Hindi shayari | हिंदी में शायरी पढ़ें

Hindi shayari

हर पल दिल में तेरा ख्याल रहता है
हर पल दिल में उठता एक सवाल रहता है
आओगे कब तुम मिलने हमें
इस दिल को सुकून तुमसे रहता है

---

उसकी आँखें किसी और को देखे ,
मुझे हरगिस गवारा नहीं
Hindi shayari
Hindi shayari

उनके लबो का जाम जब से मिल गया है,
मेरे दिल का समा नशीले से नशीला हो गया है।

---

बात नहीं होती है मेरी मगर ,
आज भी वो ख़ास है मेरे लिए

---

जी करता है कि आज
दिल के सारे राज ही खोल दु
सुहाने आज इस मौसम मे तुझे
I Love You बोल ही दु

---

ख़ुसी का पता नहीं पर ,
तुम्हें देख कर सुकून बहुत मिलता है

---

फासलों से इंतजार बढ़ा करता है
इंतजार से प्यार बढ़ा करता है,
सारी जिंदगी खुदा से सजदा करो,
तब जा के तुम्हारे जैसा यार मिला करता है।

Hindi shayari

कभी पढ़ तो सही मेरी आखों को ,
यहाँ दरिया बहता है तेरे इश्क़ का

---

इजहार तो हम रोज ख्यालों में करते हैं
पर सामने जब तुम आते हो
लबों पर शब्द नहीं बवाल आता है

---

तुम्हारी नजरो में हमने देखा ,
अजब सी चाहत झलक रही है

---

कहाँ जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर,
कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुजरती,
तो ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुजरेगी।

---

तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते ,
तुम्हें देख कर सुकून बहुत मिलता है

Hindi shayari

इश्क में हम कुछ
इस तरह मशरूफ हैं
उन्हें हम से फुर्सत नहीं
हमें उनसे फुर्सत नहीं

---

ये दिल भी आपका ,
और इस दिल पे हक़ भी आप का

---

जुकी जुकी नजर तेरी, कमाल कर जाती हे,
उठती हे एक बार तो, सवाल कर जाती हे,

---

जब रब राज़ी होगा तो ,
तू क्या हर चीज़ मेरी होगी

---

पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं

Hindi shayari

तुमाहरी मुस्कुराहट ज़रूरी है ,
फिर चाहे क़ीमत जो भी हो

---

ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना,
प्यार की तबियत में ज़बर जस्ती नहीं होती।

---

हाथ पकड़ा और सीने से लगाया ,
इतना काफ़ी है या पूरा ख़्वाब सुनाऊ

---

कौन कहता है इश्क
एक बार होता है
जितनी बार देखता हूं तुम्हें
हर बार होता है

---

लेकर नाम तुमाहरा ,
मैंने खुद से लंबी गुफ़्तगू की है

Hindi shayari

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

---

पसंद नहीं तेरा हर किसी से बात करना ,
बात शक की नहीं मेरी जान हक़ कि है

---

दुनिया से अकड़ कर चलने वाले
जब पैरों की पायल बांधने लग जाए
तो समझ लेना इश्क़ का रोगी है

---

हमसफ़र बक्त बदलने वाला होना चाहिए ,
बक्त के साथ बदलने वाला नहीं

---

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।

Hindi shayari

एक चेहरा अगर दिल में बस जाए तो ,
उसे लाख हसीन मिले फ़र्क़ नहीं पड़ता

---

इश्क में हम कुछ
इस तरह मशरूफ हैं
उन्हें हम से फुर्सत नहीं
हमें उनसे फुर्सत नहीं

---

मेरे लिये दुनिया के सारे सवालो का ,
इकलौता जवाब हो तुम

---

जो उसकी आँखों से बयां होते है,
वोह लफ्ज़ किताबो में कहाँ होते है।

---

कभी तो समझो ,
आप ज़रूरत नहीं ज़रूरी हो

Hindi shayari

पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं

---

तू उसके सामने झुक ,
वो तेरे सामने दुनिया झुका देगा

---

तेरे हंसते हुए चेहरे पर मेरी मोहब्बत का नूर छाया है
इसीलिये ये दीवाना आज तुमसे मिलने आया है

---

मत छोड़ना कभी मेरे हाल पर ,
तुम्हें मालूम है ना तेरे सिवा कोई नहीं है मेरा

---

नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं
मुझे किसी और का इंतजार नहीं
यह तो वजूद है मेरा की खामोश हूं
पर तुम यह ना समझना मुझे तुमसे प्यार नहीं

Hindi shayari

मुझे तू चाहिए , तेरी ख़ुशी के साथ ,
ना की कोई मजबूरी के साथ

---

हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करूँ,
मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी,
हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे नाम करूँ।

---

दिल चाहता है लिखूँ इस कदर कुछ ऐसा ,
पढ़ तो सब पाए लेकिन समझ सिर्फ़ तुम पाओ

---

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ

---

बीमार में रहूं और तकलीफ़ तुम्हें हो ,
मुझे ऐसी मोहब्बत चाहिए

Hindi shayari

सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते

---

तुझसे नज़र मिला के ,
मदहोश ज़िंदगी है

---

घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा

---

जिस्मों वाली मोहब्बत नहीं मेरी ,
मैंने रूह से महसूस किया है तुम्हें

---

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।

Hindi shayari

तुमसे दूर रहकर मोहब्बत बड़ती जा रही है ,
क्या कहूं कैसे कहूं , ये दूरी तुझे और क़रीब
ला रही है

---

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो

---

तुम्हारी आंखें बहुत कुछ कह जाती है ,
होंठ चुप रहते है लेकिन बात हो जाती है ..

---

हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,

---

तेरी तारीफ़ में क्या लिखूँ ,
खूबसूरत लिखू या सुकून लिखूँ ..

Hindi shayari

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

---

कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके ,
और नहीं जिसे मैं तेरी तरह प्यार करूँ

---

मैंने कभी सोचा तक नही था क़ि ऐसा दिन भी आयेगा
मेरे सीने मे बैठा दिल किसी और का हो जायेगा

---

एक शख्स है घर जैसा ,
जो पराए शहर में होकर भी बेहद क़रीब रहता है

---

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है

Hindi shayari

तेरा होना ही मेरे लिए ख़ास है Jaan ,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है

---

इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है, जब होता है बेहिसाब होता है।

---

कुछ तो है जादू तेरे नाम में ,
नाम सुनकर ही धड़कने बढ़ जाती है

---

तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम

---

रूठ गए हम तो माना लेना ,
मगर मेरी जान जुदा ना होना

Hindi shayari

मेरे होठो के बहुत करीब है तेरे होंठ,
ऐसे में शराफत का सवाल कहां,
करने दे आज जी भर के गुस्ताखियां,
कि अब इजाजत लेने का सवाल कहां।

---

मैं आपको इज्जत दे सकता हूँ
चाँद सितारे ये सब झूठे क़िस्से है

---

खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप

---

मत पूछो तुम कैसे लगते हो ,
जान हो तुम और सीधे दिल पे लगते हो

---

कितना प्यार करते हैं तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि बिना तुम्हारे रहना नहीं आता।

Hindi shayari

ज़िंदगी का हर खूबसूरत लम्हा ,
सिर्फ़ तुम्हारे साथ जीना है

---

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम ,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम

---

तेरा दिल वो शहर है ,
जिस शहर से जाके लौटा ना मैं कभी

---

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं.

---

तुम साथ रहना तब तक ,
इस दिल में धड़कन है जब तक

Hindi shayari

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते

---

भर देंगे तुम्हारे दिल में प्यार इतना कि ,
सांस भी लोगे तो सिर्फ़ हमारी याद आएगी

---

मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक ज़िन्दगी चाहिए।

---

तुम दिल में रहो और रहो इतना ही काफ़ी है ,
मुलाक़ात की हमें इतनी भी ज़रूरत नहीं

---

जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,

Hindi shayari

अब तुम आदत समझो या ज़रूरत ,
जो भी हो बस तुम ही हो

---

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है

---

मुझे आपसे इतना प्यार है की मन कर रहा है ,
शादी करलू आपसे उम्र चाहे कुछ भी हो

---

उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी,

---

जब तुम्हें मेरा ख़्याल आए तो बस ,
तुम अपना ख़्याल रखना जान

Hindi shayari

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो।

---

कहा मिलेगा मेरे जैसा शख़्स तुम्हें,
जो दूर रहकर भी तुमसे इतना प्यार करता हो

---

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।

---

चेहरा तो मिल जायेगा हमसे भी खूबसूरत ,
पर जहाँ बात दिल की आएगी वहां हार जाओगे

---

चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते है।

Hindi shayari

दूरी मैं भी सह नहीं पाता हूँ ,
वो कह देती है , मैं कह नहीं पाता हूँ

---

कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

---

तुमसे सिर्फ़ प्यार नहीं ,
तुम मेरे लिए पूरी दुनिया हो

---

उस चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं, मेरे पास कोहिनूर है

---

सारे लोग अपनी ज़िंदगी से प्यार करते है ,
लेकिन हम अपनी ज़िंदगी से ज़्यादा तुमसे
प्यार करते है

Hindi shayari

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

---

फ़िक्र मत करो “हामदेव” दिल मिलाया है ,
तो नसीब भी मिला देंगे

---

तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।

---

ख़ुदा जाने की ,कैसा रिश्ता है तुमसे ,
हज़ार अपने है पर याद सिर्फ़ तुम आते हो

---

दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है

Hindi shayari

खोना नहीं चाहते थे इस लिए ,
रिश्ते का नाम दोस्ती रखा

---

हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है

---

हज़ारो से बातें नहीं करनी ,
हज़ार बातें करनी है सिर्फ़ तुमसे

---

खुद नहीं जानती तुम कितनी प्यारी हैं,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
तुम कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !

Hindi shayari

चाहे पूरी दुनिया ख़िलाफ़ हो जाए ,
लेकिन आप कभी साथ मत छोड़ना

---

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

---

क़रीब उनके रहो ,
जो तुमसे दूर ना रह सके

---

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !

---

ये जीवन जितनी बार मिले ,
हर बार मुझे तेरा प्यार मिले

Hindi shayari

तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है,
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है

---

सुकून की बस दो वजह है ,
एक तुम और दूसरी तुम्हारी आवाज़

---

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें

---

तुम्हें दिल में हज़ार बार याद करता हूँ ,
मैं तुम्हें तुमसे भी ज़्यादा प्यार करता हूँ

---

इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।

Hindi shayari

मेरे लिए तुम्हीं सब कुछ हो , तुमसे अच्छा ,
अगर कोई है तो वो मुझे नहीं चाहिए

---

बड़ी अजीब होती है ये,
मोहब्बत की यादें जनाब,
कभी तन्हाई मे खुशी दे जाती है
तो, कभी महफिल मे भी गम

---

ख्वाहिश बस इतनी है की कुछ ऐसा मेरा नसीब हो ,
बक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो

---

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं

---

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए

Hindi shayari

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी

---

जितनी मोहब्बत थी मेरे पास ,
सब की सब तुमसे कर ली

---

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं,
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।

---

थोड़ा थोड़ा करके ,
बहुत ज़्यादा प्यार हो गया तुमसे

---

चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है

Hindi shayari

तुम थे ,तुम हो
और हमेशा तुम ही रहोगे

---

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.

---

मिल सकते नहीं ,छू सकते नहीं ,
अपना इश्क़ भी शहकारी है

---

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो किसी हसीन
शाम के साथ..

---

मंज़ूर नही तुम्हें कोई और देखे ,
बात शक की नहीं , हक़ की है

Hindi shayari

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,
मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका।

---

कितना कम पड़ जाता है ये बक्त ,
जब हम और तुम मिलते है

---

प्यार के लिए दिल दिल के
लिए तुम तुम्हारे लिए हम
और हमारे लिए तुम.

---

छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की ,
पहली भी तुम हो और आख़री भी तुम

---

कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो

Hindi shayari

तुम सोच भी नहीं सकती ,
कितना सोचते है हम तुम्हे

---

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा

---

दुनिया के सारे मसलों को तल कर ,
चलो ना मिलते है कोई बहाना। निकाल कर

---

सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे... वो भी बेइंतहा

---

किसी और को क्यू चाहे ये दिल ,
जब दिल में सिर्फ़ आप हो

Hindi shayari

दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब याद आया

---

तुझे हज़ार बार देख कर भी दिल नहीं भरता ,
हर बार दिल ने कहा बस एक बार और

---

इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं
किया, जितना मुझे तुमसे हो गया।

---

बेहतर किसे चाहिए ,
मेरे लिये तुम बेहतरीन हो

---

एक बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।

Hindi shayari

सच में खूबसूरत है वो इश्क़ ,
जो हमे आपसे हुआ है

---

काली जुल्फे, कटीले नजरें और ये रसीले होंठ,
बस कत्ल बाकी है... औज़ार तो सब पुरे हैं।

---

काश कोई दिन ऐसा भी जाए ,
जो पूरा दिन तेरी बाहों में बीत जाए

---

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.

---

इश्क़ वो भी करते है ,
जिनकी मुलकाते नहीं होती

Hindi shayari

उनके लबो का जाम जब से मिल गया है,
मेरे दिल का समा नशीले से नशीला हो गया है।

---

तुम्हें एहसास नहीं तुम क्या हो मेरे लिए,
पहले प्यार फिर आदत और अब ज़िंदगी

---

गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है

---

मेरा आज भी तुम ,मेरा आने वाला कल भी तुम ,
मेरे हर पल में सिर्फ़ तुम हो मेरी जान

---

ए सनम काश... मैं भी पानी का एक घूँट होता,
तेरे लबों से लगता तेरी रग-रग में समा जाता

---

जो लड़का मोहब्बत के साथ इज्जत भी करे ,
उस से अच्छा हमसफ़र कोई नहीं
Previous Post Next Post