शादी के लिए हल्दी की शायरी और हल्दी की बधाई शायरी पढ़ें | Haldi wishes shayari for wedding

शादी में हल्दी की रस्म का अपना ही एक बड़ा महत्व है। हल्दी रस्म में घर परिवार के सारे लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। वैसे दोस्तों आपको पता होगा शादी में हल्दी क्यों लगाई जाती है यदि नहीं पता है तो हमको बता देते हैं कि शादी में हल्दी क्यों लगाई जाती है। शादी विवाह में भगवान् विष्णु की पूजा का एक विशेष महत्व होता है और भगवान् विष्णु को हल्दी चढाई जाती है साथ ही हल्दी को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है इसीलिए दूल्हा-दुल्हन को शादी के पहले हल्दी लगाई जाती है और आपको बता दें हल्दी एक एंटीसेप्टिक होती है और यह कई प्रकार की बिमारियों से रक्षा करती है जिससे दूल्हा और दुल्हन की त्वचा में निखार आता है और उनकी बिमारियों से रक्षा होती है। आज इस लेख में हमने खास हल्दी की रस्म के लिए शायरिओं का संकलन किया है जिनसे आप दूल्हा और दुल्हन को हल्दी के लिए बधाई संदेश भी दे सकते हैं बस आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 
शादी के लिए हल्दी की शायरी और हल्दी की बधाई शायरी पढ़ें | Haldi wishes shayari for wedding

Haldi rasam shayari

तुम ख़ूबसूरती की वह हल्दी हो
तुम्हें भी प्यार मुझसे जल्दी हो
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


पीपल के पत्तों जैसा मत बनो
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है
बनना है तो हल्दी की गांठों जैसा बनो
जो पिसकर भी दूसरों की जिंदगी में रँग भर देते है
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


मन मेरा सफेद चादर, तुम हल्दी वाला दाग प्रिय
अब भला इतनी जल्दी कैसे निकल जाएगा
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


कुछ और ज़ज़्बातों को बेताब किया उसने
आज हल्दी वाले हाथों से आदाब किया उसने
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


Haldi ceremony wishes for friend



हर किसी को हो रही हैं जल्दी
होने जा रही हैं दूल्हा दुल्हन की हल्दी
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हल्दी जो मिट कर गालों पर रंग लाती है
दो दिलों को मिलाकर कितनी खुशियाँ दे जाती है
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हल्दी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो 
मुट्ठी में उन की दे दे कोई दिल निकाल के 
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


मैं तेरे गालों पर रच जाऊँगा हल्दी की तरह
तू मेरा नाम कभी हाथों पर सजा कर तो देख
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


Haldi wishes for sister, brother



ये इश्क़ भी हल्दी सा है
छूते ही अपना रंग छोड़ जाता है
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


मैं न लगाऊँगी हल्दी तेरे नाम की
कम्बख्त रंग चढ़ कर उतरता ही नही
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


फीके पड़ गए हैं मेरे रंग
इसलिए हल्दी लगाई जा रही है
तेरे नाम के रंगों को चढाने की
शुरुआत की जा रही है
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हल्दी की गांठों जैसा हो जाना चाहता हूँ
मिटकर भी खुशियाँ दे जाना चाहता हूँ
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


Haldi ceremony quotes, status



मैं तो कब से लगाकर बैठी हूँ
तुम्हारे नाम की मेहंदी
और चेहरे पर हल्दी
तुम बारात ले आओ जल्दी
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हमारी मोहब्बत का आज रंग निखार आया है
दोस्त चाहने वालों ने आज हमें
हल्दी लगाया है आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हल्दी चन्दन का लेप लगी है
बन्नो के रूप का धूप खिली है
खुशियों की शहनाई बजी है
आओ!सखी बन्नो कि ब्याह रची है
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


आ तुझे मैं अपने रंग में रंग दूं
नए सफर का रंग चढ़ा दूं
शादी से पहले तुझे हल्दी में रंग दूं
तुझे मैं अपनी जिंदगी का हर रंग बना दूं
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


दुल्हन की हल्दी रस्म पर शायरी



हल्दी मेरा एक काम में
बस थोड़ा साथ देदे
पीले हो रहें मेरी बहन के हाँथ
बस उसे तू अपनी दुआ देदे
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हर तकलीफ को पार करके
इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने
मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने
हल्दी की बहुत बहुत बधाई
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हल्दी लगेगी, तेल चढ़ेगा, ढोल बजेगा
तंबू गड़ेगा, शाही ढलेगी, कंगना बंधेगा
दुल्हन बनके दोस्त हमारी डोली चढ़ेगी
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


फूल जैसे सबसे खुबसुरत लगते हैं बाग में
वैसे ही आप दोनो ज़चते हैं साथ में
हल्दी की बहुत बहुत बधाई
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


हल्दी रस्म की बधाई shubhkamna sandesh



आज सुबह सूरज के जगह
चाँद नज़र आ रहा था
गालों पर हल्दी लगाकर
सूरज की तरह पिला नज़र आ रहा था
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हल्दी लगाएं भाई गोरा बनाये
और शादी के दिन उसको राजा बनाये
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हल्दी की कोई सीमा नहीं है
खेत ने देखा कहा गांठ है
बच्चों ने देखा कहा रंग है
औरत ने कहा मसाला है
पिता ने देखा कहा बेटी का हाथ है
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


आज भाई/बहन आपकी हल्दी रस्म है
आपको हल्दी की ढेर सारी बधाई
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


Haldi wishes in hindi, english



शुरु हो रहा है हल्दी से लेकर
सिन्दूर तक का सफर
दो परिवारो के रिश्तो का सफर
जिन्दगी भर के साथ का सफर
हाँ शुरू हो रहा है प्रेम सौहार्द का सफर
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


उजली उजली धूप की रंगत भी फ़ीकी पड़ जाती है
आसमान के हाथों जब शाम की हल्दी लग जाती है
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


लगी हैं हल्दी --- जी के नाम की और
हाथों में मेंहदी लगनी बाक़ी हैं
दमक उठा हैं चेहरा तुम्हारा
यहीं तो ----- जी की
प्यार की निशानी हैं
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हल्दी का है ये कहना
अपने पिया के संग रहना
हल्दी के रंग का है ये कहना
रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


Haldi wishes for new husband wife



अरे लग गई हल्दी और चढ़ गया तेल
लो जी शुरू हो गया शादी वाला खेल
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


हल्दी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे गालों में
जैसे तेरी इश्क़ चढ़ा था मेरी सांसों में
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


शादी एक ऐसी चोट है
जिस पर ज़खम लगने‌ से पहले ही
हल्दी लगायी जाती है आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना
🤣


---


लड़की के गालों पर जब हल्दी लगाई जाती है
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है
आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना


---


रंग हल्दी का है सौभाग्य का प्रतीक 
वैवाहिक जीवन में मिले आपको जीत 
यही है हमारी तरफ से आपको हल्दी की हार्दिक शुभकामना 

Read more in shadi shayari-


हमें विश्वास है कि आज का हल्दी की शायरी वाला शादी विवाह के लिए ये लेख आपको पसंद आया होगा और यदि आपके पास भी हल्दी की रस्म के लिए अच्छी शायरियाँ या शुभकामना संदेश तो उन्हें नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमारे साथ शेयर करें। आपके द्वारा भेजी गई हल्दी वाली शायरी को हम इस आर्टिकल में जरूर स्थान देंगे आपके नाम के साथ। आप हमारी साइट पर आते रहें इससे आपके लिए नए आर्टिकल लिखने का उत्साह बनता है धन्यवाद।
Previous Post Next Post