दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में दें | Birthday wishes for friend in hindi

दोस्ती ईश्वर दिया हुआ ऐसा वरदान है, जिसको ये सच्ची दोस्ती मिल जाए उसका जीवन धन्य हो जाए। ऐसे जब किसी दोस्त का बर्थडे आता है तो दोस्तों के पूरे ग्रुप में एक ख़ुशी का माहौल बन जाता है, बर्थडे के कुछ दिन पहले से ही हम अपने दोस्त की जन्मदिन की तैयारियां करने लगते हैं और एक हँसी-मजाक वाला माहौल शुरू हो जाता है। हम अपने दोस्त को उसका जन्मदिन बेहतरीन शब्दों में विश करना चाहते हैं इसीलिए आज के इस लेख में हमने दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बर्थडे विशेष फॉर फ्रेंड इन हिंदी का बहुत अच्छा संकलन किया है। आप इस आर्टिकल को पढ़ें और अपने दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें दें। 

दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी  में दें  | Birthday wishes for friend in hindi

Birthday wishes for friend in hindi



फूलों सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


---


जन्मदिन हर साल आते हैं 
लेकिन तुम जैसी दोस्त पूरी जिंदगी में एक बार ही मिलती है
मुझे ख़ुशी है कि तुम मेरी जिंदगी में आई
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


---


हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे
हर ग़म से आप अन्जान रहे
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे
Happy Birthday To You


---


जिंदगी के सभी उतार चढ़ाव में मेरे साथ रहने वाली
मेरी सबसे अच्छी दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं


---


शुक्रिया करो उस भगवान का
जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा-सा अच्छा और Intelligent दोस्त हमने ना सही
आपने तो पाया है


Best friend birthday wishes in hindi



Birthday की बहार आयी हैं
आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं
आप Smile करो हर दिन
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं
Happy Birthday


---


हर मुश्किल आसान हो
हर पल में खुशियाँ हो
हर दिन आपका खुबसूरत हो
ऐसा ही पूरा जीवन हो
हर दिन मेरी यही दुआ हो
ऐसी ही आपका हर जन्मदिन हो
जन्मदिन की बधाई मेरे यार


---


तुम्हारे जैसे दोस्त
किसी हीरे की तरह किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं 
तुम्हारी दोस्ती पाकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक


Birthday wishes for friend shayari



आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका


---


दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें


Happy birthday wishes for friend in hindi



हमारी तो दुआ हैं कोई गिला नहीं
वो फूल जो आज तक खिला नहीं
खुदा करे आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक किसी को कभी मिला नही
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त


---


आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए
Happy Birthday


---


आपके पास दोस्तों का खज़ाना है
पर ये दोस्त आपका पुराना है
इस दोस्त को भुला न देना कभी
क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है


---


खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो 
आपकी ‍ कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें
Haքքy Wala Birthday


---


हँसते रहें आप करोड़ों के बीच
खिलते रहे आप लाखों के बीच
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच
जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच
जन्मदिन मुबारक दोस्त


Friend birthday wishes hindi | Dost ko janmdin ki wishes



फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको


---


तुम जिओ हजारों
साल साल
के दिन हों हज़ार
जन्मदिन की हार्दिक बधाई


---


सूरज रौशनी ले कर आया
और चिड़ियों न गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
HAPPY B.DAY FRIEND


---


तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल
जन्मदिन की बधाई दोस्त


---


आसमान से ईश्वर ने आशीर्वाद भेजा है
हमने भी पक्की दोस्ती का जाम भेजा है
मुबारक हो दोस्त आपको जन्मदिन
हमने सच्चे दिल से ये पैगाम भेजा है


Birthday shayari for friend



ईश्वर तुम्हें खुशियां भरा संसार दे
जीवन में तरक्की हजार दे
तुम्हारे होठों कभी न भूले मुस्कुराना
Birthday पर ऐसा उपहार दे


---


खुशहाली से बीते आपका हर दिन 
हर पलहर दिन नया सवेरा हो
हर रात सुहानी होजिस तरफ भी कदम बढ़े 
आपके वही तरक्की का नया आयाम हो
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त


---


हाथ से हाथ मिला है
मुझे तेरा साथ मिला है
सुक्रिया उस रब का
मुझे तेरे जैसा यार मिला है
HAPPY BIRTHDAY


---


उपहार मिले, बहार मिले
सबका प्यार मिलेखुदा से रहमत
बड़ों से आशीर्वाद मिले
मेरे दोस्त को जहां की हर खुशी मिले
Happy Birthday  my Best Friend


---


खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को


Birthday shayari for best friend



बार-बार यह शुभ दिन आए
हम आपका जन्मदिन हर साल मनाएं
खूब खुशियां मनाएं और मिठाई खाए
और यूं ही यह दोस्ती का रिश्ता निभाए
Happy Birthday to You Dost


---


फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
Happy Birthday to dear Friend


---


तेरे जैसे Dost दुनिया में होते है Few
छोटे से मेरे इस दिल में Only है Tu
जिता रहे Tu सालों साल
साल के दिन हो हजार
भगवान से दुआ है मेरी
Only for You
Happy Birthday to you friend


---


उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा
उसने भी बहाये होंगे आँसू
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर
खुद को अकेला पाया होगा
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त


---


दूर हो तो क्या हुआ
आज का दिन तो हमे याद है
तुम लाख दूर सही
पर तुम्हारा साया तो हमारे पास है
तुम्हे लगता है हम भूल जाते हैं
पर देखलो हमे आज हमे
तुम्हारा जन्मदिन तो याद है


Best friend birthday shayari



हर साल तुम्हारा bday आता है
और मैं सबसे पहले इस उम्मीद मे wish करता हूँ
की शायद इस बार पार्टी देगा
पर तुम आम का अचार
कंजूस मेरे यार बस पकोड़े खिलाता है चार


---


इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ
और जो तुम चाहो रब से
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


Friend ko janmdin ki shubhkamnaye



खुशी से बीते आपका हर दिन-हर रात
आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी ही दीवानी हो


---


दुआ करते है आपके लिए हम हर पल
हर दिन आपके लिए लाए हसीन पल
हो खूबसूरत आपका ये जन्मदिन आपकी तरह
खुशियों का लगे मेला आपके जीवन मे हर पल
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


---


प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त


Dost birthday shayari



खुशी खुशी बिते हर दिन
सुहानी हर रात हो
कदम पड़े जिस तरफ भी आपके
वहाँ फूलो भरी बरसात हो
जन्मदिन की बधाइयाँ


---


ऐसी क्या दुआ दूँ आपको
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे
जन्मदिन मुबारक


---


तुम जितनी खूबसूरत हो तुम्हारा
दिल उससे भी कहीं ज्यादा हसीं है
मैं तुमसे आज का दिन उसी
तरह स्पेशल बनाने का वादा करता हूं
जितनी स्पेशल तुम मेरे लिए हो
मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो


---


तेरी-मेरी दोस्ती का रिश्ता कुछ खास है
तू मेरे दिल के सबसे पास है
जन्मदिन पर तुझे भेज रहा हूं एक खास तोहफा
क्योंकि मेरे लिए तेरा यह दिन बहुत खास है
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त


Happy birthday dost shayari



भुला देना तुम बीता हुआ पल
दिल में बसाना तुम आने वाला कल
खुशी से झूमो तुम हर दिन
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन


---


उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको
Happy Birthday


---


सदा खुश रहो तुम
आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम
तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी

आज हमारे जिन भी दोस्तों का जन्मदिन है उन सभी को मोरपंख.com की टीम की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका और हमारा साथ यूँ ही बना रहे यही शुभकामना करते हैं। यदि आपके पास भी हिंदी में कोई अच्छी सी बर्थडे विशेष है तो उसे हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं। 
Previous Post Next Post