अपनों की सगाई हो तो कौन ख़ुशी से फूला नहीं समाता। चाहे दोस्त की सगाई हो, भाई की सगाई या बहिन की सगाई हर तरफ ख़ुशी एक माहौल बन जाता है। सगाई से लेकर शादी तक एक बड़े त्यौहार जैसी तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं क्यूंकि एक नए जीवन की शुरुआत के लिए दो प्रेमी आध्यात्मिक और कानूनी रूप से जीवन भर का साथ निभाने का वादा करके आगे बढ़ते हैं। इसी रिंग सेरेमनी के माहौल में आप प्रेमी जोड़ों को बधाई दें इसके लिए आज के आर्टिकल में हमने सगाई की बधाई शुभकामनाएं और रिंग सेरेमनी विशेष हिंदी लेकर आये हैं। आप लेख को पूरा पढ़ें और अपनी पसंद का बधाई संदेश भेजें। Sagai ki badhai kaise de hindi me, image
Sagai ki badhai | Engagement wishes | Ring ceremony wishes
ऊँगली में पहनकर प्यारभर दो जीवन में हर्ष अपार
बधाई हो आपकी सगाई है
जीवन की शुभ घड़ी आई है
---
आपकी सगाई को लेकर मैं बहुत खुश हूँ और
आपको आपकी सगाई के लिए शुभकामना देता हूँ
आपको आपकी सगाई के लिए शुभकामना देता हूँ
---
नए जीवन की शुरुआत हो रही है आज
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज
खूब एंजॉय करो भाई अपनी इंगेजमेंट आज
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज
खूब एंजॉय करो भाई अपनी इंगेजमेंट आज
---
अपनी जिंदगी को बहुत सारे फूलों से
सजाना अपनी जिंदगी के हर पल का मजा
लो भगवान आपको आशीर्वाद दे
सजाना अपनी जिंदगी के हर पल का मजा
लो भगवान आपको आशीर्वाद दे
---
मधुर मनोहर है इंगेजमेंट का यह अवसर
हर दम ईश्वर की कृपा बनी रहे दोनों पर
दिल से हर दम निकलती है यही दुआ
आपकी ये जोड़ी सलामत रहे जीवन भर
हर दम ईश्वर की कृपा बनी रहे दोनों पर
दिल से हर दम निकलती है यही दुआ
आपकी ये जोड़ी सलामत रहे जीवन भर
सगाई की शुभकामनाएं in hindi
जितना आप दोनों ने सपने में भी ना सोचा हो
भगवान उससे ज्यादा खुशियाँ आपकी झोली में भर दे
भगवान उससे ज्यादा खुशियाँ आपकी झोली में भर दे
---
भगवान से ऐसी दुआ करते है कि
वो आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे
आप दोनों को सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ
वो आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे
आप दोनों को सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ
---
आज आपकी सगाई के शुभ मौके पर दिल
से शुभकामनाएं भेज रहे हैं आपको जिंदगी की
वो सारी खुशियाँ मिले जो आप खोज रहे हैं
से शुभकामनाएं भेज रहे हैं आपको जिंदगी की
वो सारी खुशियाँ मिले जो आप खोज रहे हैं
---
जब किसी का किसी के साथ सगाई होता है
तब जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है
तब जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है
---
एक मीठे रिश्ते की हो चुकी हैं शुरुआत
दुआ करते हैं तुम दोनों हमेशा रहो साथ
आप दोनों को सगाई की बहुत बहुत बधाईयाँ
दुआ करते हैं तुम दोनों हमेशा रहो साथ
आप दोनों को सगाई की बहुत बहुत बधाईयाँ
Ring ceremony wishes in hindi | Daughter ring ceremony wishes
आज प्यार हुआ मुकम्मल तुम्हारा
यूं ही खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
इंगेजमेंट के दिन स्वीकार करो संदेशा हमारा
जीवन भर यूं ही प्यार बना रहे तुम्हारा
भाई को सगाई की दिल से बधाई
यूं ही खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
इंगेजमेंट के दिन स्वीकार करो संदेशा हमारा
जीवन भर यूं ही प्यार बना रहे तुम्हारा
भाई को सगाई की दिल से बधाई
---
नयी जीवन की नई धारा हैं तुम दोनों
का साथ बहुत प्यारा है जीवन तुम्हारा
खुशहाल रहे सदा दोनों का प्यार बना रहे
का साथ बहुत प्यारा है जीवन तुम्हारा
खुशहाल रहे सदा दोनों का प्यार बना रहे
---
दुआ है मेरे भैया-भाभी दूरी का एक लम्हा न बिताएं
सगाई की आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं
सगाई की आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं
---
नयी जीवन की नई धारा हैं तुम दोनों
का साथ बहुत प्यारा है जीवन तुम्हारा
खुशहाल रहे सदा दोनों का प्यार बना रहे
का साथ बहुत प्यारा है जीवन तुम्हारा
खुशहाल रहे सदा दोनों का प्यार बना रहे
---
घर में सगाई की शुभ घड़ी आई
खुशियां घर आंगन में हैं छाई
भैया-भाभी को लख-लख बधाई
दोनों को मुबारक हो प्यार भरी सगाई
खुशियां घर आंगन में हैं छाई
भैया-भाभी को लख-लख बधाई
दोनों को मुबारक हो प्यार भरी सगाई
Ring ceremony wishes to friend
आज है कोई तुम्हारी जिंदगी में आया
दुनिया से बिना डरे तुम्हें है अपनाया
हर मुसीबत में उसका साथ निभाना
प्यार से लंबा सफर दोनों बिताना
सगाई मुबारक
दुनिया से बिना डरे तुम्हें है अपनाया
हर मुसीबत में उसका साथ निभाना
प्यार से लंबा सफर दोनों बिताना
सगाई मुबारक
---
जब दो लोगों में प्यार होता है तो बहुत खूबसूरत संसार होता है
सगाई का ये दिन धूमधाम से मनाये
इस दिन की हार्दिक शुभकामनायें
---
शुभ अवसर में प्यारे रिश्ते की हुई शुरुआत
दुआ है, आप दोनों जन्मों तक रहें एक साथ
जीवन भर बना रहे एक दूसरे पर विश्वास
भाई की सगाई पर दिल से निकली है यही बात
हैप्पी इंगेजमेंट
दुआ है, आप दोनों जन्मों तक रहें एक साथ
जीवन भर बना रहे एक दूसरे पर विश्वास
भाई की सगाई पर दिल से निकली है यही बात
हैप्पी इंगेजमेंट
---
जीवन के नए अध्याय में तुमको मिले कामयाबी
क्योंकि, आएगी भाभी बनकर किस्मत की चाबी
सगाई मुबारक मेरे दोस्त
जीवन के नए अध्याय में तुमको मिले कामयाबी
क्योंकि, आएगी भाभी बनकर किस्मत की चाबी
सगाई मुबारक मेरे दोस्त
---
सगाई की यह आपकी अंगूठी
जीवन में लाए खुशियां अनूठी
हैप्पी इंगेजमेंट
सगाई की यह आपकी अंगूठी
जीवन में लाए खुशियां अनूठी
हैप्पी इंगेजमेंट
Ring ceremony wishes to brother | सगाई की शुभकामनाएं हिंदी भाई
ख्वाहिश है मेरे दिल की हर पल वो साथ तुम्हारे हो
साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर
इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो
साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर
इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो
---
प्यार की राहों में जो कभी था छूट गया
एक बार फिर आज वो तुमको है मिलने वाला
टूटा गया था जो रिश्ता छोटी सी बात पर
बहन आज वो रिश्ता हमेशा के लिए है जुड़ने वाला
हैप्पी सगाई
एक बार फिर आज वो तुमको है मिलने वाला
टूटा गया था जो रिश्ता छोटी सी बात पर
बहन आज वो रिश्ता हमेशा के लिए है जुड़ने वाला
हैप्पी सगाई
---
यार मेरा बनेगा दूल्हा
सर पर सजेगा उसके सेहरा
दुल्हन की डोली आएगी अंगना
सजनी को मिलेगा उसका सजना
सगाई मुबारक दोस्त
यार मेरा बनेगा दूल्हा
सर पर सजेगा उसके सेहरा
दुल्हन की डोली आएगी अंगना
सजनी को मिलेगा उसका सजना
सगाई मुबारक दोस्त
---
कड़ी धूप में छांव की तरह
अंधेरे में रोशनी की तरह
साथ देते रहना एक दूसरे का
सीप में जैसे मोती की तरह
अंधेरे में रोशनी की तरह
साथ देते रहना एक दूसरे का
सीप में जैसे मोती की तरह
---
खास होनी चाहिए प्यार की कहानी
तुम दोनों लिखना मोहब्बत की जुबानी
बनकर रहना तुम उसके सपनों के राजा
बनाना उसे अपने जीवन की रानी
तुम दोनों लिखना मोहब्बत की जुबानी
बनकर रहना तुम उसके सपनों के राजा
बनाना उसे अपने जीवन की रानी
Sagai ki badhai engagement shayari in hindi
आशाओं के नए दीये जलें
खुशियों के नए गीत सजे
तुझे मिले दुनिया का हर सुख
आंगन में तेरे खुशियों के फूल खिलें
खुशियों के नए गीत सजे
तुझे मिले दुनिया का हर सुख
आंगन में तेरे खुशियों के फूल खिलें
---
अंदाज नए है इस रिश्ते के
संभाल कर बढ़ाना तुम कदम
तुमने जो चुनी थी राह कभी
आज बन गए तुम उसके हमकदम
संभाल कर बढ़ाना तुम कदम
तुमने जो चुनी थी राह कभी
आज बन गए तुम उसके हमकदम
---
बहना तेरी सगाई पर मुझे बस यही है कहना
तुम खुश रहना, जहां रहना आबाद रहना
बहन तुम्हें सगाई की ढेरों बधाई
तुम खुश रहना, जहां रहना आबाद रहना
बहन तुम्हें सगाई की ढेरों बधाई
---
नई शुरुआत के साथ हर नया सपना सजाये
और दोनों साथ मिलकर उन सपनों को पूरा करें
आपकी सगाई के लिए मेरी मंगलकामनाएं
और दोनों साथ मिलकर उन सपनों को पूरा करें
आपकी सगाई के लिए मेरी मंगलकामनाएं
---
आनंद से भरा रहे जीवन तेरा
हर सपना पूरा होता रहे यूं ही तेरा
मेरी बहन तेरी सगाई से खुश हूं इतना
मेरे हिस्से की खुशियों से भर जाए दामन तेरा
हर सपना पूरा होता रहे यूं ही तेरा
मेरी बहन तेरी सगाई से खुश हूं इतना
मेरे हिस्से की खुशियों से भर जाए दामन तेरा
Sagai ke liye wishes | Sagai wishes sms
हो रही है आज तुम्हारी सगाई
जोड़ी यह रब ने कमाल है बनाई
मिल रही हैं हर तरफ से बधाई
हमने भी जल्द शादी है लिखवाई
जोड़ी यह रब ने कमाल है बनाई
मिल रही हैं हर तरफ से बधाई
हमने भी जल्द शादी है लिखवाई
---
बधाइयों का सिलसिला बना रहे
तेरे आंगन का दीया जलता रहे
तेरी सगाई पर दिल से निकल रही दुआ
तेरे आंचल में खुशियों का अंबार लगा रहे
तेरे आंगन का दीया जलता रहे
तेरी सगाई पर दिल से निकल रही दुआ
तेरे आंचल में खुशियों का अंबार लगा रहे
---
मेरे हिस्से की भी खुशियां तुझे मिले
गुलाब की तरह तू हर दम खिले
इंगेजमेंट का यह दिन है बेहद खास
दुनिया की सारी खुशियां तेरी झोली में गिरे
गुलाब की तरह तू हर दम खिले
इंगेजमेंट का यह दिन है बेहद खास
दुनिया की सारी खुशियां तेरी झोली में गिरे
---
जश्न का दिन है आज
बधाइयों का लगा है अम्बार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार
बधाइयों का लगा है अम्बार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार
---
भाई तुम्हें मिले सारी खुशियां
खुशियों के दिन हो लाख-हजार
दुनियाभर के सुख मिले तुम्हें
मिले तुम्हें सपनों सा संसार
एक अद्भुत जोड़ी को बधाई
यह नया रोमांच एक साथ लंबे
स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुरुआत हो सकता है
खुशियों के दिन हो लाख-हजार
दुनियाभर के सुख मिले तुम्हें
मिले तुम्हें सपनों सा संसार
एक अद्भुत जोड़ी को बधाई
यह नया रोमांच एक साथ लंबे
स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुरुआत हो सकता है
Ring ceremony wishes for husband, wife
दो दिलों का बंधन है
इस पवित्र बंधन को अपना
प्यार और आशीर्वाद दें
और खुशियों में शामिल हो
स्वागत है आपका
इस पवित्र बंधन को अपना
प्यार और आशीर्वाद दें
और खुशियों में शामिल हो
स्वागत है आपका
---
जीवन की सारी खुशियां तेरे कदम चूमे
तू बन के रानी जीजा के मन में घूमें
तेरी झोली में बरसे खुशियां हजार
मेरी बहना तुझे मिले हमेशा बहार
जीवन की सारी खुशियां तेरे कदम चूमे
तू बन के रानी जीजा के मन में घूमें
तेरी झोली में बरसे खुशियां हजार
मेरी बहना तुझे मिले हमेशा बहार
---
आपकी शादी की सगाई पर बधाई
आपका एक साथ जुड़ना आपके लिए
कल्पना से अधिक आनंद लेकर आए
आपको कामयाबी मिले
---
आज है बहन की सगाई
घर में खुशियां छाई
बरस रहा हर तरफ से प्यार
चारों तरफ से आ रही बधाई
घर में खुशियां छाई
बरस रहा हर तरफ से प्यार
चारों तरफ से आ रही बधाई
---
तुम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हो
वो तुम्हारे लिए और तुम उसके लिए हो
दोनों को सगाई की बधाई हो
वो तुम्हारे लिए और तुम उसके लिए हो
दोनों को सगाई की बधाई हो
Lagan sagai wishes in hindi | Sagai ki badhai dena
सारे जहां में सहाय तुम्हारी प्रसिद्धि
हर कार्य में हो तुम्हारी सिद्धि
हर कार्य में हो तुम्हारी सिद्धि
---
आपकी सगाई पर बधाई। तुम दोनों एक प्यारी जोड़ी हो
आप एक-दूसरे के परफेक्ट सोलमेट होंगे
शुभकामनाएं और आशीर्वाद
---
तुम्हारी सगाई खुशियों से भरे और लंबे सुखमय जीवन की शुरुआत हो
हैप्पी सगाई मेरी प्यारी बहन
---
खुदा करे तुम दोनों हमेशा ऐसे ही रहो साथ
तुम दोनों का रिश्ता हमेशा छुए आकाश
तुम्हारी पूरी जिंदगी हो खुशियों भरी
न कभी कम हो तुम दोनों के जीवन का प्रकाश
तुम दोनों का रिश्ता हमेशा छुए आकाश
तुम्हारी पूरी जिंदगी हो खुशियों भरी
न कभी कम हो तुम दोनों के जीवन का प्रकाश
---
आज केवल इंगेजमेंट रिंग का आदान-प्रदान नहीं हो रहा है
बल्कि आप दोनों के जीवन की आकांक्षाओं
और प्यार का भी आदान प्रदान हो रहा है
सगाई की मुबारक हो आप दोनों को
Short engagement wishes hindi | Sagai ki badhai ho
दोस्त तुम्हारी जोड़ी हमेशा सलामत रहे
जीवन में बेशुमार प्यार मिले
हर दिन आप खुशी से मनाएं
इंगेंजमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवन में बेशुमार प्यार मिले
हर दिन आप खुशी से मनाएं
इंगेंजमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं
---
जिंदगी में खुशियों की कोई कमी ना हो
सुख समृद्धि और प्यार हो हर जगह
आंखों में कभी कोई नमी ना हो
प्यारी बहन को इंगेजमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं
सुख समृद्धि और प्यार हो हर जगह
आंखों में कभी कोई नमी ना हो
प्यारी बहन को इंगेजमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं
---
सगाई से शादी तक का सफर
आप दोनों को सपने दिखाये
प्यार से भरा रहे जीवन का आंगन
हर दिन नयी खुशियां के आये
सगाई की शुभकामनायें
---
प्यार मोहब्बत से भरा रहे आपका बंधन
जीवन में तिलक लगा रहे खुशियों का चंदन
बहन की सगाई है तो खुशियों से भरा रहे तेरा दिन
जीवन में तिलक लगा रहे खुशियों का चंदन
बहन की सगाई है तो खुशियों से भरा रहे तेरा दिन
---
आपके जीवन की यह नई यात्रा
आपके लिए दुनिया का सारा प्यार
और खुशियां लाए
सगाई का आनंद लें
आपके लिए दुनिया का सारा प्यार
और खुशियां लाए
सगाई का आनंद लें
सगाई की शुभकामनाएं | Sagai ki badhai hindi me
जोश और उमंग का अवसर है
हो रही बहन की सगाई
इस खास दिन पर
बहन को बहुत-बहुत बधाई
हो रही बहन की सगाई
इस खास दिन पर
बहन को बहुत-बहुत बधाई
---
हमसफर के साथ नए सफर के पहले
कदम की ढेर सारी बधाइयां
कदम की ढेर सारी बधाइयां
---
प्यार से भरा है दिल तुम्हारा
हाथ में सज रही है सगाई की अंगूठी
दुआ है मेरी भगवान से
यह जीवन में खुशियां लाए अनूठी।
हाथ में सज रही है सगाई की अंगूठी
दुआ है मेरी भगवान से
यह जीवन में खुशियां लाए अनूठी।
---
तुम एक नई जिन्दगी की
शुरुआत करने जा रहे हो
मैं भगवान से दुआ करता हूँ कि
तुम्हारी जोड़ी हमेशा बनाये रखे
सगाई की दिल से बधाई
शुरुआत करने जा रहे हो
मैं भगवान से दुआ करता हूँ कि
तुम्हारी जोड़ी हमेशा बनाये रखे
सगाई की दिल से बधाई
---
तुम्हारे जीवन सफर का
शुरू हुआ है आज नया संसार
हाथ में पहनी है सगाई की अंगूठी
सदा जीवन में रहे खुशियों की बहार
शुरू हुआ है आज नया संसार
हाथ में पहनी है सगाई की अंगूठी
सदा जीवन में रहे खुशियों की बहार
Ring ceremony wishes to sister
आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से
कोई दुआ माँग लीजिये,अपने प्यार और
यक़ीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये
कोई दुआ माँग लीजिये,अपने प्यार और
यक़ीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये
---
आज सगाई की अंगूठी पहनी है
कल शादी के एहसास भी जुड़ेंगे
जिंदगी में कई मुश्किलों से भिड़ेंगे
खुश रहना तुम सदा पंखों के नहीं
हौसलों के परिंदे उड़ेंगे
कल शादी के एहसास भी जुड़ेंगे
जिंदगी में कई मुश्किलों से भिड़ेंगे
खुश रहना तुम सदा पंखों के नहीं
हौसलों के परिंदे उड़ेंगे
---
आज आपकी मंगनी के दिन
हम ये कामना करते है
की भगवान आपकी झोली
हमेशा खुशियों से भरी रखे
सगाई मुबारक हो मेरे भाई
हम ये कामना करते है
की भगवान आपकी झोली
हमेशा खुशियों से भरी रखे
सगाई मुबारक हो मेरे भाई
---
दुनिया का हर गम रहे तुमसे दूर
तुम हो सुख समृद्धि और खुशियों की हूर
खुले दिल से जिंदगी जियो
ना हो किसी के आगे मजबूर
प्रिय बहना को सगाई मुबारक हो
तुम हो सुख समृद्धि और खुशियों की हूर
खुले दिल से जिंदगी जियो
ना हो किसी के आगे मजबूर
प्रिय बहना को सगाई मुबारक हो
---
रहे फूलों की तरह जिंदगी आपकी
चांद से भी हंसी हो जिंदगी आपकी
गम की परछाई न पड़े ये दुआ है हमारी
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
चांद से भी हंसी हो जिंदगी आपकी
गम की परछाई न पड़े ये दुआ है हमारी
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
Sagai ki badhai in hindi, Sagai ki badhai wishes | Sagai ke liye wishes
आज से शुरू हुआ है
तुम्हारी जिंदगी का एक नया सफर
जीवन में इंटर हो गया है एक हमसफर
मुबारक हो तुमको सगाई का यह प्यारा अवसर
तुम्हारी जिंदगी का एक नया सफर
जीवन में इंटर हो गया है एक हमसफर
मुबारक हो तुमको सगाई का यह प्यारा अवसर
---
मिलकर एक नया संसार बसाओ
चांद-सितारों से जीवन सजाओ
भाभी को सगाई की अंगूठी पहनाओ
उम्र भर के लिए प्यारे से रिश्ते में बंध जाओ
हैप्पी इंगेजमेंट
चांद-सितारों से जीवन सजाओ
भाभी को सगाई की अंगूठी पहनाओ
उम्र भर के लिए प्यारे से रिश्ते में बंध जाओ
हैप्पी इंगेजमेंट
---
आज लिखा जा रहा है
नए जीवन सफर का पहला पन्ना
सुन ले मेरे प्यारे भगवान
मेरी बहन को सदा खुशियां देना
नए जीवन सफर का पहला पन्ना
सुन ले मेरे प्यारे भगवान
मेरी बहन को सदा खुशियां देना
सगाई की बधाई वाला यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही आपका प्यार हमारी साइट और हमारी टीम को देते रहें इससे हमें आपके लिए रोज नए लिखने की प्रेरणा मिलती रहती है। यदि आपके पास भी रिंग सेरेमनी विशेष हैं तो नीचे कमेंट के द्वारा हमारे और भी पाठकों तक पहुचायें।