दोस्तों बहनें ऐसी होती हैं कि सारी जिंदगी अपने बहिन होने का फ़र्ज़ पूरा करतीं हैं और समय पड़ने पर माँ का भी किरदार निभाती हैं। बहिन बड़ी हो तो हमें डांट फटकार कर अपना प्यार दिखाती हैं और अगर बहिन छोटी हो तो हमसे किसी बात पर रूठकर अपना प्यार दिखाती हैं। अगर बहिन का जन्मदिन आये तो हम उसे प्यार और शानदार तरीके से बर्थडे की शुभकामनायें विश करना चाहते हैं तो दोस्तों इसीलिए आज के आर्टिकल में हमने बेहतरीन बर्थडे विशेष फॉर सिस्टर और बहिन को जन्मदिन की शुभकामनायें हिंदी संकलन किया है, आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपनी प्यारी बहिन को बर्थडे की बधाई दें।
सागर में जितने मोती, आकाश में जितने तारे
जितने भी ख्वाब देखे हैं, पूरे हो जाएं वो सारे
जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी प्यारी बहन
Birthday wishes for sister in hindi
सागर में जितने मोती, आकाश में जितने तारे
जितने भी ख्वाब देखे हैं, पूरे हो जाएं वो सारे
जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी प्यारी बहन
---
खुशी की मेहफिल सजती रहे
खूबसुरत हर पल खुशी राहे
आप इतना खुश रहे जीवन में कि
खुशी भी आपकी दीवानी रहे
Happy Birthday Dear Sister
खूबसुरत हर पल खुशी राहे
आप इतना खुश रहे जीवन में कि
खुशी भी आपकी दीवानी रहे
Happy Birthday Dear Sister
---
बरसों पहले नहीं सी गुड़िया थी आई
मां के हिस्से खुशियां थी लाई
सभी ने थी दिल से प्यार बरसाई
आज उस जैसी दिन फिर है आई
और जन्म दिन की मुझको ढेरो बधाई
Happy Birthday Dear Sister
मां के हिस्से खुशियां थी लाई
सभी ने थी दिल से प्यार बरसाई
आज उस जैसी दिन फिर है आई
और जन्म दिन की मुझको ढेरो बधाई
Happy Birthday Dear Sister
---
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
जन्मदिन की ढेरों बधाई मेरी प्यार बहन को
---
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन
और करोड़ो में मिलता है
मुझ जैसा भाई
हैप्पी बर्थ डे बहना
सदा हँसती रहना
और करोड़ो में मिलता है
मुझ जैसा भाई
हैप्पी बर्थ डे बहना
सदा हँसती रहना
Heart touching birthday wishes for sister in hindi
लोग परियों की कहानी सुनाते है
पर हमने तो साक्षात परी देखा है
हमेशा हँसती मुस्कुराती
Happy Birthday Dear Sister
पर हमने तो साक्षात परी देखा है
हमेशा हँसती मुस्कुराती
Happy Birthday Dear Sister
---
क्या तुम्हें याद है माँ ने बताया था
कि तुम एक सड़क पर रोती हुई मिली थी
और फिर हमने तुम्हें घर ले के आए थे
यह कहानी सच थी
Happy birthday dear sister
कि तुम एक सड़क पर रोती हुई मिली थी
और फिर हमने तुम्हें घर ले के आए थे
यह कहानी सच थी
Happy birthday dear sister
---
कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
अपने भाई को कुछ तो घूस दो
Happy birthday sister
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
अपने भाई को कुछ तो घूस दो
Happy birthday sister
---
हर राह आसन हो
हर राह पे खुशिया हो
हर दिन ख़ूबसूरत हो
ऐसा ही पूरा जीवन हो
मैं यही कामना हर दिन करता हूँ इश्वर से
ऐसा ही तुम्हारा हर दिन हो
Happy Birthday Dear Sister
हर राह पे खुशिया हो
हर दिन ख़ूबसूरत हो
ऐसा ही पूरा जीवन हो
मैं यही कामना हर दिन करता हूँ इश्वर से
ऐसा ही तुम्हारा हर दिन हो
Happy Birthday Dear Sister
---
बार बार यह दिन आये
बार बार यह दिल गाये
मेरी प्यारी बहन जियो हजारों साल
यही है मेरी आरज़ू
हैप्पी बर्थडे मेरी
बार बार यह दिल गाये
मेरी प्यारी बहन जियो हजारों साल
यही है मेरी आरज़ू
हैप्पी बर्थडे मेरी
Happy birthday sister shayari | Sister birthday wishes hindi
ख़ूबसूरती हमेशा आपके चेहरे पर सजती रहे
ख़ुशी हमेशा आपकी जिन्दगी में महकती रहे
हैप्पी बर्थडे टू यू सिस्टर
ख़ुशी हमेशा आपकी जिन्दगी में महकती रहे
हैप्पी बर्थडे टू यू सिस्टर
---
जीवन में आशीर्वाद मिले बड़ो से
सहयोग मिले छोटों से
खुशी मिले दुनिया से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है मेरी रब से
Happy Birthday Dear Sister
Happy Birthday Dear Sister
---
दुनिया की सबसे अच्छी बहन को
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
---
आपको याद रहे या न रहे
हमको रहता है याद ये दिन हर दिन
हमारे लिए तो बड़ा ख़ास है
क्योकि यही तो है हमारी बहन का जन्मदिन
हैप्पी बर्थडे
Happy Birthday Dear Sister
हमको रहता है याद ये दिन हर दिन
हमारे लिए तो बड़ा ख़ास है
क्योकि यही तो है हमारी बहन का जन्मदिन
हैप्पी बर्थडे
Happy Birthday Dear Sister
---
चाँद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना
Happy Birthday Di
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना
Happy Birthday Di
Sister birthday shayari
तुम्हारा ये खुशी और खूबसूरती
से भरा जन्मदिन हर रोज़ आये
और तुम जियो हज़ारों से भी ज़्यादा साल
दिल से ये दुआ करते है हम
Happy Birthday My Sister
से भरा जन्मदिन हर रोज़ आये
और तुम जियो हज़ारों से भी ज़्यादा साल
दिल से ये दुआ करते है हम
Happy Birthday My Sister
----
बड़ा ही प्यारा तेरा मेरा रिश्ता है
जिसपे बस खुशियों का पहरा है
ऐसे ही बना रहे सदा तेरा मेरा ये रिश्ता
जिसपे बस खुशियों का पहरा है
ऐसे ही बना रहे सदा तेरा मेरा ये रिश्ता
क्योंकि दुनिया में सबसे प्यारी मेरी बहना है
---
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे
जन्मदिन मुबारक़ बहना
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे
जन्मदिन मुबारक़ बहना
---
रब से बस इतनी दुआ है
तेरे लिए बहन
की तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो
Happy Birthday Cute Sister
तेरे लिए बहन
की तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो
Happy Birthday Cute Sister
---
घर की रौनक हो आप
घर की शान हो आप
जन्मदिन में मांगी यही है दुआ
यूं ही सदा खुश रहो आप
हैप्पी बर्थडे टू यू बहना
घर की शान हो आप
जन्मदिन में मांगी यही है दुआ
यूं ही सदा खुश रहो आप
हैप्पी बर्थडे टू यू बहना
Birthday shayari for sister | Birthday wishes sister in hindi
खुबसूरत ️एक रिश्ता तेरा मेरा है
जिस पे बस खुशियों का पहरा है
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं
Happy Birthday My Cute Sister
जिस पे बस खुशियों का पहरा है
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं
Happy Birthday My Cute Sister
---
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर हो
खुशियों से भरा सदा मेरी बहना का घर हो
Happy Birthday Sister
खुशियों से भरा सदा मेरी बहना का घर हो
Happy Birthday Sister
---
बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली
---
मेरी छोटी बहन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
भगवान तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से भी लम्बी करे
---
मेरी हर गलती को छुपाती है
कभी-कभी अपने हाथों से खाना खिलाती है
बड़ी प्यारी है बहन मेरी जो मेरे लिए
हर दिन खुशियों के नए सपने सजाती है
जन्मदिन की बहुत बधाई हो बहन को
कभी-कभी अपने हाथों से खाना खिलाती है
बड़ी प्यारी है बहन मेरी जो मेरे लिए
हर दिन खुशियों के नए सपने सजाती है
जन्मदिन की बहुत बधाई हो बहन को
Happy birthday wishes for sister in hindi
बहन, मैंने हमेशा आपकी हर एक सलाह को महत्व दिया
और उन्हें अपने जीवन में लागू किया है
अपने परिवार के लिए जिम्मेदार बनने में मेरी मदद की है
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहन
---
वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास आप जैसी बहन है
बहन टीचर भी होती है और दोस्त भी
Happy Birthday Di
---
गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जीवन में
आपके खुशबू की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके
आपके खुशबू की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके
मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँ ही
और हम बने रहे दिल में आपके
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना
और हम बने रहे दिल में आपके
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना
---
बहन नहीं तुम फरिश्ता हो
तुम महकते फूलों का गुलदस्ता हो
सदा मुस्कुराते ही रखे खुदा तुम को
मेरे दिल का तुम सबसे करीब का रिश्ता हो
---
खुशी की महफ़िल सजती रहें
हर दिन नई खुशियां आती रहें
खुशियां भी आपकी दीवानी बनकर रहें
आपको जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
हर दिन नई खुशियां आती रहें
खुशियां भी आपकी दीवानी बनकर रहें
आपको जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
Happy birthday sister in hindi
मेरी बहन का जन्मदिन आया
दिल मेरा खुशियों से भर आया
अब तो पार्टी दे दो बहना
हैप्पी बर्थडे वाला हमने भी गाना गाया
---
मुझे अभी भी याद है कि तुम माँ की गोद में
एक बच्चे के रूप में कितनी प्यारी थी
तुम आज भी वैसी ही हो
जन्मदिन की शुभकामनाएं
---
दीपक में अगर नूर न होता तनहा दिल इतना
मजबूर न होता, हम आपको खुद Birthday Wish करने आते
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता
---
सफलता आपके कदमों में हो
जहाँ आप पैर रखो,वहां फूलों की बरसात हो
Happy Birthday Sister
जहाँ आप पैर रखो,वहां फूलों की बरसात हो
Happy Birthday Sister
---
मुस्कान आपके होंठों से कभी जाए नहीं
आँसू आपके पलकों पर कभी आए नहीं
पूरा हो आपका हर ख्वाब
पूरा न हो जो वो ख्वाब कभी आए ही नहीं
Happy Birthday Dear Sister
Happy birthday sister hindi | Birthday wishes for sister hindi
आसमान पर सितारे हैं जितने
उतनी जिन्दगी हो तेरी
किसी की नजर ना लगे
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
Happy birthday dear sister
उतनी जिन्दगी हो तेरी
किसी की नजर ना लगे
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
Happy birthday dear sister
---
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकुन की खातिर मेरी बहना
तेरा भी हमेंशा तेरे साथ है
Wish You A Very Very Happy Birthday Di
---
आप जैसी समझदार और प्यारी बहन सबके पास होगी
तो ये दुनिया बहुत बेहतर जगह होगी
जन्मदिन की शुभकामनाएं
HAPPY BIRTHDAY SISTER
---
बहन के बिना रहना
अपने दिल और आत्मा के बिना रहने जैसा है
हैप्पी बर्थडे बहन
Happy birthday shayari for sister in hindi
हमारे कितने भी लड़ाई या झगडे क्यों न हुए हों
मेरा दिल हमेशा के लिए आपको प्यार करेगा
और उस दिन तक संजोएगा जब तक वह धड़कना बंद न कर दे
हैप्पी बर्थडे
---
तुम्हारा भाई होना मेरे लिए सम्मान की बात है
और इस पर मुझे हर रोज गर्व होता है
हैप्पी बर्थडे सिस्टर
---
खुशी- से बीते हर दिन हर रात- सुहानी हो
जिस तरफ आपके कदम पडे वहाँ फूलों? की बरसात हो
हैप्पी बर्थडे प्यारी दी
जिस तरफ आपके कदम पडे वहाँ फूलों? की बरसात हो
हैप्पी बर्थडे प्यारी दी
---
बहन का होना एक सबसे अच्छे दोस्त के होने जैसा है
आप जानते हैं कि वो हमेशा आपके लिए साथ खड़ी है
हैप्पी बर्थडे सिस्टर
Happy birthday didi shayari | Happy birthday wishes sister in hindi
नन्हीं गुड़िया तुझ से घर में रौनक बसती है
खुशियाँ छा जाती है घर में जब तू हँसती है
कभी ना रूठे तुझसे ये मुस्कुराहटें ये हँसी
तेरे मुस्कुराने से हमारे दिल की धड़कन चलती है
जन्मदिन मुबारक छोटी बहन
खुशियाँ छा जाती है घर में जब तू हँसती है
कभी ना रूठे तुझसे ये मुस्कुराहटें ये हँसी
तेरे मुस्कुराने से हमारे दिल की धड़कन चलती है
जन्मदिन मुबारक छोटी बहन
---
बात बात पे रोती है, झगड़ती है, लड़ती हैं
नादान सी होती हैं बहन हैं रहमत से भरपूर
अल्लाह की रहमत होती हैं बहन
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहन
---
हर मुश्किल आसन हो
हर पल में खुशियां- हो
हर दिन आपका खुबसूरत हो
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो
जन्मदिन- मुबारक हो प्यारी बहना
हर पल में खुशियां- हो
हर दिन आपका खुबसूरत हो
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो
जन्मदिन- मुबारक हो प्यारी बहना
---
सब से अलग हैं बहन मेरी
सब से प्यारी है बहन मेरी
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी
Happy Birthday My Dear Sister
आज जिन दोस्तों का बर्थडे है उन सभी मोरपंख .com की टीम की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनायें आप सभी का भविष्य उज्जवल रहे यही शुभकामना करते हैं। यदि आपके पास भी कोई अच्छा सा बर्थडे मैसेज है तो आप उसे नीचे दिए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें भेज सकतें हैं।