
Happy Birthday


Bhai birthday wishes in hindi | Happy birthday wishes in hindi for brother



हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच
खिलते रहे आप लाखों के बिच
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच
जन्मदिन मुबारक हो भाई


---


भाई तू मेरा सबसे प्यारा
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा
लगे ना किसी की नज़र आपकी खुशियों को
उदासी से दूर रहे आपका चेहरा प्यारा प्यारा
जन्मदिन की आपको शुभकामनाएँ


---


दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा


---


मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भैया
कैसे मै लफ्जो में बताऊ
तू रहे खुश यही दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक
आपको सबसे पहले मेरी तरफ से
हैप्पी बर्थ डे भाई


Birthday quotes for brother in hindi



भैया आप मेरे आदर्श हो
हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया
आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं भाई


---


मुश्किलें भी मेरे सामने आने से डरती हैं 
क्योंकि मेरे भाई के आगे उनकी एक भी नहीं चलती है
हैप्पी बर्थडे भैया


---


जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाए
आपके लिए ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं


---


खूबसूरत चाँद तारों वाली यह रात है
तुम साथ नहीं मगर तुम्हारी याद मेरे साथ है
वैसे तो मैं अक्सर भूल जाता हूँ
मगर मेरे प्यारे भाई का जन्मदिन मुझे याद है
हैप्पी बर्थडे


Birthday wishes for brother hindi



मेरी हर जरूरतों को वो पूरा करता हैं
मुश्किलों के वक्त मेरा साथ भी बखूभी निभाता हैं 
वो मेरा भाई ही हैं जो मुझे अपनी जान से भी ज्यादा चाहता हैं
Happy Birthday Bhai


---


मेरे होठों की हँसी मेरे भाई की बदोलत है
मेरी आँखों में खुशी मेरे भाई की बदोलत है
मेरा भाई किसी खुदा से कम नहीं
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी भाई की बदोलत है
हैप्पी बर्थ डे भाई


---


आप जैसे भाई का होना एक आशीर्वाद जैसा ही है
जन्मदिन की शुभकामनायें भाई
भगवान आपको जीवन में हमेशा खुशियां दें


---


तुम जियो हज़ारो साल, तुम्हारी जिंदगी में आये खुशियां हज़ार
इस साल का जन्मदिन हो तुम्हारा सबसे खास
Happy Birthday Bhai


Bhai birthday status in hindi



कामयाबी के उस शिखर पर आपका नाम हो
जहाँ पर पूरी दुनिया का आपको सलाम हो
मुश्किलें तो आती रहती है राहों में भाई
दुआ करते है एक दिन ऐसा वक्त आये की
वक्त भी आपका गुलाम हो
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


---


खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे
Happy Birthday Brother


---


रिश्ता हम भाई बहन का
कभी मीठा कभी खट्टा
कभी रूठना कभी मनना
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा
तो लाना बड़ा सा केक
एक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये हमारा
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं


---


जब उन दिनों को याद करता हूँ
तो अंदर से ख़ुशी मिलती है
कोई फर्क नहीं पड़ता हम कितने दूर है
फिर भी हम एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स है


भाई के लिए बधाई संदेश ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और आज जिन भी दोस्तों का जन्मदिन है उन सभी को हमारी टीम की ओर से बर्थडे की हार्दिक शुभकामनायें। यदि आपके पास भी कोई जन्मदिन की शायरियाँ हैं तो उन्हें हमारे साथ नीचे कमेंट में शेयर करना न भूलें। 
Previous Post Next Post